Future Business Ideas in Hindi | Paper Napkin Manufacturing Business 3 दिनों में बिक गया था मार्किट का पूरा स्टॉक

tissue papper Future Business Ideas in Hindi - Paper Napkin Manufacturing
Tissue Paper Future Business Ideas in Hindi Paper Napkin Manufacturing

Table Of Contents

Future Business Ideas in Hindi Paper Napkin Manufacturing

इंडिया में नैपकिन पेपर जिसे हम टिशू पेपर भी बोले हैं इस का चलन बढ़ाता जा रहा है, ये नैपकिन पेपर आज कल हर जगह, घर में या छोटी दुकान हो, खाने पीने की दुकान हो या बड़ा रेस्टोरेंट, होटल, कोई भी जग ऐसी नई है जहां पे नैपकिन पेपर का प्रयोग ना होता हो।

मुख्यतौर पर टिशू पेपर का प्रयोग टॉयलेट में, किचन में, और खाने की दुकान, रेस्टोरेंट्स में सबसे ज्यादा होता है। यही वजह है कि उत्पाद की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।

भारतीय बाजार में ब्रांडेड टिशू पेपर के अलावा लोकल प्रोडक्ट की भी भारी मांग रहती है। तो आइये जानते हैं नैपकिन पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया के बारे में।

जब से COVID-19 आया है, लाखों लोगो की नौकरी चली गई, या फिर सैलरी कम कर दी गई। लाखो लोगो का बिजनेस बंद हो गया या फिर बिजनेस आधा ही रह गया है, तो हर कोई या तो कोई नया या ट्रेंडिंग बिजनेस करना चाहता है या फिर हाई डिमांड वाला बिजनेस करना चाहता है।

कई बार लोगों के पास पैसे तो होते हैं, लेकिन सही बिजनेस आइडियाज नहीं होते हैं या कई बार बिजनेस आइडियाज होते हैं तो पैसा नहीं होने के कारण बिजनेस स्टार्ट ही नहीं हो पता है।

बहुत सारे बिजनेस ऐसे भी हैं जिन में सरकार भी मदद कर रही है, अगर आप थोड़ा सा पैसा अपनी जेब से लगा सकते हैं तो नैपकिन पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज इन हाय आइडियाज में से एक है, जिसमें सरकार भी आप की मदद करेगी।

पश्चिमी देशों में भारी डिमांड

पश्चिमी देश जैसे यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में टिशू पेपर की सब से ज्यादा मांग रहती है, वहां पर टॉयलेट से लेकर घरो में सामान्यत टिशू पेपर का ही प्रयोग होता है।
COVID के टाइम पे जब लॉकडाउन लगा था, तो वेस्टर्न देशों में नैपकिन पेपर की इतनी सेल हुई कि 2 से 3 दिन में पूरे मार्केट का स्टॉक खत्म हो गया था। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि टिशू पेपर की वहां के मार्केट में कितनी मांग रही होगी।

टिशू पेपर बनाने की मशीन

भारत में indiamart.com वेबसाइट पर टिशू पेपर बनाने की मशीन की कीमत लगभग (नैपकिन पेपर मशीन प्राइस) 5-7 लाख रुपये है, जिसमें आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन ले सकते हैं, इस मशीन से करीब 4-5 इंच वाले 500-800 टिशू पेपर प्रति घंटे की क्षमता से बनाए जा सकते हैं।

और अगर आप थोड़ा बड़े पैमाने पर स्वचालित (ऑटोमैटिके) मशीन लगाते हैं तो उत्पादन क्षमता 1 घंटे में 2600 – 3000 रोल बना सकते हैं, स्वचालित मशीन की कीमत होगी करीब 9-11 लाख रुपये है।

इस के अलावा इस बिजनेस में आप को टिश्यू पेपर रोल का वजन लेने वाली मशीन की भी जरूरत होगी जिसकी कीमत लगभग 15,000/- तक आएगी।

टिशू पेपर बनाने की मशीन और वजन करने वाली मशीन की सही कीमत, उत्पादन क्षमता, बिजली कितना खपत करेगी, ये सभी जानकारी आप इंडिया मार्ट से प्राप्त करे।

टिशू पेपर के प्रकार

अगर हम Types of Tissue papers की बात करे तो, ये टिशू पेपर इतने प्रकार का बनाया जा सकता है।

  • Toilet paper (टॉयलेट वाला पेपर, जो की टॉयलेट्स में प्रयोग होता है)
  • Wipes (wet or dry) (वाइप्स – गीला या सूखा, ज्यादातर बच्चो के लिए प्रयोग होता है।)
  • Kitchen towels (किचन टॉवल, इस का इस्तेमाल रसोई में होता है।)
  • Handkerchiefs (रूमाल, इस का अधिकतर इस्तेमाल शादियों, पार्टियों या फिर नॉर्मल में प्रयोग होता है।)
  • Facial tissue (फेशियल टिश्यू, इस का इस्तेमाल अधिकतर चेहरा को साफ करने के लिए होता है।)
  • House hold towels ( हाउस होल्ड टॉवल, इस का प्रयोग घरों में होता है।)
  • Napkins (नैपकिन, इस का भी प्रयोग शादियों, पार्टियों, रेस्टोरेंट्स जैसे जगहों पे अधिकतर होता है।)

टिशू पेपर का मानक आकार 9X9, 11X11 और 12X12, या बाकी आप बाजार की मांग के हिसाब से भी बना सकते हैं।

टिशू पेपर बनाने का प्रोसेस

कच्चे माल की बात करे तो इस में पेपर रोल आते हैं, तो सब से पहले कच्चे माल को हमें जरुरत के साइज के हिसब से कटाई करनी होती है, जैसे कि कौन – कौन से साइज का टीशू पेपर बनाना है,

  • कटाई के बाद प्रिंटिंग होती है
  • फ़िर पेपर पे एम्बॉसिंग होती है
  • फ़िर पेपर की फोल्डिंग होती है
  • उस के बाद रोल्स की गिनती होती है।
  • उस के बाद पेपर रोल्स मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है
  • हमें पेपर नैपकिन पैकेट्स की पैकिंग शुरू होती है।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

जमीन

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को करीब 1000 – 1200 वर्ग फुट जमीन की जरुरत पड़ेगी।

कर्मचारी

इस टिशू पेपर बनाने के बिज़नेस के लिए आप को करीब 5 – 6 कर्मचारियों की जरूरत पडेगी, इस में से एक होगा प्रोडक्शन मैनेजर या हेड, 2 कुशल कारीगर, 3-4 और मजदूर की जरूरत पड़ेगी।

सरकारी मदद

सरकार मुद्रा लोन स्कीम के ताहत न्यू बिजनेस को सपोर्ट कर रही है, इस बिजनेस के लिए अगर आप 4 लाख तक की रकम का इंतजाम कर लेते हैं तो फिर सरकार आप को करीब 3-4 लाख तक का टर्म लोन और 5-6 लाख तक का वर्किंग कैपिटल लोन दे सकती है।

इस के लिए आप को जरुरी दस्तेवेज जमा कर के प्रोजेक्ट फाइल बनाएं या लोन के लिए अप्लाई करें। इस तरह से आप के बिजनेस के लिए 12-14 लाख रुपए का इंतजाम हो सकते हैं या आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

मुनाफा / मार्जिन:

इस बिज़नेस future business ideas in hindi paper napkin manufacturing में आप करीब 15-20% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इस प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस PDF डॉक्यूमेंट के लिंक पे क्लिक करें।

प्रोजेक्ट प्रोफाइल टिश्यू पेपर असम सरकार

http://www.msmedi-guwahati.gov.in/PDF/TIssue_Paper.pdf

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment