Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग का फ्यूचर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग का फ्यूचर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग का फ्यूचर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Table Of Contents

Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग

क्रिकेट पूरे विश्व मे और खास तौर से भारत मे सबसे पॉपुलर खेल है जिस खेल में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों में से एक है ग्लव्स जिसे बैट्समैन और विकेट कीपर जरूर पहनते है।

इसको पहनने का मुख्य कारण है विकेट कीपर के लिये बॉल पे और बैट्समैन के लिये बैट पे अच्छी ग्रिप होना | कीपर के लिये तेजी से आती हुई बॉल को अच्छे से पकड़ने में ग्लव्स से से सहायता मिलती है तो उधर बैट्समैन को बल्ले पे अच्छी पकड़ के लिये ग्लव्स की जरूरत होती है और दोनों ही जगह सेफ्टी के लिहाज से भी ग्लव्स बहुत जरूरी है।

क्रिकेट बहुत पॉपुलर है पूरे देश के गली मोहल्लों में खेला जाता है इसी लिये मार्केट में ग्लव्स की बहुत डिमांड रहती है इसी लिये हम आपके लिये अपने बिजनेस आइडियाज में से आपके लिये लाये हैं ग्लव्स का बिजनेस जिसे एवरेज पैसे लगा कर आसानी से सुरु किया जा सकता है और मोटी कमाई की जा सकती है।

तो आइये जानते हैं ग्लव्स का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें आपको सबसे पहले इसके लिये रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी

कच्चा माल / Raw Material

  • PU leather (पीयू लैदर)
  • U-Form (यू-फॉर्म)
  • Plastic thumbs (प्लास्टिक अंगूठा)
  • Straps (स्ट्रैप्स)
  • Air mesh fabric (एयर मैश फैब्रिक)
  • Nylon synthetic fabric (नायलॉन सिंथेटिक फाइबर)
  • Cotton fiber for filling (कॉटन फाइबर अंदर भरने के लिए)
  • Wrist Bands (कलाई के बैंड्स)
  • PVC Coated Fabric (पी वी सी कोटेड फैब्रिक)

मशीन & EQUIPMENT

इस व्यवसाय Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग में सिलाई मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।

लैदर सिलाई मशीन की कीमत की जानकारी के लिए इस वेबसाइट से आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.indiamart.com/

मेकिंग प्रोसेस

  • सबसे पहले रॉ मैटेरियल को खरीदा जाता है फिर Fabric की कटिंग ग्लव्स के आकार में करके सिलाई की जाती है।
  • उसके बाद प्लास्टिक थम्स को को इस Fabric में सेट किया जाता है
  • Cotton fibre की फिलिंग की जाती है
  • ग्लव्स बन के तैयार हो जाता है।

आवश्यक जगह, कर्मचारी

इस Business Ideas In Hindi क्रिकेट ग्लव्स मैन्युफैक्चरिंग को सुरु करने के लिये आपको 1000 से 1200  sq. फिट एरिया की जरूरत होगी।

इस व्यवसाय में 7 से 9 लोगों की जरूरत होगी क्योकि इस व्यवसाय में मैन्युअल प्रॉसेस ज्यादा है और इस मे सेमी ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल होता है इसके लिये आपको बिजली कनेक्शन भी लेना होगा जो 4 किलोवाट तक का होना चाहिए।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

इन्वेस्टमेंट और इनकम

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिये आपको 5-6 लाख की आवश्यकता होगी और इस व्यवसाय से आप महीने में 60 से 80 हजार प्रति महीने तक कमा सकते हैं।

जरुरी लाइसेंस

इस व्यवसाय को सुरु करने के लिये आपको

  1. GST
  2. UDYAM
  3. FACTORY LICENSE

की भी आवश्यकता पड़ेगी

सरकारी सहायता

इस व्यवसाय के लिये आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार से चलाई जा रही सब्सिडी और अनुदान सहायता योजना का भी लाभ ले सकते हैं

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment