IAS Success Story: पापा का सपना पूरा करने के लिए 31 लाख नौकरी छोड़ बने IAS

Inspiring Success Story Hindi: Kunwar Sachin Singh IAS

kunwar sachin singh IAS success story hindi
kunwar sachin singh IAS success story hindi

Table Of Contents

Motivational IAS Success Story Hindi

यू तो जमाने में प्रतिभा की कमी नहीं हैं लेकिन जौनपुर उत्तर प्रदेश के एक गाँव के रहने वाले कुवंर सचिन सिंह की success story ऐसी हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए 31लाख पैकेज की जॉब छोड़कर UPSC की तैयारी की औऱ दूसरी बार में हीं 7वीं रेंक लाकर पिता के सपने को पूरा किया।

कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट से 31 लाख की प्राइवेट नौकरी

Kuwanr Sachin Singh शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत प्रतिभाशाली थें वे 12वीं के बाद IIT में चयनित हुए औऱ कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया।जिसके साथ ही उनका कैम्पस सलेक्शन हुआ।उनकी नॉकरी बंगलुरू के Goldman Sachs Company में 31लाख के सालाना पैकेज पे लगी।

 पिता के देश सेवा के सपने को पूरा करने के लिए छोड़ दी नौकरी

लेकिन इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद भी उनके पिता कहीं न कहीं खुश नहीं थे क्योकि उनके पिता संजय सिंह नहीं चाहते थें कि उनका बेटा प्राइवेट जॉब करें, वे चाहते थे कि वे प्रशाशनिक नौकरी कर देश की सेवा करें। जिसके चलते सचिन ने अपनी नोकरी छोड़ने का फैसला लिया और दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी करने लगे।

जब उन्होंने पहली बार UPSC IAS परीक्षा दी तो वे सफल न हो सकें लेकिन उन्होंने उस असफलता को अपनी प्रतिभा के आगे टिकने न दिया और दूसरी बार में ही UPSC  – 7वीं रेंक लाकर IAS बने।

kunwar sachin singh IAS topper success story hindi
kunwar sachin singh IAS topper success story hindi

सचिन के अनुसार उन्हें सिविल सर्विसेज की कोई जानकारी नहीं थीं लेकिन उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ये सब किया और दिनरात कड़ी मेहनत कर IAS बने और पिता के सपने को पूरा किया।

SUCCESS STORY: मुकाम तक पहुंचने के लिए 5 साल बिना पैसे के काम किया

Follow Kuwar Sachin Singh IAS on Facebook

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

3 thoughts on “IAS Success Story: पापा का सपना पूरा करने के लिए 31 लाख नौकरी छोड़ बने IAS”

Leave a Comment