छोटा बिजनेस आइडिया: सिर्फ 5 हजार की लागत से 30 हजार महीने की इनकम – गांव में पैसे कमाने के तरीके

Small Business Idea Hindi- सिर्फ 5 हजार की लागत से घर से इस काम की शुरुआत कर सकते हैं, करीब 30 हजार महीने की होगी इनकम

Small Business Idea Hindi Gift Basket
Small Business Idea Hindi Gift Basket

अगर आप किसी ऐसे छोटा बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं जहां आप मामूली सी लागत लगाकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकें। आज हम आप आपको एक ऐसे धंधे के बारे में बता रहें हैं, घर की महिलाएं भी इस धंधे को चला सकती हैं। क्या आप गांव में पैसे कमाने के तरीके जानते हैं, यह छोटा बिज़नेस आईडिया आप के सवाल का उत्तर है|

उनके पास अगर खाली समय हैं तो उसका सद्पयोग भी हो जाएगा और अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगीं। ये धंधा हैं गिफ्ट बास्केट (gift basket) बनाने का।

बता दें आज के समय में लोग ज्यादा स्पेशल प्रोग्राम पे गिफ्ट बास्केट को खरीदना पसन्द करते हैं।इसमें ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं।तो अगर आपको साज सजावट का काम करना पसंद हैं तो आप इन धंधे के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Small Business Idea Hindi Gift Basket
Small Business Idea Hindi Gift Basket

Table Of Contents

Small Business Idea Hindi: 3 महीने में 3 लाख की कमाई, देश-विदेश में जबरदस्त डिमांड बिज़नेस आईडिया

आइये बताते हैं क्या है गिफ्ट बास्केट छोटा बिजनेस आइडिया

गिफ्ट बास्केट धंधे में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती हैं। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता हैं।

आप इस टोकरी को घर में आसानी से बना सकते हैं। आप अलग अलग तरह के औऱ अलग अलग दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं।

आज के समय में कई कम्पनियां गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं।

गिफ्ट बास्केट की बाजार में बढ़ती मांग

आज के समय पे ज्यादातर लोग किसी विशेष कार्यक्रम के दिन लोगों को गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट को देना पसन्द करते हैं। समय के साथ गिफ्ट पैकिंग के क्षेत्र में काफी बदलाव आया हैं।

गिफ्ट बास्केट की दिनों दिन बाजार में मांग बढ़ती जा रहीं हैं। जन्मदिवश, शादी सालगिरह और दूसरे तरह के शुभ अवसरों पे गिफ्ट बास्केट की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रहीं हैं।

गिफ्ट बास्केट के लिए चाहिए ये सामान

इस धंधे को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या बॉक्स रिबिन की जरुरत पडेगी।

वहीं एक रैपिंग पेपर,लोकल आर्ट औऱ क्राफ्ट का सामान,सजावटी सामग्री,ज्वेलरी के पीस,पैकेजिंग सामग्री,स्टीकर,फेब्रिक पीस,पतला तार, कैची,वायर कटर,मार्कर पैन,पेपर श्रेडर,कार्टन स्टेपलर,गोंद औऱ कलर टेप जैसे सामानों की जरूरत पड़ती हैं।
इन सभी सामानों को लाकर आप गिफ्ट बास्केट कैसे बनाएं यूट्यूब पे सर्च करें वहां आपको पूरा वीडीओ मिल जाएगा जिसमें आपको पूरा क्रमानुसार समझ आएगा कि गिफ्ट बास्केट को कितनी आसानी से घर पे तैयार किया जा सकता हैं।

गिफ्ट बास्केट धंधे में कितना करें निवेश

गिफ्ट बास्केट धंधे में आपको बहुत ही कम निवेश करना हैं।

इसे आप 5हजार से 8 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं। इतने में आपकी इस धंधे से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो जाएगीं।

लागत इतनी कम हैं कि इस धंधे को कोई भी आसानी से खोल सकता हैं और 30 से 35 हजार मासिक आसानी से कमा सकता हैं। सबसे बड़ी खास बात इस धंधे की ये हैं कि इस धंधे को घर परिवार में कोई भी महिला,बच्चे एवं बुजुर्ग कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें बाजार में बिक्री

गिफ्ट बास्केट धंधे की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बनाकर तैयार करना हैं औऱ उसे नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना हैं।आप चाहें तो ऑनलाइन साइट पे भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट बेच सकते हैं।

Online Websites:

  1. 1. https://meesho.com/
  2. 2. https://www.amazon.in/
  3. 3. https://www.flipkart.com/

आप अपने गिफ्ट बास्केट की कीमत को थोड़ा कम ही रखेंगे तो यह आसानी से बिकने लगेंगे।
ये एक ऐसा धंधा हैं जिसमें आपकी घर की महिलाएं खाली समय में इसे लर सकती हैं और आसानी से 30 से 35 हजार मासिक की कमाई कर सकतीं हैं।

इसको शुरू करने के लिए किसी मोटी रकम के निवेश की आवश्यकता भी नहीं पड़ती हैं, सिर्फ 5 से 8 हजार रुपये लगाकर इसको छोटे स्तर पे आसानी से शुरू किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े – कृषि में आधुनिकता की क्रांति से लगे तरक्की के पंख

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

1 thought on “छोटा बिजनेस आइडिया: सिर्फ 5 हजार की लागत से 30 हजार महीने की इनकम – गांव में पैसे कमाने के तरीके”

Leave a Comment