सेकंड डिवीजन लाने वाले जुनैद अहमद कैसे बने IAS अफसर?

Table Of Contents

Junaid Ahmad IAS: Short Motivational Story in Hindi

short motivational story in hindi
Junaid Ahmad IAS – A short motivational story in Hindi (image credit Drishti)

जानें  सफलता का राज

अगर आपके अंदर सिविल सेवा में जाने का जज्बा है,तो आप शून्य से शुरू करके भी UPSC परीक्षा पास कर सकते हैं। जुनैद की कहानी ऐसी ही है जो आज सबके लिए प्रेरणा बन चुकी है.

आमतौर पर लोगों का मानना है कि जो लोग पढ़ाई में बचपन से होशियार होते हैं, केवल वही लोग सिविल सेवा में जाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।हर साल विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड के लोग कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत यहां सफलता प्राप्त करते हैं।

आज आपको IAS अफसर जुनैद अहमद की कहानी बताएंगे। जुनैद को UPSC में करीब 7 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता।

शुरुआत से एवरेज स्टूडेंट रहे जुनैद

जुनैद अहमद मूलरूप से उ.प्र. के बिजनौर जिला के कस्बे के रहने वाले हैं।उनकी प्रारंभिक पढ़ाई भी यहीं हुई और वे हमेशा एक एवरेज स्टूडेंट रहे।कुछ समय उन्होंने AMU अलीगढ़ में भी पढ़ाई की और उसके बाद ग्रेजुएशन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से की।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रेजुएशन तक जुनैद के कभी 60% से ज्यादा अंक नहीं आए।हालाकि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने IAS बनने की ठानी और कड़ी मेहनत के दम पे यह सपना सच करके दिखाया।

असफलताओं से किया डटकर किया मुकाबला

जुनैद ने जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की शुरुआती तीन प्रयास में जुनैद को असफलता मिली लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे, चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली लेकिन उनकी रैंक 352 रही।

इस रैंक के से उन्हें आईएएस सेवा नहीं मिली आखिरकार को उन्होंने एक और प्रयास करने की ठानी और पांचवे प्रयास मे all India rank 3 हासिल कर ली। लगभग 7 वर्षों के लंबे सफर के बाद उन्होंने अपना सपना साकार करके साबित कर दिया कि मेहनत के दम पे कुछ भी हाशिल किया जा सकता हैं।

Junaid Ahmad IAS का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू

Junaid Ahmad IAS की अन्य लोगों को सलाह

जुनैद के अनुसार प्रारम्भ में आपको हर दिन करीब 10 से 12 घण्टे तक पढ़ाई करने की जरूरत होती है।जब आपके बेसिक क्लियर हो जाएं तो हर दिन सिर्फ 5 से 6 घंटे पढ़ाई करके आप UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

वे कहते हैं कि तैयारी के दौरान internet का प्रयोग भी कर सकते हैं। जुनैद के मुताबिक नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहें और स्वमं को सकारात्मक रूप में रखकर निरंतर तैयारी करते रहेंगे तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

Follow Junaid Ahmad IAS on Instagram

IAS Success Story: पापा का सपना पूरा करने के लिए 31 लाख नौकरी छोड़ बने IAS

पढ़े  for more short motivational story in Hindi

अगर इस कहानी में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे|

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment