12th में फेल होने के डर की वजह से स्कूल ने एडमिट कार्ड ही नहीं दिया था

Motivational Success Story: Dr Nitin Shakya IAS

Dr Nitin Shakya IAS success story in Hindi
Dr Nitin Shakya IAS success story in Hindi

Table Of Contents

IAS Success Story 

नितिन शाक्य एक ऐसा नाम जिसकी कोई परिकल्पना भी नहीं कर सकता था कि स्कूल में कमजोर छात्रों में गिना जाने वाला ये नाम एक दिन IAS बनेगा और अपनी success story खुद लिखेगा।

स्कूल ने कहा था तुम तो फेल हो जाओगे

कभी स्कूल प्रशासन ने कहा था कि तुम फेल हो जाओगे, 12th की परीक्षा में स्कूल नितिन को प्रवेश पत्र भी देना नहीं चाहता था क्योंकि स्कूल को लगता था कि ये बच्चा 12वी में फेल होगा और उससे स्कूल का नाम खराब होगा।

लेकिन नितिन की मां ने बड़ी कोशिशों एवं स्कूल में निवेदन कर उन्हें प्रवेश पत्र दिलवाया, जिसके बाद नितिन ने कड़ी मेहनत की औऱ बोर्ड परीक्षा में न सिर्फ अच्छे नम्बर हासिल किये बल्कि कई विषयों में टॉप भी किया।

12वीं में मेहनत से बदली तकदीर

इस बार मेहनत से प्राप्त रिजल्ट द्वारा उनका कॉन्फिडेंस इतना बढ़ चुका था कि उन्हें लगने लगा था कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा PMT दी और अच्छी रेंक हाशिल की।
इसके बाद उन्हें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल गया और MBBS की डिग्री हासिल की उसके बाद एनेस्थीसिया में MS भी किया।
Nitin Shakya IAS success story in hindi
Nitin Shakya IAS success story in Hindi

परोपकारी सोच से बने IAS

डॉक्टर बनने के बाद नितिन अपनी परोपकारी सोच के कारण गरीबी इलाको में बच्चों के मुफ्त इलाज करने जाया करते थे। जहां उन्हें लगा कि बच्चों को इलाज के साथ अन्य विकास की भी जरूरत हैं जिसके लिए उन्होंने UPSC परीक्षा देकर IAS बनने की ठानीऔर तैयारी चालू कर दी |

3 बार UPSC के एग्जाम में असफल हुए

पहले ही प्रयास में प्रीलिन्स एवं मेंस परीक्षा पास की लेकिन फाइनल में 10 नम्बर से पीछे रह गए, जिसके चलते उनका सेलेक्शन न हो सका। इसके बाद दूसरे प्रयास में नितिन मेंस परीक्षा पास न कर सकेंऔर तीसरे प्रयास में वे प्रीलिन्स भी पास न कर सकें।
लगातार तीन बार असफलता के कारण शाख्य हार मान चुके थे, इसके बाद उनके परिवार एवं मित्रों ने उनका साहस बढ़ाया औऱ एक प्रयास औऱ करने को प्रेरित किया, इस बार उन्होंने कड़ी मेहनत की और 2018 में IAS बन गए।
Inspiring success story in Hindi Nitin Shakya IAS
Inspiring success story in Hindi Dr Nitin Shakya IAS
नितिन शाक्य फिलहाल दिल्ली में SDM के पद पे तैनात हैं और लगातार अपने कार्यो को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
समाज के लिए कुछ अच्छा करने की सोच उन्हें IAS तक ले आई और नितिन शाक्य इसी सोच के साथ समाज मे एक बेहतर विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं और अपने इन्ही कार्यो की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।

Visit Dr Nitin Shakya IAS website to follow him

Dr Nitin Shakya IAS
Dr Nitin Shakya IAS currently posted in Delhi – image credit Twitter

यह भी पढ़े

Follow Dr Nitin Shakya  IAS on instagram

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

1 thought on “12th में फेल होने के डर की वजह से स्कूल ने एडमिट कार्ड ही नहीं दिया था”

Leave a Comment