New Business Ideas Hindi: महीने की होगी 10-15 लाख रुपये की कमाई ये है फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

New Business Ideas Hindi corrugated box manufacturing business plan
New Business Ideas Hindi corrugated box manufacturing business plan

Table Of Contents

कार्ड बोर्ड या कार्टन बॉक्स बिज़नेस प्लान/ New Business Idea Hindi Corrugated box manufacturing business plan

अगर आप अपनी नौकरी से तंग आचुके हैं तो कोई ऐसा धंधा करना चाहते हैं जो गांव से लेकर छोटे बड़े सभी शहरों में चल सकें तो आइए हम आपको एक ऐसा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज दे रहे हैं जिसमें बम्पर कमाई हो सकती हैं। इसमें आप आसानी से 10 से 15 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

दरअसल इस समय कार्डबोर्ड बॉक्स या कार्टन बॉक्स की डिमांड बहुत बढ़ गयी हैं। हर छोटे से लेकर बड़े समान की पैकिंग के लिए इसकी जरूरत पड़ती हैं।इसकी सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि इसकी हर महीने डिमांड बनीं रहती हैं।
आजकल कहीं भी जाते हैं तो किसी भी सामान की बेहतर पैकिंग की तलाश में रहते हैं। ऑनलाइन बिज़नेस में इसकी ज्यादा जरूरत होती हैं।

क्या हैं कार्ड बोर्ड या कार्टन बॉक्स

यह मोटा कवर या गत्ता जो जिल्दसाजी के काम में उपयोग किया जाता हैं या दूसरे आसान शब्दो मे इसे आप किताबों पे कवर चढ़ाने का मोटा कागज को भी कार्ड बोर्ड कहते हैं।

New Business Ideas Hindi corrugated box manufacturing business plan
New Business Ideas Hindi corrugated box manufacturing business plan

कच्चा माल

इसके लिए कच्चे माल या रॉ मेटेरियल की बात की जाएं तो इस धंधे को शुरू करने के लिए क्राफ्ट पेपर बहुत जरूरी हैं। इसकी बाजार में कीमत करीब 40 रुपये प्रति किलो हैं। जितनी अच्छी क्वालिटी का आप पेपर इस्तेमाल करेंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी के बॉक्स बनेंगे।

जगह और मशीन 

इस धंधे को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 वर्गफीट की जगह होनी चाहिए। इसके लिए प्लांट भी लगाना होता हैं, इसके साथ ही माल रखने के लिए गोदाम की भी जरूरत होती हैं।

इस धंधे को आप अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों से शुरू न करें। इसके लिए आपको दो तरह की मशीनों की जरूरत पड़ेगीं। एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन दुसरीं फूल ऑटोमेटिक मशीन। इन दोनों मशीनों के अंदर जितना निवेश में फर्क होगा उतना ही इनके साइज में फर्ज होगा।

कैसे होगी कमाई

कोरोना काल मे इस धंधे में काफी इजाफा हुआ हैं। इस फ्यूचर बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जन भी ज्यादा हैं। अगर आप इस बिज़नेस की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करते हैं और अच्छे ग्राहक बनाते हैं तो इस फ्यूचर बिज़नेस को शुरू करके हर महीने 10 से 15 लाख रुपये महीने की कमाई की जा सकती हैं।

कितना होगा इन्वेस्टमेंट

निवेश की बात करें तो यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप इसे छोटे स्तर पे शुरू करना चाहते हैं अथवा बड़े स्तर पे।अगर आप इस धंधे को बड़े स्तर पे शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

सेमी ऑटोमेटिक मशीनों के साथ शुरू करने पे 20 लाख रुपये तक का खर्च आजाता हैं। वहीं फूल ऑटोमेटिक मशीनों के साथ शुरू करने पे लगभग 50 लाख रुपये तक खर्च होने का अनुमान हैं।

Corrugated box manufacturing business plan pdf

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

मशीन बनाने वाली कम्पनी

Natraj Corrugating Machinery.cohttp://natrajmachinery.co.in/

Senior group of companies – https://seniormachines.co.in/corrugated-box-making-machine-manufacturer-in-india

निष्कर्ष [New Business Ideas Hindi]-

आज के आधुनिक दौर में धंधे लगाने का प्रचलन अधिक हो गया हैं क्योकि सामान्यतः नौकरी करने के बाद भी तो लोग धंधे की तलाश करते हैं और उस समय उम्र इतनी हो चुकी होती हैं कि धंधे जमाने में लगने वाली मेहनत में व्यक्ति पूरा समय नहीं दे पाता हैं। इसलिए बेहतर हैं कि धंधे को अपने युवा जीवन काल मे ही खोला जाय।

इस धंधे में अनुमानतः 20 लाख रुपये लगाकर आप औषतन 10 लाख रुपये महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं। साथ ही यह ऐसा काम हैं जिसकी डिमांड कोरोना काल में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं।

कोरोना काल में ऑनलाइन धंधों को बढ़ावा मिला जिसमें कार्ड बोर्ड बॉक्स या कार्टन बॉक्स के बिना किसी भी सामान को एक जगह से दुसरीं जगह नहीं भेजा जा सकता हैं।आज के दौर में कार्टन बॉक्स समान्यतः पैकिंग में प्रयोग किये जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment