Social Media से दूरी बनाकर इंटरनेट से की पढ़ाई और बन गए IAS

IAS Success Story In Hindi: Ashish Kumar UPSC Rank – 53

Social media FB, Twitter, YoutTube, Instagram से दूरी बनाकर आशीष कुमार ने की UPSC की तैयारी, जाने कैसे मिलीं सफलता

Ashish Kumar IAS IAS Success Story In Hindi
Ashish Kumar IAS Success Story In Hindi

Table Of Contents

IAS Topper आशीष कुमार की सफलता की कहानी

UPSC की तैयारी के दौरान कुछ लोग स्मार्ट स्टडी करने की सलाह देते हैं।वहीं कुछ लोगो का मानना हैं कि किताबों के जरिये ही यह सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।

हालांकि इन दोनों का संतुलन बनाकर आप तैयारी करेगें तो आपको जल्दी सफलता मिल सकती हैं।आज आपको UPSC परीक्षा पास कर IAS अफसर बनने वाले आशीष कुमार की कहानी बताएंगे।

आशीष ने दूसरे ही प्रयास में सफलता प्राप्त की।आइये उनकी रणनीति के बारे में जानते हैं कि किस प्रकार उन्होंने मेहनत की औऱ IAS अफसर बन अपना सपना साकार किया।

Social media को लेकर क्या हैं राय

Social media और internet को लेकर आशीष की राय अन्य candidates की अपेक्षा कुछ अलग हैं।

उनका मानना हैं कि आप तैयारी के लिए internet का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको सोशल मीडिया से आपको पूरी तरह दूरी बनानी होगी।उनका मानना हैं कि social media की वजह से कई बार आप अपनी तैयारी से भटक सकतें हैं।

जो आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा। social media मनोरंजन का एक ऐसा साधन हैं जहां समय कितना बिगड़ जाता हैं कोई समझ नहीं सकता हैं। इसलिए social media से उचित दूरी बनाकर ही आप अपने लक्ष्य योय फोकस कर सकते हैं।

आशीष के मुताबिक सीमित किताबों के साथ आपको UPSC में आगे बढ़ना चाहिए।

कितने घण्टे की पढ़ाई दिला सकती हैं सफलता

UPSC की तैयारी करने वाले अधिकरतर candidates का सवाल होता हैं कि कितने घण्टे पढ़ाई करके आप UPSC की परीक्षा पास कर सकते हैं।

इसपर आशीष कुमार का कहना हैं कि अगर आप पूरी ईमानदारी और फोकस से प्रतिदिन 7 से 8 घण्टे की पढ़ाई आपको सफलता दिला सकती हैं। हालांकि आप अगर और अधिक पढ़ना चाहते हैं तो आप पढ़ सकते हैं।

अन्य लोगों को आशीष की सलाह

आशीष कुमार का मानना है कि आप UPSC की तैयारी में सही दिशा में कड़ी मेहनत करें औऱ अपनी गलतियों से सीख लेने की कोशिश करें।उनके मुताबिक यहाँ छोटी छोटी गल्तियों की वजह से आप असफल हो सकते हैं। इसलिए सावधानी के साथ आप अपनी तैयारी का analysis करें और लगातार बेहतर करने की कोशिश करते रहें।

आशीष कुमार इंटरव्यू

आशीष कुमार IAS को Twitter पे Follow करें

IAS Success Story in Hindi: पापा का सपना पूरा करने के लिए 31 लाख नौकरी छोड़ बने IAS

अगर इस कहानी में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे|

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment