मोटिवेशनल स्टोरी आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा: गांव गांव जाकर धड़ाधड़ फैसले सुना रहा ये गरीबों का मसीहा

best ias motivational story in hindi
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा: Best IAS Motivational Story In Hindi

Table Of Contents

Best IAS Motivational Story In Hindi : लाखों रुपये की नौकरी छोड़ कर IAS बने प्रेम प्रकाश मीणा

IAS अफसर प्रेम प्रकाश मीणा इन दिनों चंदौली Chandauli (Banaras) में बतौर SDM जॉइंट मजिस्ट्रेट पे तैनात हैं।और अपने अभियान न्याय आपके द्वार की मुहिम चला रहे हैं इस मुहिम के तहत वे खुद मौके पे जाकर संपत्ति विवाद,भूमि अतिक्रमण समेत अनेक समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

वे इससे पहले हाथरस औऱ बस्ती में भी इसी पद पे रह चुके हैं और अपने इस अभियान से हजारों लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं। फरियादियों से इस तरह मिलते हैं जैसे उनके घर के सदस्य हो।

ट्रांसफर होने पे रोने लगते हैं लोग, जॉइनिंग वाली जगह पर होता हैं भव्य स्वागत। जहां भी रहते हैं निडर और निष्पक्ष न्याय करते हैं। उन्हें कुछ लोग गरीबों का मसीहा भी कहा जाता हैं।

Best IAS Motivational Story In Hindi
Best IAS Motivational Story In Hindi

उत्तर प्रदेश के एक IAS अफसर की पहल आजकल बहुत चर्चा में हैं। IAS अफसर प्रेम प्रकाश मीणा आजकल चंदौली में बतौर SDM जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पे तैनात हैं।और न्याय आपके द्वारा अभियान द्वारा स्वमं मौके पे जाते हैं और सम्पत्ति विवाद,भूमि अतिक्रमण समेत अनेक समस्याओं का समाधान कर रहें हैं।

जिसके चलते लोगों का भरोसा उनपे इतना बढ़ता जा रहा हैं कि उनके कार्यालय के आगे रोजाना सैकड़ों फरियादियों की लाइन लगती हैं। वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे लोग अपने समस्याओं का समाधान कुछ चंद दिनों में पा रहे है।

IAS प्रेम प्रकाश मीणा Best IAS Motivational Story In Hindi

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले IAS प्रेम प्रकाश मीणा जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं उन्होंने IIT मुंबई से M-Tech की पढ़ाई की हैं। उन्होंने लगभग एक दशक तक 16 देशों में अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस कम्पनियों में भी जॉब किया हैं। 2015 में वे भारत लौटे औऱ UPSC की तैयारी शुरू की।

प्रेम प्रकाश ने पहले ही प्रयास में UPSC में सफलता प्राप्त की और 900 रैंक हाशिल की। जिसमें उन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर की जॉब मिलीं। लेकिन उसके साथ ही उन्होंने दूसरा प्रयास किया जिसमें उन्हें आल इंडिया रैंक 102 हाशिल की।

उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया। उन्होंने बस्ती तहसील में एक प्रोबेशनर के तौर पे अपनी ट्रैनिंग पूरी की। इसके बाद उनकी तैनाती हाथरस में SDM जॉइंट मजिस्ट्रेट पे हुई।

न्याय आपके द्वारा पहल की शुरुआत

इन दिनों IAS अफसर प्रेम प्रकाश मीना बतौर SDM जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पे चंदौली में तैनात हैं। और विवाद निपटाने के लिए न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत मौके पे जाते हैं और स्थलीय निरीक्षण कर मामले को निस्तारित करते हैं।

सोशल मीडिया पे उन्होंने ऐसे कई वाक्ये शेयर किए हैं जो दशकों से लटके पड़े थे उन्हें प्रेम प्रकाश ने कुछ चंद दिनों में निस्तारित कर जनता को न्याय दिलाया हैं।

यूट्यूब चैनल,सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कर रहें जागरूक

न्याय आपके द्वारा अभियान से प्रेम प्रकाश मीणा अबतक 8हजार विवादों को निपटारा कर चुके हैं। यूट्यूब के जरिये भी उन्होंने 2020 में ग्राम पंचायतों,अतिक्रमण वाली जगहों के निरीक्षण और संपत्ति विवाद के निपटारे से जुड़े वीडीओ बनाने शुरू किए।

उनके 29 हजार के करीब सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इसपे लगभग 160 वीडीओ हैं। प्रेम प्रकाश मीणा जी अपने यूट्यूब चैनल के जरिये विवादों के निपटारे के टिप्स के साथ साथ UPSC के टिप्स भी देते हैं।

उनका कहना हैं कि मैंने बिना किसी कोचिंग के UPSC क्रेक किया हैं। दूसरे भी कर सकते हैं। उन तक पहुँचने के लिए ही मैंने वीडीओ बनानां शुरू किया हैं।

IAS Prem Prakash Meena Youtube Channel

IAS Prem Prakash Meena Twitter

IAS Prem Prakash Meena Facebook

यह भी पढ़े

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे
लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment