Small Business Ideas Hindi: छोटा बिजनेस आइडिया, कम निवेश बड़ी कमाई सिर्फ 5000 लागत में घर से शुरू करें

small business ideas hindi
small business ideas Hindi

Table Of Contents

Small Business Ideas Hindi

गांव में पैसे कमाने के तरीके: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं औऱ आपको पूंजी की दिक्कत हैं तो led बनाने का बिजनेस एक अच्छा छोटा बिजनेस आइडिया हैं। वहीं led बल्व बनाने के व्यापार करने के अलावा आप इसकी स्वमं बिक्री कर भी अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। यह बिज़नेस small business ideas under 1 lakh में आता है, मतलब आप 1 लाख से भी कम पूँजी लगा कर इस व्यापार को कर सकते हैं|

इस समय LED बल्व की डिमांड देश मे तेजी से बढ़ रहीं हैं, ऐसी वजह से यह फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज बन गया है। सरकार भी इसको बढ़ावा दे रहीं हैं। इसके लिए माइक्रो,लघु औऱ मध्यम मंत्रालय के तहत कई प्रतिष्ठित संस्थान LED बल्व मेकिंग कोर्स करा रहे हैं। इस कोर्स में युवाओं को LED बल्व बनाने की ट्रैनिंग दी जाती हैं।

क्या हैं LED बल्व

एलईडी (LED) को लाइट एमिटिंग डायोड कहते हैं। जब इलेक्ट्रोल अर्ध चालक पदार्थ से गुजरता हैं तो छोटे कणों को रोशनी प्रदान करता हैं। जिन्हें LED कहा जाता हैं। यह सबसे ज्यादा ऊर्जा और रोशनी देता हैं। खास बात ये हैं कि LED बल्व को रीसायकल किया जा सकता हैं। LED में CFL बल्व की तरह पारा नहीं होता हैं। लेकिन इसमें लेड और निकिल जैसे घटक शामिल होते हैं।

बिजली की कम खपत करता हैं LED बल्व

LED बल्व CFL बल्व की तुलना में कम बिजली की खपत करता हैं।CFL से एक वर्ष में 80% ऊर्जा की लागत होती हैं।LED बल्व CFL की तुलना में महंगा होता हैं। एक LED बल्व की लाइफ आमतौर पे 50000 घण्टे या अधिक तक की होती हैं। जबकि CFL बल्व की लाइफ 8000 घण्टे तक की होती हैं। LED बल्व टिकाऊ और लंबे समय तक चलता हैं।

Chota Small Business Ideas Hindi
Chota Small Business Ideas Hindi

LED बल्व उपयोग करने से लाभ

  • LED बल्व सामान्यतौर पे चलने वाले बल्बों से ज्यादा चलता हैं। LED बल्व आमतौर पे 50 हजार घण्टे तक काम कर सकते है। यदि इनका उपयोग दिन में 4-5 घण्टे किया जाये, तो ये बल्व 15 से 25 साल तक आसानी से चल सकता हैं।
  • अच्छी क्वालिटी के LED बल्व रखरखाव मुक्त होते हैं, यानी इन्हें रखने और संभालने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती हैं।
  • कम बीम कोण वाले LED बल्व ज्यादा रोशनी देते हैं।
  • LED बल्व की रोशनी उसके पूरे जीवन काल मे समान रहती हैं
  • LED बल्व बिजली मंद होने पे भी झिलमिलाहट नहीं देते हैं।
  • LED के कई ब्रांड के बल्व गारंटी के साथ आते हैं जो की लगभग 3-4 वर्ष के लिए होते हैं, यानी कि आप एक बार निवेश करके 3-4 वर्ष तक लाभ ले सकते हैं।
  • LED बल्व पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं हैं।

LED बल्व बनाने के कारोबार में लागत

आपको बता दें कि LED बल्व करबोर को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं हैं, इसीलिये तो यह एक बहुत कम लागत वाला छोटा बिजनेस आइडिया है। यदि आपके पास पैसा की दिक्कत हैं। तो आप सिर्फ 5 से 7 हजार निवेश करके भी इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं।और निर्मित बल्व की अच्छी सेलिंग होने पे आपको इससे हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक कि कमाई हो सकती हैं।

देखा जाये तो सिर्फ 5-7 हजार के निवेश में हर महीने कम से कम 20 हजार कमाने का अच्छा बिजनेस आइडिया / Small Business Ideas Hindi साबित हो सकता हैं।

शुरू करें LED बल्व बनाने का छोटा बिजनेस

दिल्ली की रहने वाली महिला छाया साहनी ने काफी छोटे लेवल पे LED बल्व बनाने का काम शुरू किया था। और अब उनकी कम्पनी ने साहनी लाइट्स के नाम से मार्केट में अच्छी पहचान बना ली हैं।
साहनी अपना कार्य देखने के साथ ऐसे लोगो की सहायता भी करती हैं। जो LED बल्व के कारोबार का स्टार्टअप शुरू करना चाह रखते हैं। जो भी युवा अपना LED बल्व बनाने का बिजनेज स्टार्ट करना चाहते हैं उन्हें 5000 में इसका किट दिया जाता हैं।

इस किट में आपको LED बल्व तैयार करने के सभी उपकरण दिए जाते हैं, जिसकी मदद से आप आपकी फैमिली के सदस्य बिना किसी परेशानी के LED बल्व आसानी से बना सकते हैं।

यदि आप भी इस बिजनेज की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो पहले आपको उसकी ट्रेनिंग लेनी होगी ऐसे में अगर आप अपना बिजनेज शुरू करना चाहते हैं तो LED बल्व का बिजनेज शुरू कर सकते हैं।मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो,स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्व बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी LED बल्व बनाने का एक कोर्स करवाती हैं।इस कोर्स की फीस लगभग 5000 रुपये रखी गई हैं। यहां आपको LED बल्व बनाने की हर बारीक से बारीक जानकारी दी जाती हैं।और LED बल्व बनाने के तरीको को बताया जाता हैं।

बताई जाएगीं ये बातें

LED बल्व बनाने की ट्रैनिंग के दौरान आपको बेसिक ऑफ LED,बेसिक ऑफ पीबीसी,LED ड्राइवर,फिटिंग टेस्टिंग,मेटेरियल की खरीद,मार्केटिंग,सरकारी सब्सिडी स्कीम आदि के बारे में विस्तार से समझाया जाता हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें

ये भी पढ़ें:

ऐसे करें अप्लाई

अगर आप ट्रैनिंग लेकर LED बल्व बनाने का बिजनेज शुरू करना चाहते हैं तो आप 99711-2866, 82175-82663 या 88066-14948 पर कॉल कर सकते हैं.

Led bulb banane ka business kaise shuru karen

ऊपर आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है कि आप कैसे इस बिज़नेस अपने घर से सुरु कर सकते हैं. मार्किट में सब से ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट LED बल्ब है, जिस की जरुरत हर घर में, हर कमरे में है. भारत में हर कोई कम बिजली में अधिक से अधिक रोशनी चाहता है और इसीलिए इस छोटे बिज़नेस आईडिया small business ideas under 1 lakh की धूम मची है

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment