Business Ideas Hindi जिसने कमाई में 90 वर्षों का रिकॉर्ड तोडा | फ्यूचर बिजनेस

Future Business Ideas Hindi Jeera Cookies
Future Business Ideas Hindi Jeera Cookies

Table Of Contents

Business Ideas Hindi एक ऐसा बिजनेस जिसने कमाई में तोड़ दिया 90 साल का रिकॉर्ड,आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई

कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान एक ऐसा बिजनेस रहा जिसने कमाई में 90 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।अगर आप भी कारोबार जगत में हाथ आजमाना चाहते हैं तो इस business में उतर सकते हैं।

दरसल हम बात कर रहें हैं बिस्किट इंडस्ट्री की – cookies manufacturing business, जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहती हैं। कोरोनाकाल में लॉक डाउन के दौरान जब धंधे मंदी के दौर से गुजरने लगे उस समय Parle-G बिस्किट की इतनी बिक्री हुई कि पिछले 82 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया। ऐसे में बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने की लगाना बेहतर विकल्प हो सकता हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मदद कर रही हैं। सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपकी आसानी से लाभ मिल जाएगा।

इस तरह के बिस्किट,ब्रेड,चिप्स,केक बनाने के लिए manufacturing unit शुरू करने के लिए जगह,low capacity machinery औऱ row material में निवेश करना होगा।
इस धंधे की डिमांड इतनी हैं कि जब लॉक डाउन लगा तो लोगों ने घर रहते हुए बिस्किट की बिक्री इतनी बढ़ा दी कि पिछले 90 वर्षों में इतनी बम्पर सेल नहीं हुई जो लॉक डाउन के दौरान हुई।

बिस्किट, ब्रेड, चिप्स, केक की बम्पर सेल को देखते हुए बेकरी उद्योग में उछाल आ गया औऱ अधिकांश लोग इसमें निवेश करने लगें, क्यों की उनको यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस लगाने लगा है।

मुद्रा योजना के तहत Business शुरू करने के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा। कुल ख़र्च का 80% तक फंड की मदद सरकार से मिल जाएगीं। इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की हैं।

इस प्रोजेक्ट से 60-80 हजार प्रति माह आसानी से कमाई कर सकते हैं।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

Future Business Ideas Hindi
Future Business Ideas Hindi

बिस्किट प्लांट का खर्च

प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च 5.36 लाख टोटल लगेंगे। इसके लिए आपके पास अगर 1 लाख रुपये हैं तो बाकी की रकम मुद्रा योजना के तहत सरकार द्वारा मदद मिल जाएगीं। मुंद्रा योजना के तहत चयन होने पे बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपये औऱ वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा।

प्रोजेक्ट के तहत 500 वर्ग फुट खुद की जगह होना जरुरी हैं।अगर नहीं हैं तो इसे रेंट पे लेकर प्रोजेक्ट फ़ाइल के साथ दिखाना जरूरी हैं।
5.36 लाख रुपये में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह लगाया गया हैं।

प्रोडक्शन लागत जानकारी

प्रोडक्शन कॉस्ट: 14.26 लाख रुपये

1.टर्न ओवर-20.38 लाख रुपये

2.ग्रॉस प्रॉफिट-6.12 लाख रुपये

3.लोन का ब्याज-50हजार रुपये

4.इनकम टैक्स-13 से 15 हजार रुपये

5.अन्य खर्च-70-75 हजार रुपये

6.नेट प्रॉफिट-4.60हजार रुपये

7.मासिक कमाई-35-40हजार रुपये

मुद्रा योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन

धंधा खोलने के लिए फंड जुटाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल्स देनी होगी, नाम,पता, business address, education, मौजूदा इनकम औऱ कितना लोन चाहिए।

इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस अथवा गारंटी फीस भी नहीं देनी होती हैं, लोन का अमाउंट 5 वर्ष में लौटा सकते हैं।

मुद्रा लोन योजना के बारे और जानकारी यहाँ से पढ़ें

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

बिस्किट का कारोबार एक ऐसा धंधा है जो हर घर की जरूरत से जुड़ा हुआ हैं। हमेशा धंधा लगाते समय ये ध्यान जरूर रखें कि आप जो बना रहे हैं वो पब्लिक डिमांड से जुड़ा हुआ होना चाहिए तो आपके प्रोडक्ट्स की डिमांड कभी खत्म नहीं होगा।

ये Business Idea भविष्य के बिजनेस हैं, जो सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं, जो 12 महीने चलता रहता हैं।

इसे गांव से शहर तक में आसानी से चलाया जा सकता हैं, और इसे सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस माना जाता हैं।

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

गांव से शहर तक सभी इलाकों में सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस कोई है तो वो बिस्किट, ब्रेड, चिप्स, केक का ही है|

2022 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए

पूरे भारत में सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस बेकरी प्रोडक्ट्स, बिस्किट, ब्रेड, चिप्स, केक है | इस बिज़नेस को आप 50000 हजार से 100000 की लागत से शुरू कर सकते हैं, बाकी फंड लगभग 80% सरकार मदद कर रही है, आप मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं|

10000 में कौन सा बिजनेस करें

आप 100000 की लागत से बेकरी प्रोडक्ट्स, बिस्किट, ब्रेड, चिप्स, केक बिजनेस शुरू कर सकते हैं | आप मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस में लागत का लगभग 80% सरकार मदद कर रही है

होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

बेकरी प्रोडक्ट्स, बिस्किट, ब्रेड, चिप्स, केक मैन्युफैक्चरिंग नमकीन मैन्युफैक्चरिंग किताबों की दुकान कपड़ो की दुकान मोबाइल की दुकान मिठाई की दुकान हेयर कटिंग या ब्यूटी पार्लर ऑनलाइन बिज़नेस लैपटॉप और मोबाइल से ब्लॉग सोलर बिज़नेस लाइट की दुकान किराना की दुकान फिटनेस जिम

यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

आर्गेनिक खेती जैविक खेती, जैसे दाल, चावल, आटा सहजन की खेती मछली पालन तुलसी की खेती stevia शुगर फ्री की खेती अश्वगंधा की खेती ब्लॉगिंग

यह भी पढ़े – कृषि में आधुनिकता की क्रांति से लगे तरक्की के पंख

ये भी पढ़ें:

Salman Khan Net Worth Income

Mr. Ratan Tata Net Worth Income

Mr. Gautam Adani Net Worth Income

Virat Kohli Net Worth Income

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment