103 डिग्री बुखार में दी UPSC परीक्षा, ऐसा था IAS अफसर सौम्या शर्मा का सफर 

Table Of Contents

सौम्या शर्मा IAS: A motivational story in Hindi for student

somya sharma ias motivational story in hindi for student
Somya Sharma IAS motivational story in Hindi for student

काफी संघर्षों के बाद हासिल किया ये मुकाम

LLB की पढ़ाई के दौरान सौम्या शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया था।अभी अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थीं और उन्होंने कड़ी मेहनत कर इसे पहले प्रयास में हासिल किया। काफी संघर्षों के बाद हासिल किया ये मुकाम

somya sharma ias A motivational story in hindi for student
somya sharma ias A motivational story in hindi for student

आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि सिर्फ 16 साल की उम्र में अपनी सुनने की शक्ति खोने वाली सौम्या शर्मा ने हिम्मत बिल्कुल नहीं हारी और देश की सर्वोच्च सेवा में जाने का फैसला किया। यहां तक की परीक्षा के दौरान भी वह बीमार रहीं और 103 डिग्री बुखार में UPSC का मेन्स एग्जाम दिया। उनकी कहानी जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे।

ऐसा रहा शुरुआती संघर्ष

सौम्या शर्मा मूल रूपतः दिल्ली की रहने वाली हैं। 16 साल की उम्र में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी को हिला कर रख दिया।

सौम्या की सुनने की शक्ति अचानक से चली गई। माता पिता डॉक्टर होने और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सुनने के लिए हियरिंग एड का सहारा लेना पड़ा।

उन्हें इस सदमे से उबरने में थोड़ा समय लगा लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सपने से पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा।उन्होंने ठान लिया था कि वह सिविल सेवा में जाएगी और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थीं।

नेशनल लॉ कॉलेज Delhi से की ग्रेजुएशन

सौम्या शर्मा ने नेशनल लॉ कॉलेज से LLB की डिग्री हासिल की है।इसी दौरान उन्होंने UPSC के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करके तैयारी करने का निर्णय कर लिया।उन्होंने अपने पहले प्रयास में प्री एग्जाम पास कर लिया और मेंस की तैयारी करने लगीं।

हालांकि UPSC मेंस एग्जाम वाले दिन भी उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और 103 डिग्री बुखार में उन्होंने पेपर दिया। सौम्या के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और उन्होंने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला।

सौम्या ने अदम्य साहस दिखाते हुए पहले ही प्रयास में बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस तरह साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया AIR -9वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया है। This is the best motivational story in Hindi for student who wants to become IAS.

Somya Sharma IAS का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू आप यहाँ देख सकते हैं।

Follow Somya Sharma IAS on Instagram

अन्य कैंडिडेट्स Students को सौम्या की सलाह

सौम्या शर्मा का मानना है कि UPSC की तैयारी करने से पहले आप उसके लिए एक ब्लूप्रिंट बना लें। उसके अनुसार ही आप अपनी रणनीति को आगे बढ़ाएं। सौम्या कहती हैं कि लिमिटेड सोच के साथ आप धीरे-धीरे UPSC के सिलेबस को कवर करें।

यहां जल्दबाजी दिखाने में कोई फायदा नहीं होता। पढ़ाई के साथ ही छोटे-छोटे नोट्स बना लें और Answer राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें। सिलेबस कंप्लीट होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें और मॉक टेस्ट पेपर देकर अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं।

उनके मुताबिक यहां आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें तो आप जरूर सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े – 12th में फेल होने के डर की वजह से स्कूल ने एडमिट कार्ड ही नहीं दिया था

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment