New Business Ideas In Hindi – बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस

बेबी वॉकर टॉय New Business Ideas In Hindi
बेबी वॉकर टॉय New Business Ideas In Hindi

Table Of Contents

New Business Ideas In Hindi बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग

शुरू करें बेबी वॉकर बनाने का व्यवसाय – हमारी जीवन के सबसे हसीन दौर हमारा बचपन ही होता है। यह वो समय होता है जब बच्चों को की सबसे पसंदीदा चीज खिलौने होते है। बात सिर्फ बच्चों की ही नहीं होती लेकिन बच्चों को खिलौनों से खेलते देखकर माता पिता भी आनंदित हो जाते हैं।

कहा जाता हैं कि माता पिता अपने बच्चों की बचपन की शरारत में अपने बचपन को फिर जी लेते है। बच्चों का खिलौने से रिश्ता उनके इस दुनिया में आते ही शुरू हो जाता है। छोटे छोटे रेटल टोईज के बाद नंबर आता है बेबी वॉकर का।

बेबी वॉकर को पकड़कर धीरे धीरे चलते अपने बच्चों के छोटे-छोटे पैरों की आहट सुनना हर मां बाप के लिए सबसे यादगार और खुशी का पल होता है।

बच्चों को अपने खिलौने से दिल से लगाव होता हैं और अपने खिलौनों से वह घंटों तक खेलते रहते हैं। बच्चों के बेबी टॉयज, बेबी वॉकर और बेबी साइकल उनके बचपन की खट्टी मीठी पलों का बड़ा यादगार हिस्सा बन जाते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बेबी वॉकर मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस को शुरू करने की जानकारी देंगे। भारत में बच्चों के खिलौना का व्यवसाय का बहुत बड़ा स्कोप है और साथ ही इस व्यवसाय का भविष्य उज्जवल भी है।

अगर आप सोच रहे हैं की manufacturing business ideas under 1 crore कौन सा है, या फिर business ideas under 1 crore और या फिर आप business ideas under 30 lakhs in india तो फिर आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इस आर्टिकल मैं आप के इन्ही सब सवालो के जवाब मिलेंगे, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े

baby walker manufacturing new business ideas in hindi
baby walker manufacturing new business ideas in hindi

बेबी वॉकर बनाने के लिए जरूरी कच्चा माल

भिन्न भिन्न प्रकार के कच्चे माल से बच्चों के खिलौने बनते हैं। इसलिए इसमें इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी खिलौनों के प्रकार पर निर्भर करता है। बेबी वॉकर में मुख्य तौर पर जिस कच्चे माल की आवश्यकता होगी उसकी लिस्ट यहां इस प्रकार है।

  • स्टील पाइप (steel pipe)
  • फूड ग्रेड पीपी पेलेट्स (food grade pp pallets)
  • क्लॉथ फैब्रिक ( Fabric)
  • नट बोल्ट (screws and nuts)
  • रिवेट (Rivets)
  • कलरफुल स्टीकर (colorful stickers)
  • पैकेजिंग मैटेरियल (packaging materials)

बेबी वॉकर बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी एवं इक्विपमेंट

कच्चे माल का इस्तेमाल कर बेबी वॉकर बनाने के लिए हमें मशीन और टूल्स की भी आवश्यकता होगी जो कि निम्नलिखित हैं,

  • पाइप बेंडिंग मशीन (Pipe Bending Machine)
  • इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन (Injection Moulding Machine)
  • क्रेन ओवरहेड (Crane Overhead)
  • रिवेटिंग मशीन (Riveting Machine)
  • टॉर्क गन (Torque Gun)
  • होल प्रेस मशीन (Hole Press Machine)
  • कंप्रेसर (Compressor)
  • टेस्टिंग मशीन (Testing Machine)
  • मोल्ड एंड डाई (Moulds & Dyes)
  • इनके अलावा अन्य ऑफिस इक्विपमेंट और फर्नीचर

baby walker manufacturing machine price के लिए इस वेबसाइट से और अधिक जानकारी ले सकते हैं

https://dir.indiamart.com/

बेबी वॉकर कैसे बनाने की प्रोसेस

baby walker manufacturing process इस प्रकार से है

  • स्टील पाइप और प्लास्टिक के ढांचे को योग्य रूप मे असेंबल करके बेबी वॉकर को बनाया जाता है।
  • इस व्यवसाय के लिए जरूरी रो मटेरियल को ऑथराइज डिलर्स से खरीद ले।
  • बेबी वॉकर बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टिक पार्ट्स को  आवश्यक आकार के डाई को ऑथराइज डिलर्स से खरीदा जाता है।
  • उस बाद इस डाई को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की सहायता से प्रीसाइज लोकेशन पर माउंट किया जाता है।
  • आगे की प्रक्रिया में मशीन ऑपरेटर द्वारा पीपी ग्रेन्यूल्स को मशीन में भर लिया जाता है, जहां से यह बैरल में पिघलकर सेमीसॉलि़ड आकार में बनकर तैयार हो जाता है। इसे संपूर्ण तौर पर ठंडा करके मशीन से बाहर निकाल लिया जाता है।
  • अब इन सभी पार्ट्स की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उस बाद इस माॅल्ड से एक्सेस और रनर लाइंस को च्प्पू की सहायता से दूर किया जाता है।
  • आगे की प्रक्रिया में बेबी वॉकर के साथ जोड़े जाने वाले प्लास्टिक पार्ट्स जैसे कि डेकोरेटिव टॉयज वॉकर व्हील,  (इन सभी को वॉकर के साथ सहायक पार्ट्स के तौर पर उपयोग में लिया जाता है) आदि को स्क्रू और नट की सहायता से असेंबल किया जाता है।
  • अगली प्रक्रिया में स्टील पाइप को बेंडिंग मशीन की सहायता से निश्चित आकार में मोड़ दिया जाएगा।
  • उस बाद इस पाइप पर हॉल पंचिंग मशीन द्वारा इच्छित जगह पर छेद किया जाता है। उस बाद स्टील पाइप की पेंटिंग व पॉलिशिंग की जाती है।
  • आगे की प्रोसेस में इस पॉलिश्ड पाइप में मूवेबल पार्ट्स जैसे कि पहिये आदि को रिवेटिंग मशीन की मदद से जोड़ दिया जाता है।
  • अंत में स्टील पाइप और अन्य प्लास्टिक पार्ट्स को जोड़ने से सेमीफिनिश्ड प्रोडक्ट तैयार हो जाता है।
  • इसके बाद जरूरी मापदंडों के साथ इस प्रोडक्ट की दोबारा से गुणवत्ता की जांच की जाती है।
  • अब तैयार हो चुके फाइनल प्रोडक्ट को पैकेजिंग बॉक्स में पैक करके मार्केट में बिक्री के लिए भेज दिया जाता है।

प्रोडक्शन कैपेसिटी और जगह

अगर आप इस टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया इन हिंदी को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको  15000 से 20000 स्क्वेयर फीट जगह की आवश्यकता होगी।

इस में यदि हम जगह के मैनेजमेंट की बात करें तो प्रोडक्शन एरिया करीबन 8000 से 10000 स्क्वेयर फीट, कच्चा माल संग्रह करने के लिए 2500 से 3000 स्क्वेयर फीट, तैयार हो चुके बॅबी वोकर को स्टोर करने के लिए 2000 से 3000 स्क्वेयर फीट एरिया की जरूरत होगी, इसी में एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी शामिल है।

इस यूनिट से आप प्रतिदिन 800-1000 बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं।

आप इस न्यू बिजनेस आइडिया इन हिंदी को छोटे या मध्यम स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। इस यूनिट बनाने के लिए 3500 से 4000 स्क्वेयर फीट जगह की आवश्यकता होगी। इस युनिट में हम प्रतिदिन 170 से लेकर 200 वॉकर बना सकते हैं।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

कर्मचारी

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए करीब 40 से 45 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। जिसमें 10 से 15 स्किल्ड, 25 से 30 नाॅन स्किल्ड, सुपरवाइजर, एक से दो टेक्निशियन और अकाउंटेंट आदि भी शामिल है।

यहां एक बात नोट किजिए कि इस बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया इन हिंदी में कर्मचारी की जरूरत आपकी यूनिट की प्रोडक्शन कैपेसिटी पर निर्भर करती है।

इलेक्ट्रिसिटी

इस व्यवसाय के लिए 60 से 70 किलोवाट बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होगी। यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहें हैं तो इसमें आपको 30 से 35 किलोवाट बिजली की आवश्यकता होगी।

लागत (Investment)

New Business Idea for 2022 in Hind को बड़े स्केल पर प्रतिदिन 800 बेबी वॉकर उत्पादन कैपेसिटी के साथ शुरू करते हैं तो इसमें आपको  2 से 3 करोड रुपये का निवेश करना पडेगा। यदि आप बेबी वॉकर बनाने के व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू कर रहें हैं तो आपको  30 से 35 लाख रुपए की लागत लगानी होगी।

मुनाफा (Profit Margin)

इस New Business Idea for 2022 से आप 24 से 30% तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए

  • जीएसटी (GST)
  • उद्योग रजिस्ट्रेशन (UDYAM)
  • फैक्ट्री लाइसेंस (Factory License)
  • पोलूशन और कंट्रोल बोर्ड से एनओसी (NOC from Pollution Control Board)
  • बीआईएस (BIS)

इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। इस व्यवसाय के रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए आप अपने एरिया के अधिकारियों से संपर्क करें।

सब्सिडी और लोन (loan)

यदि आप इस बेबी वॉकर बनाने के बिजनेस को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करते हैं तो आपको लोन भी आसानी से और कम ब्याज दर पर मिल सकती है। इसके अलावा आप केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी और ग्रांट का लाभ भी उठा सकते हैं।

मार्केटिंग (Marketing)

किसी भी व्यवसाय की सफलता के लिए सबसे जरूरी है उसकी मार्केटिंग क्योंकि जितना आप अपने उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे, उतना ही अधिक आपके उत्पाद बिकेंगे। इस व्यवसाय की मार्केटिंग ऑनलाइन करने के साथ ही अपने राज्य के रिटेल सेलर्स का भी संपर्क बनाए और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी फ्रेंचाइजी खड़ी करें या फिर  रिटेल सेलर्स का नेटवर्क बढाए।

निष्कर्ष:

बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग New Business Ideas In Hindi, इस बिज़नेस में आप लगभग 24% से लेकर 30% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप ऐसे एक प्लांट की विजिट भी अवश्य करें, जिससे आपको इस बिजनेस की अच्छी तरह से पहचान हो पाएं।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment