Ghar Baithe Business Ideas : घर बैठे रोजगार के तरीके Online

ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके
ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके

Bina Investment ke 7 Ghar Baithe Business Ideas

Table Of Contents

Blogger बनकर पैसे कमाने का तरीका

 

अगर आपके के पास लिखने की कला है और आप लोगों को कुछ ना चीजें सिखाने के काबिल है तो आप अपनी इस काबिलियत का इस्तेमाल ब्लॉगर बनकर online प्लेटफॉर्म पर अचछी आमदनी हासिल कर सकते है। इस आइडिया के लिए आपको blogging की दुनिया में कदम रखना होगा और अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी।

आप अपनी वेबसाइट पर अपना नॉलेज युजर्स के साथ share कर सकते है। याद रहे कि आप जिस किसी भी टापिक पर लिखे वह कोई अन्य वेबसाइट से कॉपी किया हुआं नहीं होना चाहिए। इसके अलावा भी आप ऐसे ही सब्जेक्ट को पसंद किजिए जो लोगों के नॉलेज को बढ़ाएं और आपकी साईट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आकर्षित करे।

वेबसाईट्स से पैसे कमाने से पहले इन बातों का ख्याल रखें – पहले आप blogging का नाॅलेज हासिल कर अच्छे ब्लॉगर बन जाइए। जब आपको ऐसा लगे की आप अच्छे ब्लॉगर बन सकते है और blogging भी कर सकते है तो अपनी website बनाइए और फिर आप उससे पैसे कमाने के तरीकों को जानकर अच्छी इन्कम हासिल कर सकते है। यह एक आसान ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके हैं|

Fiverr Website से पैसे कमाने का तरीका

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए ये एक बहुत ही बहुत अच्छी साइट है। आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस साईट से जुड़ कर इनकम हासिल कर सकते है।

इस साइट पर जोइनिंग में आप करीब 300 INR प्रति घंटा तक की कमाई कर सकते है। यह एक ऐसी साईट है जहां पर बहुत सी online jobs अवेलेबल है जैसे कि design और graphics, digital marketing, , photo editor, programming, video बनाने, और एनिमेटर आदि।

अगर आप इसमें से जिस भी काम में एक्सपर्ट है तो आप साइट को जोइन कर काम शुरु कर सकते है। जोइनिंग के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है , आप fiverr साईट पर अपनी profile बनाइये और काम शुरू करिये। https://www.fiverr.com/

राइटर बनें और अन्य Website – Blog के लिए आर्टिकल लिखें

अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना नहीं चाहते और अपने दुसरो के लिए काम कर पैसे कमाना चाहते है तो ये भी एक बेस्ट ओप्शन है online प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का। आज हमें बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो अन्य वेबसाइट धारकों के लिए आर्टिकल या न्यूज़ कंटेंट लिखकर पैसे कमा रहे है। इसी तरह अगर आप के पास भी लेखन क्षमता है और आप दुसरो के लिए लिख कर पैसे कमा सकते है।

वैसे भी वर्तमान समय में हर ब्लॉगर को अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने वाले लेखक की जरुरत होती है । आप उन के साथ जुड़कर भी अपने कार्य में सफल हो सकते हैं। इसके अलावा आप किसी न्यूज वेबसाइट के रेगुलर लेखक के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप अपने दिन में रोजाना 2 या 3 घंटें निकालकर न्यूज वेबसाइट के लिए पोस्ट लिख सकते है।

इसमें अगर आप एक बड़ा सा 1000 से 1500 शब्दों का ब्लॉग लिखते हैं तो इसके लिए आपको $1 से $5 की रकम मिल सकती है।

यह काम आप को इन वेबसाइट के जरिये बड़े आराम से मिल सकता है, आप को इन sites पे अपना प्रोफाइल बनानी है और यहाँ पे जॉब्स पोस्टिंग देखते रहें। इस के लिए आप को कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है

www.fiverr.com

www.linkedin.com

www.facebook.com/

Affiliate Marketing / एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस से पैसे कमाने का तरीका

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस भी online प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट ओप्शन है। ऑनलाइन इनकम का यह एक ऐसा सोर्स है जिससे आप बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

नीचे दी गयी web sites पे register कर के आप अपना काम शुरू कर सकते हैं| इन साइट्स पे सारी जानकारी दी हुई होती है आप वहां से और अधिक जानकारी ले सकते हैं|

https://affiliate.nykaa.com/

https://affiliate-program.amazon.in/

https://affiliate.flipkart.com/

https://inrdeals.com/campaigns/oziva-affiliate-program

www.cj.com

www.clickbank.com

YouTube पर Video अपलोड करके पैसे कमाने का तरीका

Ghar Baithe Business Idea
गांव में पैसे कमाने के तरीके – Ghar Baithe Business Idea

अब तो हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होना एक नोर्मल सी बात है। कई लोग fanny और शोर्ट video शूट करके YouTube पर अपलोड देते है। लेकिन आज भी कई लोगों को यह मालूम नहीं की इन video से भी इन्कम हासिल की जा सकती है।

अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है और आपके पास स्मार्टफोन भी है तो आप विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर सकते है और अपना एक चैनल क्रिएट कर सकते है।
वैसे भी हमारे आसपास हम गौर करें तो इन्टरनेट प्लेटफॉर्म से online पैसे कमाने के दो तरीके ही सबसे ज्यादा चलन में है। दोनों में से एक है ब्लॉगिंग और दूसरा यु- ट्यूब चैनल सोर्स । ये दोनों सोर्सेज इन्टरनेट ऑनलाइन पैसा कमाने के बेहतरीन ऑप्शन है।

इन दोनों में से कोई एक या फिर दोनों ही तरीको से आप घर बैठे आसानी से इन्टरनेट से ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।

YouTube से घर बैठे पैसा कमाने का तरीका

यु- ट्यूब चैनल सोर्स से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना पडेगा।
YouTube पर अकाउंट क्रिएट करने का तरीका
आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके यूट्यूब पर अपने Google Account के जरिए login कर सकते हैं।

1.सबसे पहले आप YouTube.com वेबसाइट पर जाइए।
2.यहां पर टॉप राईट में SIGN IN बटन पर क्लिक कि।
3. अपने गूगल जीमेल अकाउंट से यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर Log In किजिए।
4. आपके पास जीमेल अकाउंट अवेलेबल नहीं है तो अपना जीमेल एकाउंट बना लिजिए।
YouTube पर एकाउंट बनाने के बाद आपको YouTube Channel क्रिएट करना पड़ेगा। जिसमे आप अपनी यूट्यूब विडियोज को अपलोड कर पाएंगे।

YouTube पर Channel क्रिएट करने का तरीका

आप YouTube पर 2 प्रकार के चैनल क्रिएट कर सकते है, एक आपका Personal channel और दूसरा Business channel, हमे इसमें दूसरा ओप्शन पसंद करना है।
आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करके यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते है।

  1. पहले आप YouTube की वेबसाइट पर जाये।
    वहां पर अपनी channel list को ओपन किजिए।
    Create a new channel पर क्लिक किजिए।
    अब अपने चैनल को एक युनिक और आसान सा नाम दें दिजिए।
    उस बाद Create बटन पर क्लिक किजिए आपका चैनल बन गया।
  2. आखिर में अपने चैनल पर Channel art और logo को भी add करें ताकि आपका चैनल प्रोफेशनल दिखें। इसके साथ ही अपने चैनल की एक intro वीडियो भी बनाएं, जिसमें आप अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी देंगे।

YouTube पर विडियो Upload करने का तरीका

आप नीचे बताए गए तरीके से अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड कर सकते हैं।

  1. पहले आप YouTube.com साईट पर जाये।
    अब यहां टॉप साइडबार में YouTube Upload के Icon पर क्लिक किजिए।
    उस बाद ड्राप डाउन मेनू में Upload video का आप्शन सेलेक्ट करें।
    यहाँ पर आप video file पसंद करके अपलोड कर सकते हैं।
  2. इस सोर्स से अर्निंग करने के लिए एक बात का ख्याल रखें कि आपको सिर्फ अपनी खुद की बनायीं हुयी विडियो ही यहां अपलोड करनी है। आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा ऑरिजिनल कॉन्टेंट खुद से बनाया हुआ ही शेयर करना है। इससे आपकी वीडियोज़ पर copyright का कोई भी issue नहीं आएगा।

जब आपके चैनल पर 10-20 अच्छी विडियोज अपलोड हो जाएंगे और अच्छे views आने शूरू हो जाएंगे तो आप की कमाई भी शुरू हो जाएगी।

हम यहाँ आपको इसके बारे में भी कुछ इन्फोर्मेशन दे रहे है,

यूट्यूब से पैसे कमाने के 4 टॉप तरीके हैं

वैसे इन तीनों में से सबसे Officially तरीका है Monetization, लेकिन इसके अलावा भी आप YouTube से कई तरीको से कमाई कर सकते हैं।

आप नीचे बताए गए तरीको से यूट्यूब से इनकम जनरेट कर सकते है,

पहला तरीका है Google AdSense

YouTube से पैसे कमाने का ये सबसे ऑफिशियली तरीका है। इसके अनुसार जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 hours का watch time पूरा हो जायेगा तो आप अपने चैनल को गूगल AdSense के साथ Monetize कर पाएंगे।

1.इसके लिए आप अपने चैनल सेटिंग्स में जाएं और monetization के ऑप्शन को इनेबल कर दें।
2. इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद जीमेल आईडी से Google Adsense पर अकाउंट क्रिएट कर लिजिए।
3.इस प्रोसेस के बाद YouTube चैनल को रिव्यू करता है और उसके बाद आपके चैनल के monetization अप्रूव कर देता है।
4.उस बाद आपकी वीडियो पर Ads नजर आने लगती है और आपकी कमाई होती है।
आप जितने भी पैसे यु टयुब एड्स के ज़रिए से कमाते हैं उसका 55% गूगल अपने Publisher यानि आपको देता है। जिसे आप अपने wire transfer method से अपने bank account में ट्रांसफर कर सकते हो। गूगल ये पेमेंट हर महीने की 21 तारीख को करता है।

दूसरा तरीका है Affiliate Marketing

Affiliate Marketing YouTube से इनकम हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसका अर्थ ये है कि आपको अपने चैनल की विडियो से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट्स या कंपनी की मार्केटिंग अपने चैनल पर करनी पड़ती है।

साथ ही आपको अपनी वीडियो की डिसक्र्रीपशन में प्रॉडक्ट का लिंक भी प्रोवाइड करना होता है। आपके इस लिंक पर क्लिक करके जितने लोग उस प्रॉडक्ट्स खरीदेंगे, उसका आपको कमीशन मिलेगा।

वैसे इस मेथड से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा। जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, क्लिक बैंक या फिर कोई अन्य जो भी आपके कंटेंट से मिलता जुलता हो।
इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उनके प्रोडक्ट का एक Affiliate link बनाए।

उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप अपनी वीडियो में प्रोडक्ट को प्रमोट करें और description में उसका लिंक भी एंड किजिए। इसके अलावा अपनी विडियो में भी अपने viewer से उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए कहिए।

तीसरा तरीका है Sponsorship का

Sponsorship के जरिए से भी आप YouTube से इनकम हासिल कर सकते हैं। जब आपका YouTube चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आपको वीडियो के लिए sponsored भी मिलने लगते हैं।

यह सभी Sponsors यूट्यूबर्स को अच्छी-खासी रकम देते हैं। जब आपकी चैनल का सब्सक्राइबर बेस 5,000 तक पहुंच जाता है तो आप Sponsorship के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

अप्रूवल मिलने के बाद आपको Sponsors के प्रोडक्ट्स के लिए advertisement बनाकर उसे अपनी विडियो के शुरू, बीच या आखिर में दिखाना होती है।

चौथा तरीका है Sell own Products

अगर आपका कोई बिजनेस है या फिर कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे बेच करके भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट के लिए एक अच्छा सा प्रमोशन विडियो बना लिजिए।

इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट के लिए एक review video भी क्रिएट कर सकते है, जब लोग आपके रिव्यु विडियो को देखेंगे तो उस प्रोडक्ट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, इससे आपको अच्छी संख्या में कस्टमर्स भी मिलेंगे।

अपनी अपने विडियो पर ज्यादा views ज्यादा लाने के लिए अपनी विडियो का SEO भी कर सकते है, इससे आपकी विडियो यु टयुब और Google Search दोनों ही में सबसे टॉप में आएगी। याद रहे की Google AdSense की तरह ही affiliate, sponsored और अन्य तरीको से कमाए गए पैसे भी आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Online Tutor बनकर पैसे कमाने का तरीका

अगर आपके पास नॉलेज है और दुसरों को सिखाने की काबिलियत भी है और आपकी किसी भी विषय पर अच्छी पकड है तो आप tutor बनकर भी online कमाई कर सकते है।

महामारी के दौर से online पढ़ाई को ही अत्यधिक महत्व दिया जाता है हर कोई अपने बच्चों को online ही पढ़ाना चाहते हैं। आपके लिए यह काम भी कोई मुश्किल नहीं है क्योंकि इन दिनों
इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है जिनकी मदद से आप स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है जैसे tutapoint (www.tutapoint.com),, e-tutor (www.etutorworld.com), और tutorvista (https://e27.co/startups/tutorvista-com)और भी बहुत सारी। इससे आपका नोलेज भी बढेगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे।

आप क्लास one से लेकर 10th और 12th standard से लेकर Graduate student क्लास के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं या फिर आप स्टूडेंट्स को competitive exam के लिए भी तैयार कर सकते हैं।

पढ़ाई के अलावा अगर आप आपकी Singing , Dancing , Gyming, Yoga या फिर Cooking में भी अच्छी कमांड है तो फिर आप ऑनलाइन क्लासेस लेकर इस हुनर को भी सिखा सकते हो ।

ऑनलाइन क्लासेस चलाने के लिए आवश्यक चीजें
यदि आप ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बेहद ही जरूरी है। इन आवश्यकताओं के बारे में यहां बताया गया है।

  • कंप्यूटर या लैपटॉप
    वेब कैमरा
    हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
    Microphone

ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने का तरीका

अगर आप ऑनलाइन क्लासेस चलाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह मालूम होना चाहिए ऑनलाइन कोचिंग कैसे चलाएं? यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन क्लासेस चलाने के लिए आपके पास एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होना जरूरी है।

आपके पास ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म होना चाहिए जिससे आप और आपके स्टुडेंट्स ऑनलाइन एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो पाए। इसके लिए आप गूगल मीट (google meet), जूम (zoom meeting), टीम व्यूअर (TeamViewer), MS Teams या फिर कभी एनी डेस्क आदि का युज कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप वीडियो लेक्चर बनकर ऑनलाइन टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल (YouTube.com) क्रिएट करना होगा। अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको वहां चैनल में अपनी स्टडी के वीडियो को अपलोड करना होगा।

ऑनलाइन क्लासेस से इनकम कैसे होगी ?

कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर ऑनलाइन क्लासेस से इनकम कैसे होती है?

इस क्षेत्र में पहले आपके पास स्टुडेंट्स का एक ग्रुप होना चाहिए जो आपसे हर रोज या आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन कोचिंग पढ़ेंगे। अगर आप यूट्यूब पर अपने विडियोज अपलोड कर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना पसंद करते हैं तो इसमें आप गूगल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने सभी स्टूडेंट्स को आपके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहिए। लेकिन याद रखे कि इस फिल्ड में आपका पढ़ाने का तरीका ही आपकी सफलता का मंत्र है । यदि आपके द्वारा पढ़ाया सब्जेक्ट स्टुडेंट्स को पसंद आ गया तो फिर बहुत सारे स्टुडेंट्स आपका चैनल सब्सक्राइब करेंगे और उस बाद गूगल की तरफ से आपके चैनल पर एडवर्टाइजमेंट ऐड किया जाएगा और इनकम होगी।
अगर आप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से ऑनलाइन क्लासेस चलाकर पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टूडेंट्स से महीने की फीस लेकर उसे आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराएं। फिर जमा करवाने वाला स्टुडेंट उस आईडी और पासवर्ड की मदद से आपकी क्लास को ज्वाइन कर सकता है।

Social media sites से पैसा कमाने का तरीका

Social media साइट्स का जादू हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। हम हमारी डेली लाइफ में इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Telegram (telegram) सोशल साइट्स का युज करते है लेकिन कभी आपने ये सोचा है की आप इन सोशल मीडिया sites का इस्तेमाल करके भी पैसे भी कमा सकते है।

अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप Social media से पैसे कमाना चाहते है तो यहां सिर्फ आपको किसी कंपनी की मदद ही चाहिए। उस कंपनी के products या लिंक को आप अपनी सोशल प्रोफाइल पर add करके उसे प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है यहां हम आपको एक ऐसी ही साईट Likesplanet के बारे में इन्फोर्मेशन दे रहे हैं जिससे कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा पाएं। https://likesplanet.com/

क्या है Likesplanet

यह Likesplanet एक ऐसी कंपनी है जो हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्विटर google+ पर खुद के प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करने पर कमेंट, लाइक्स और शेयर के अनुसार से पैसे देती है। Likesplanet आपको अपने प्रोडक्ट्स पर आपके शेयर, कमेंट और लाइक्स के पॉइंट देगा और उसके अनुसार ही आपको पेमेंट भी मिलेंगी।

Likesplanet से पेमेंट प्राप्त करने का तरीका

Likesplanet से पेमेंट हासिल करने के लिए आपको paypal का इस्तेमाल करना होगा लेकिन आपको अपना पेमेंट तभी मिलेगा जब आपके account में $2 पूरे हो जायेंगे।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने फ्यूचर बिजनेस आइडियाज के साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफार्म, YouTube चैनल, ऑनलाइन क्लासेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के तरीके के बारे में इन्फोर्मेशन दी है। वैसे तो आप अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार इन सभी में से कोई भी बिजनेस आइडिया को अपना सकते हैं।

किंतु, इन सभी में से यू-ट्यूब चैनल्स और ब्लॉगर बनने का तरीका सबसे बेस्ट ओप्शन है। क्योंकि इस मे आपका टेलेंट भी लोगों तक पहुंचता है और साथ ही आप की कमाई भी होती है।

एक बात याद रहे कि अगर आप एक न्यू यूट्यूबर या ब्लोगर है तो ध्यान रखें कि यूट्यूब या वेबसाईट पर सफल होने का एक ही मंत्र है और वह है ‘बेस्ट कंटेंट और स्थिरता। इन दोनों फील्ड में जब एक बार आपका सब्सक्राइबर्स बेस बन जाता तो फिर आप कई पॉपुलर ब्रांड से Collaboration भी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment