मोटिवेशनल स्टोरी IAS Success Story In Hindi खुले में शौच को खत्म करने वाली आईएएस प्रियंका शुक्ला

Table Of Contents

IAS Success Story In Hindi मिलिये ग्रामीण छत्तीसगढ़ में खुले में शौच को खत्म करने वाले आईएएस प्रियंका शुक्ला से

IAS Priyanka Shukla IAS Success Story In Hindi
IAS Priyanka Shukla IAS Success Story In Hindi

इस बात से तो इन्कार नहीं है कि यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठीन परीक्षा होती है। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें पास होने के लिए हर परीक्षार्थी को दिन रात एक करने पड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने वाले हैं, जिसने उन दिनों यूपीएससी की परीक्षा को पास किया, जबकि वह डॉक्टर भी थी।

जी हां, आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला एक डॉक्टर थीं जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का निर्णय लिया था। अपने दृढ़ संकल्प और महेनत के कारण वह दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफल भी रहीं थीं।

आईएएस ऑफिसर प्रियंका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 2 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। तो चलिए हम जानते हैं आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला के बारे में कुछ रोचक तथ्य|

प्रियंका शुक्ला की जिंदगी में ऐसे दो बड़े हालात आए कि जिनकी वजह से उन्होंने आईएएस अफसर बनने के बारे में सोच लिया। ऑफिसर बनने के बाद तो उनकी जिंदगी ही बदल गई और वह उत्तर प्रदेश की लेडी टाइगर बन गईं।

यह लेख उनके प्रारंभिक जीवन और उनकी रणनीति को साझा करता है कि किस तरह से उन्होंने एक डॉक्टर से ऑफिसर तक का सफ़र तय किया।

यह भी पढ़े -Social Media से दूरी बनाकर इंटरनेट से की पढ़ाई और बन गए IAS

यह भी पढ़े -103 डिग्री बुखार में दी UPSC परीक्षा, ऐसा था IAS अफसर सौम्या शर्मा का सफर

IAS ऑफिसर, जिनके लाखों हैं फॉलोअर्स; डांस में भी अच्छे-अच्छों को दे देती हैं मात

छत्तीसगढ़ की IAS ऑफिसर प्रियंका शुक्ला सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह फील्ड के साथ ही ट्विटर के माध्यम से कोरोना महामारी के खिलाफ जिस प्रकार से जगरुकता फैला रही हैं, हर तरफ उसकी तारीफ हो रही हैं।

प्रियंका शुक्ला एक ऐसी आफिसर है जो आइएएस बनने से पहले MBBS डॉक्टर भी रह चुकी हैं। किंतु, जब वे डॉक्टर थी तो उन के दिनों में उनके साथ एक ऐसी घटना हुई कि फिर तो उन्होंने IAS बनने की ही ठान ली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका के माता-पिता भी यही चाहते थे कि वह एक IAS Officer बने लेकिन उन्हें तो शुरुआत से ही डॉक्टर बनने में ही ज्यादा रूचि थी। प्रियंका ने MBBS प्रवेश परीक्षा पास कर ली थी और फिर उसने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया।

2009 कैडर की रह चुकी IAS प्रियंका शुक्ला ने साल 2006 में लखनऊ की जानी-मानी KGMU से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी और फिर डिग्री पूरी होने के बाद उन्होंने लखनऊ ही में अपनी डाक्टरी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़े : New Business Ideas In Hindi मेहनत एक बार और कमाई लाखों में वो भी जिंदगी भर | फ्यूचर बिजनेस

इस वाक्य ने बदली प्रिंयका की जिंदगी

प्रियंका शुक्ला के IAS Officer बनने के दो दिलचस्प किस्से बहुत ही फेमस हैं। पहली घटना यह कि जब प्रियंका के पिता उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करते थे, तो इसी हिसाब से परिवार उनका परिवार हरिद्वार में रहता था।

इस दौरान जब प्रियंका के पिता हरिद्वार कलेक्टर कार्यालय और आवास से आकर बेटी प्रियंका को पढ़ाई के लिए विदा करते थे तो फिर वह कहते थे- बेटी, मैं भी दीवार पर लटकी नेमप्लेट पर आपका नाम देखना चाहता हूं। उसी समय से ही प्रियंका के मन में आईएएस बनने में तलब होने लगी थी।

प्रियंका शुक्ला के ओफिसर बनने की दूसरी घटना लखनऊ से जुड़ी हुई है। जब प्रियंका शुक्ला ने साल 2006 में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से MBBS की डिग्री हासिल करने के बाद, एक डॉक्टर के रूप में वह प्रेक्टिस कर रही थी।

अपनी प्रैक्टिस के दौरान ही एक बार वे अपनी टीम के साथ लखनऊ के इक इलाके की झुग्गी-झोपड़ियों में चेकअप के लिए गई थीं। वहां उन्होंने देखा की एक महिला बच्चों को गंदा पानी पिला रही थी और खुद भी गंदा पानी पी रही थी।

प्रियंका ने यह देखा तो उनसे रहा नहीं गया उन्होंने उस महिला को टोकते हुए पूछ लिया कि आखिर वह गंदा पानी क्यों पी रही है? यह सुन महिला झल्ला उठी और उसने कह दिया कि- क्या तुम कलेक्टर हो ?

प्रियंका कहती हैं कि वह घटना उनके दिल में तीर की तरह से चुभ गई। उस दिन ही उन्होंने ठान लिया कि वह आईएएस बनेगी। इसके बाद वह UPSC की तैयारियों में जुट गईं। उस बाद साल 2009 में उन्हें दूसरे ही प्रयास में सफलता भी मिल गई।

और इस तरह से अपनी मेहनत और लगन के आधारस्तम्भ पर प्रियंका ने 2009 में अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने में कामयाबी हासिल की थी

प्रियंका शुक्ला एक बहुमुखी प्रतिभा वाली ऑफिसर

प्रियंका शुक्ला एक ऐसी ऑफिसर है जो बहुमुखी प्रतिभा की मालिक हैं। उन्हें कविताएं लिखने में भी महारत हासिल हैं और साथ ही वह कंटेम्पररी डांस में भी बहुत ही पारंगत हैं। साथ ही प्रियंका शुक्ला एक बहुत ही अच्छी सिंगर औऱ एक उत्कृष्ट पेंटर भी हैं। अकसर ही वह अपनी कला के जरिए से अपने सोशल मीडिया फैंस को सरप्राइज भी करती रहती हैं।

सोशल मीडिया प्रियंका शुक्ला के दो लाख से भी अधिक फोलोअर्स

प्रियंका शुक्ला की सोशल मीडिया पर भी गज़ब की फैन फोलोइंग है। उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ ट्विटर पर ही उन्हें करीब दो लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। प्रियंका को फॉलो करने वालों में बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार भी शामिल हैं।

IAS Priyanka Shukla Twitter

IAS Priyanka Shukla Instagram

मिल चुके कई अवार्ड्स

आइएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला को हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी द्वारा सेंसस 2011 के दौरान सबसे बेहतर कार्य के लिए ‘सेंसस सिल्वर मैडल’ भी मिल चुका है। इसके अलावा भी उन्हें साक्षरता के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम के लिए भी राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड मिल चुका है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर भी प्रियंका शुक्ला को कई दूसरे अवार्ड्स और रिकॉग्निशन भी हासिल करने का सम्मान भी मिल चुका हैं।

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल IAS Success Story In Hindi में हमने जाना कि अगर हम किसी भी काम को बड़ी ही लगन और उम्मीद से करते हैं तो हमें इसमें नाकाम होने की कोई भी गुंजाइश ही नहीं रहती है। हमने जाना की डाक्टरी की कठिन पढ़ाई और इस पद को छोड़ कर प्रियंका शुक्ला ने इससे भी कठिन पढ़ाई कर आफिसर बन देश सेवा करने का रास्ता अपनाया।

यह भी पढ़े – 12th में फेल होने के डर की वजह से स्कूल ने एडमिट कार्ड ही नहीं दिया था

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment