कृषि में आधुनिकता की क्रांति से लगे तरक्की के पंख – जानें किराए पे कृषि यंत्र कैसे मिलेगें बिज़नेस आईडिया फॉर स्टार्ट उप

Business Success Stories FARMKART A business idea in hindi
Business Success Stories FARMKART, A business idea in Hindi (image credit Farmkart)

Table Of Contents

A Business Success Stories India in Hindi

बिज़नेस आईडिया फॉर स्टार्ट उप: आधुनिकता में कृषि को भी व्यापारिक तौर पे देखा जाता हैं। पुराने समय मे बड़े बड़े पैमाने पे खेती करने के बावजूद भी किसान कंगाल रह जाता था। लेकिन आधुनिकता ने कृषि में जैसे पंख लगा दिए हो।

आधुनिक युग मे खेती को व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जाता हैं और किसान खेती से ही मोटी कमाई कर रहे हैं।लेकिन उन्नत किसानी के लिए उन्नत और उच्च क्वालिटी कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। लेकिन उच्च क्वालिटी कृषि यंत्रों के दाम भी उच्च स्तर के होते हैं।

देश के औसतन किसान गरीब हैं तो जाहिर हैं कि अधिक्तर किसानों की पहुंच से ये उच्च क्वालिटी किसानी के यंत्र बाहर हो जाते हैं।जिसका नतीजा ये होता है कि फसल की पैदावार उम्मीद के पैमाने पर खरी नहीं उतर पाती।लेकिन किसानों को इस समस्या से उबारने के लिए अब किराए पर कृषि यंत्रों को देने की पहल किसानी से जुड़ी एक स्टार्ट-अप ने की है.

Business Success Stories FARMKART Modi Louds
[PM Modi Lauds Farmkart Business Success Stories In 70th Edition Of Mann Ki Baat] (image credit Farmkart)

यह business idea in hindi साबित हुआ मदगार

FARMKART [an online business idea in hindi] नाम के इस स्टार्ट-अप ने किसानों को किराए के कृषि यंत्र देने की सुविधा शुरू की है, जिसे अच्छा प्रतिउत्तर मिल रहा है।

website: https://farmkart.com/

जहां रेंट पे मिले कृषि यंत्र

FARMKART ने rent4farm नाम से एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा FARMKART किसानों को उच्च क्वालिटी कृषि यंत्र उपलब्ध कराएगी। सस्ते दाम में उच्च क्वालिटी मशीनरी और इक्विपमेंट्स मुहैय्या कराएगी। FARMKART an online business idea in hindi ने इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर बड़वानी से की गई है. इसके पहले चरण में 100 प्रमाणित उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के साथ साझेदारी की है और इन्हें किराये पर देना शुरू कर दिया है।

Business Success Stories FARMKART Tractor
Business Success Stories FARMKART Tractor 4 Rent (image credit Farmkart)
Business Success Stories FARMKART सीड ड्रिल
Business Success Stories FARMKART सीड ड्रिल 4 Rent (image credit Farmkart)

किसानों के लिए मददगार Farmkart

फार्मकार्ट के संस्थापक और CEO अतुल पाटीदार बताते हैं कि rent4farm की शुरुआत इस साल जून महीने में की गई।शुरू करते ही इसे भरपूर प्रतिसाद मिला।लिहाजा इसके सर्विस में बढ़ोतरी करने का प्लान तैयार किया गया और इसके जरिए अब 10 हजार किसानों तक पहुंचने की उम्मीद की जताई जा रही है।
20 हजार किसानों का टार्गेट हैं।

Atul Patidar [Founder & CEO] बताते हैं कि मौजूदा समय में FARMKART के साथ 1 लाख किसान जुड़े हुए हैं। rent4farm के जरिए साल 2021 के खत्म होते 20 हजार किसानों को जोड़ने का टार्गेट तय किया गया है।

फिलहाल rent4farm की सेवा मध्यप्रदेश के तकरीबन 3500 गांवों में दी जा रही है।मध्य प्रदेश के बड़वानी में ही कंपनी का हेडक्वार्टर है।और स्ट्रैटजी टीम कैनेडा के टोरोंटे से काम करती है।

किसानों की आय हुई दुगनी

अतुल पाटीदार की इस पहल से किसानों को रेंट मात्र से किसानी उपकरण प्राप्त हो सकेंगे।जिससे किसान अपनी खेती को बड़े पैमाने पे उन्नत किस्म के यंत्रों के प्रयोग से कृषि को सफल बनाएंगे और मोटी कमाई भी करेगें।
किसानों को इससे बहुत सहायता मिलेगीं जिससे वे आर्थिक तौर पे मजबूत बनेंगे

Farmkart Team

Business Success Stories FARMKART Team
Business Success Stories FARMKART Team (image credit farmkart.com)

Conclusion OF फार्मकार्ट Business Success Stories

फार्मकार्ट जैसी कंपनी के द्वारा किराए पे दिये जाने वाले यंत्रों की मदद से किसानों की न सिर्फ आय बढ़ी बल्कि उनकी मेहनत में भी कमी आई साथ ही लंबे समय मे होने वाले कार्य कृषि यंत्रों की मदद से कम समय मे पूर्ण हुए जिससे समय की भी बचत हुई।किसानों को तकनीकी यंत्रों द्वारा खेती में मदद मिली जिससे आय बढ़ी और मेहनत कम हुई एवं समय की भी बचत हुई।

सफलता की और कहानियों को पढ़े

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment