Low Investment Business Ideas Hindi : घर से शुरू करें ये कारोबार | फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

Low Investment Future Business Ideas Hindi
Low Investment Future Business Ideas Hindi

Table Of Contents

Low Investment High Profit Business Ideas In Hindi: कम निवेश में अधिक लाभ,शुरू करें चॉकलेट का कारोबार

क्या आप सोच रहे हैं कि 1 लाख में कौन सा बिजनेस करे या फिर सोच रहे हैं कि small business ideas under 1 lakh कौन सा है?, तो आप सही जगह पे हैं, हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे| अक्सर महिलाएं घर पे ही आपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कुछ चीजों का निर्माण और व्यपार करती हैं, ताकि वे इससे अपनी आजीविका चला सकें। इसके अलावा कुछ महिलाएं अपने शौक को पूरा करने के लिए भी ऐसा करती हैं। ऐसी ही एक चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो हैं चॉकलेट जी हाँ इसे बड़ी आसानी घर पे बनाकर बिजनेज (Start Chocolate Making a low investment business ideas hindi) शुरू किया जा सकता हैं।

Chocolate Making Future Low Investment Business Ideas Hindi

यदि आपके पास विभन्न प्रकार की चॉकलेट बनाने की कला हैं और आप बहुत ही रचनात्मक तरीके से इसे बनाते औऱ विशेषज्ञ हैं।तो घर से चॉकलेट बनाने का बिजनेज(Start Chocolate Making business) आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं।इससे आप अपने कौशल का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं और लोगो के सामने अपना हुनर दिखा सकते हैं ।ऐसा कैसे होगा इसकी जानकारी हम इस लेख में देने जा रहे हैं।

hand-dipping-chocolates-Low Investment Business Ideas In Hindi
hand-dipping-chocolates-Low Investment Business Ideas In Hindi

यह व्यवसाय कौन शुरू कर सकता हैं

कोई भी व्यक्ति जिसे चॉकलेट खाना और बनानां पसंद है वो व्यक्ति इस बिजनेज को शुरू कर सकता हैं।फिर चाहे वो ग्रहणी हो,किशोरी हो या वरिष्ठ नागरिक।कोई भी व्यक्ति जो इस व्यवसाय में रुचि रखता होवो इसे शुरू कर सकता हैं।और लाभ कमा सकता हैं।

व्यवसाय के लिए स्थान

इस व्यवसाय के लिए आपको एक उपयुक्त स्थान की जरूरत होगी।जो एक बाजार, सुपर बाजार या शॉपिंग मॉल हो सकता हैं।इसके अलावा आप घर से चॉकलेट बनाकर बजार में रिटेल शॉप भी खोल सकते हैं अथवा बाजार में बिक्री भी कर सकते हैं।

चॉकलेट व्यवसाय के लिए जरूरी मशीनरी एवं उपकरण

चॉकलेट बनाने के लिए आपको निम्न मशीनों की आवश्यकता हो सकती हैं।

1.मेल्टर- इस मशीन का प्रयोग चॉकलेट कंपाउंड को पिघलाने के लिए किया जाता हैं। हालांकि आप इसे अपने घर पे डबल बायलर का उपयोग करके भी आप इसे पिघला सकते हैं।

2.मिक्सिंग- यह मशीन आपको मेल्टेड चॉकलेट कंपाउंड को मिलने में मदद करते हैं।इसके अलावा आप इसमें जो भी सामग्री डलेगे यह मशीन उसे मिला देंगी।

3.फ्रिज- चॉकलेट को सेट करने के लिए आपको फ्रिज की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा इस बिजनेस के लिए आपको अन्य किसी मशीन की जरूरत नही पड़ेगी। क्योकि यह व्यवसाय घर बैठे शुरू किया जा सकता हैं। इसलिए इसमें इस्तेमाल होने वाली कुछ मशीनें आपके किचन में पहले से ही उपलब्ध हैं।

चॉकलेट के लिए कच्चा माल (Raw material of chocolate)

  • चॉकलेट कंपाउंड
  • सिलिकॉन के बने चॉकलेट मोल्ड
  • स्पेटुला
  • एसेंस
  • चॉकलेट पैकिंग के लिए रैपिंग पेपर
  • पैकेजिंग के लिए अवश्यक सामाग्री
  • चोकोचिप्स
  • नट्स
  • रंग
  • फलों का स्वाद
  • ट्रे और ट्रांसफर शीट आदि

ये सारी चीजें आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगीं।इसके अलावा आप इन्हें ऑनलाइन बेवसाइट से भी इन्हें ओर्डर कर मंगा सकते हैं।

चॉकलेट कहा बेचे

आप मार्केट में खुदरा दुकानों पे अपनी चॉकलेट को थोक में बेच सकते हैं।जो आपसे चोकलेट ऑर्डर पे खरीदते हैं।इसके अलावा आप अपने आसपास अपनी चॉकलेट की मार्केटिंग भी कर सकते हैं।अथवा आप अपना खुद का रिटेल शॉप खोलकर भी आप उन्हें बेच सकते हैं।

आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अपनी चॉकलेट को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।लेकिन इसके लिए आपके पास एक बेवसाइट होनी जरूरी हैं।इसके साथ ही आप अपनी बेवसाइट के अलावा किसी अन्य प्रतिष्ठित बेवसाइट जैसे अमेजन,फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से भी आप अपनी चॉकलेट आसानी से बेच सकते हैं।

निवेश और लाभ (investment and profit of chocolate Business)

इस व्यवसाय के लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। क्योकि इसमें जो भी कच्चा माल एवं मशीनरी का प्रयोग किया जाता हैं, आप सभी के लिए कुल 1लाख रुपये निवेश करने होंगे।

एक बार ये बिजनेस सेट होने के बाद इससे आप 25% से 45% प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मेहनत का 100% देना होगा जिससे यह व्यवसाय सफल हो और आपको अधिक लाभ दे सकें।

ये भी पढ़ें:

Q: 1 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस करे

Answer: उपर आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है की 1 लाख रुपये में आप चोकोलेट का बिज़नेस अपने घर से सुरु कर सकते हैं. मार्किट में सब से ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट चॉकलेट है |

Q: घर से शुरू होने वाले बिजनेस

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment