[Top 21] Small Business Ideas In Hindi in 2022 – महिलाओं के लिये मुनाफा देने वाले स्मॉल बिज़नेस आइडियाज

Table Of Contents

Small Business Ideas In India In Hindi For Women
Small Business Ideas In India In Hindi For Women

भारत में महिलाओं के लिये मुनाफा देने वाले स्मॉल छोटे बिज़नेस आइडियाज 2022

1. ऑनलाइन बिजनेस (Online Business Ideas In Hindi 2022)

आज के समय में इंटरनेट का वोल्टेज होना और इंटरनेट से जुड़े रहना हम सभी की एक आवश्यक और साथ ही बहुत ही  ज़रूरी भी हो गया है, इसलिए अधिकतर बिजनेस ऑनलाइन ही होते जा रहे हैं। अब तो कोरोना महामारी के बाद से बिजनेस का यही स्वरुप ट्रेडिंग है।

अब तो यह साबित भी हो चुका है कि, ऑनलाइन ओपरेट होने वाले स्मॉल बिज़नेस उन सभी बिजनेस से कई गुना बेहतर हैं जिनकी कोई भी ऑनलाइन उपस्थिति ही नहीं होती है। वर्तमान समय में हम देखेंगे तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस ही ज्यादा शुरू हो रहे हैं जो इन सभी ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को सेवाएँ दे रहे हैं।

यही वजह है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञ , ब्लॉगर्स ही, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों अधिक है। ऐसे सभी बिजनेस को मात्र बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ही आवश्यकता रहेती है।

Guest राइटिंग , स्टोरी राइटिंग, फ्री-लांसिंग और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे बिजनेस को रिमोटली सफलतापूर्वक ऑनलाइन ओपरेट किया जा सकता है।

2. ब्रेकफास्ट प्वाइंट (Breakfast Point Business Ideas In Hindi)

हमारी लाइफ की तीन मुख्य जरूरतों में से एक है खानपान। खाने के बिना हमारा जिवन असंभव है। कम लागत में बेहतर मुनाफा हासिल करने के लिए यह बिजनेस के लिए एक बेस्ट ओप्शन है।

इस व्यवसाय में जब तक अच्छा और स्वास्थ्यवर्धक खाना परोसा जाएगा तब तक आपके पास कस्टमर्स का चक्का जाम लगा रहेगा। एक बात याद रहे कि, बतौर इस बिजनेस को बतौर एक स्टार्ट-अप शुरू के लिए आपके फूड ओप्शन (Food options) या बड़ी बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की कोई जरूरत नहीं है। इस बिजनेस की शुरुआत कुछ कम डिशेज के साथ भी करना संभव है।

3. ब्लॉगिंग (Blogging फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज)

अगर आप अपने घर पर  बैठेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप   इंटरनेट पर आधारित छोटा सा बिज़नेस शूरू कर सकते हैं।  आप ब्लॉगिंग, वी-लॉगिंग (Video Blogging) के ज़रिए से यह बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं।

यहां सबसे बढ़कर दिलचस्प बात तो ये है, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस सब्जेक्ट पर लिखते हैं या किस सब्जेक्ट को केंद्र में रखकर बारे वीडियो बनाते हैं। यहां तक कि बहुत से ऐसे बड़े कलाकार भी हैं, जो अपनी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए Video Blogging को  एक बेस्ट ओप्शन मानते है,जिनमें कई सारे स्टैंड अप कॉमेडी हास्य कलाकार भी शामिल हैं।

ब्लोगिंग का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि ज्ञान/नॉलेज में बढ़ावा करने वाले कंटेट के माध्यम से वेबसाइट्स पर ब्लॉग के दर्शकों या ब्लॉग के विजिटर्स की संख्या को बढ़ाना है। कुछ व्लॉग प्लेटफार्मों को उनके व्यूज की संख्या के आधार पर पेमेंट किया जाता है। जबकि ज्यादातर ब्लॉग के मामले में, गूगल एडसेंस (Google AdSense) के माध्यम से एडवरटाइजिंग मिलते हैं।

4.योग प्रशिक्षक (Yoga Training Center फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज)

योगविद्या का योग्य ज्ञान और सभी ‘योग आसनों‘ का उच्च अभ्यास करने कीआदत एक बेस्ट और कुशल योग प्रशिक्षक के गुण होते हैं। रोजाना योग करने को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से भी बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में भी इसके की फलदाई परिणाम साबित हुए हैं।

योग प्रशिक्षकों की सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही डिमांड हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हमें शून्य निवेश की आवश्यकता रहती है।

5. कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes स्मॉल फ्यूचर बिज़नेस)

अगर आप एक एक्सपर्ट और प्रोफेशनल कुक हैं, लेकिन आप कोई रेस्तरां या फूड ट्रक बिज़नेस  शुरू करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो एक ओप्शन है – कुकरी क्लास । इन दिनों यह स्मॉल बिज़नेस हमारे देश में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर शोर से फ़ैल रहा है।

ये क्लासेस व्यक्तिगत रूप से या फिर ऑनलाइन दोनों तरह से चलाए जा सकते हैं या  फिर आप एक ब्लॉग भी बना सकते है। जिसमें आप दूसरों को खाना बनाना भी सिखा सकते हैं।

6. डे-केयर सेंटर (Day Care Business फ्यूचर बिज़नेस)

हमारे देश में Working Mothers के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा नहीं दी गई है और इसलिए महिलाओं को अपनी शादी के बाद नौकरी करने में काफी ही दिक्कतें झेलनी पड़ती है। इसलिए डे-केयर सर्विस  की मांग बढ़ती ही जा रही है।

इस छोटे बिजनेस आइडिया में आपको ऐसे सहकर्मी  की आवश्यकता होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण भी बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल और सुरक्षित हो ताकि माता-पिता  किसी चिंता के बिना अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़ कर अपने कार्य क्षेत्र पर जा सकें।

7. जूस पॉइंट  (Juice Point स्मॉल बिज़नेस आइडियाज)

कोरोना महामारी के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स के ओप्शन के तौर पर में ताज़ा जूस (Fresh Juice) एक बेहद ही लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा हैं।

अब तो जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे छोटे बिजनेस आइडिया ने हमारे देश में स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business)  के रूप में सफ़लता हासिल कर ली है।

8. फोटोग्राफी (Photography Business Ideas In Hindi)

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारा शौक  ही हमें पैसा कमाने में भी हेल्प करता है, बस आपको इसे एक Professional बनाने और इसे बतौर बिजनेस के आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ ज्यादा समय लगाने की जरूरत होती है।

फोटोग्राफी उन होबिज में से एक है जिसे हम हमारे बिजनेस के रूप में बदल सकते है। इस बिजनेस का एक मात्र ही निवेश है और वह है एक बेस्ट फंक्शन वाला कैमरा , जिससे आप फोटोग्राफी कर पाएंगे। इस बिजनेस में बाकी सब तो आपकी सटीकता और तस्वीरें खींचने का टैलेंट है जो आपको एक बेस्ट फोटोग्राफर बना सकता है।

9. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery बिजनेस)

इस व्यवसाय का शुमार एक बड़े और प्रमुख बिज़नेस में होता है। यह एक ऐसा छोटा बिजनेस आइडिया है जो हमारे जीवन की प्राथमिक ज़रुरतो से ही संबंधित है क्योंकि कपड़े तो हम सभी की आवश्यकता हैं ही।

स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में सिलाई और कढ़ाई का व्यवसाय एक दशकों से चलता ही आ रहा है। वैसे तो  यह व्यवसाय हमारे घरों में ही स्टार्ट कर लिया जाता है, और ये लोग जाने-माने बुटीक की तरफ से ऑर्डर प्राप्त करके इस बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं।

वैसे तो यह बिजनेस शुरू करना एक फायदे का सौदा ही है क्योंकि ये एक आज़माया हुआ बिजनेस है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर शुरू  करने में भी जोखिम नहीं है। आजकल तो बड़े शहरों में सिलाई –कढ़ाई की बहुत ही डिमांड है।

small business ideas in india for women
small business ideas in India for women

10. डांस सेंटर (Dance Training Center)

अगर आप एक बहुत ही अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं, तो आप एक जगह को किराए पर  लेकर डांस सेंटर शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप जो भी निवेश करेंगें वो सिर्फ आपके डांस सेंटर की एडवरटाइजिंग के लिए होगा।

अगर आप डांस करने में कुशल नहीं हैं, तो आप किसी डांस टीचर्स को भी काम पर रख कर डांस ऐकेडमी चला सकते हैं।

11. मैरिज ब्यूरो (Wedding Bureau Business)

हम अक्सर यहीं सुनते हैं कि शादियाँ तो स्वर्ग में  ही तय होती हों लेकिन उनकी सारी अरेंजमेंट तो धरती पर ही की जाती है।  इन दिनों शादी के ऑनलाइन पोर्टल्स के साथ ही, छोटे बड़े शहरों और कस्बों में वेडिंग ब्यूरो भी ट्रेंड में हैं।

आजकल हर परिवार कोई भी डिसिजन लेने से पहले पर्सनली ही दुसरे परिवारों से मिलने पर भी विचार करते हैं। इसलिए इस बिजनेस में, छोटे ओफिस के साथ, 1-2 स्टाफ मेंबर, रजिसट्रेशन के सर्टिफिकेट और आपके सही कॉन्टेक्ट्स आपको एक सक्सेस फूल बिजनेस पर्सन बना सकते हैं।

12. प्लेसमेंट सर्विस (Placement Service Business)

यह तो हम सब ही जानते हैं कि किसी भी कंपनी या संस्थान में HR यानी की ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का बहुत ही महत्व होता है और अच्छी प्लेसमेंट ही एक कंपनी की ग्रोथ मे मदद करती है।

तो इस बिजनेस में नामी-गिरामी कंपनियों के साथ टाई-अप करने और बेस्ट स्टाफ मेम्बर्स को अपने साथ रखने से यह कम लागत वाला एक बहुत ही अच्छा स्मॉल बिज़नेस भी बन सकता है।

13. सैलून (Salon Business Ideas In Hindi)

सैलून खोलना मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग बिज़नेस  ओप्शन है। आजकल के दौर में तो हर एक युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में अधिक रुचि रखते हैं।

इसलिए, लगभग हर एक सैलून में ग्राहकों की अच्छी संख्या देखने को मिलती है। साथ ही त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान सैलून मालिक भारी मुनाफा कमा लेते हैं। यह एक बहुत कम लागत वाला छोटा बिजनेस आइडिया है जिसे आप अपने घर से भी कर सकते हैं

14. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency Business)

अगर आप ट्रैवल एजेंसी  शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट लेने पड़ेंगे और एक आकर्षक ऑफिस होना भी बेहद ही जरूरी है।

जब भी लोग बाहर घूमने जाते हैं तो उनका यह उद्देश्य होता है कि वो किसी तरह के  फ्रोड या पेचीदा काम में ना फंस जाए और रिलैक्स रह कर एन्जॉय कर सकें, इसलिए ही आजकल ज्यादातर लोग ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए भी ट्रैवल एजेंसी  की सेवाएँ लेना ही ज्यादा पंसद करते हैं।

आपको बता दें कि सबसे सफल ट्रैवल एजेंट तो वहीं है जो दूसरों को बड़ी ही आसानी और सुविधा से उन्की यात्रा करवा सके। इस बिजनेस का एक पहलू यह भी है कि आपके पास दुनिया भर की उन सभी स्थानों की जानकारी भी मौजूद होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं।

वर्तमान में यह सबसे सफल और छोटे बिजनेस में से एक है।

15.आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlour Franchise Business)

यह बिजनेस एक मौसमी बिजनेस होने के बावजूद भी छोटा बिजनेस आइडिया के मामले में एक बहुत ही हिट गिने जाने वाले बिज़नेस में से एक है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी निवेश है किसी भी जानी-मानी आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीदना और आइसक्रीम पार्लर खोलने के लिए दूकान किराये पर लेना ।

16. रियल एस्टेट एजेंट (Real State Agent)

अगर आप एक बहुत ही अच्छे सैलर हैं और अन्य लोगों को उन्की पूंजी निवेश करने या घर की खरीदारी करने के लिए मना सकते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन ओप्शनही है।  इस बिजनेस में ऑफिस खरीदना या किराय पर लेना ही एकमात्र निवेश है। साथ ही आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप एक सफल रियल एस्टेट ऐजेंट बन सकते हैं। साथ ही अच्छे सार्वजनिक रिलेशन भी आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में सहायक बनेंगे।

17. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes Business)

यह तो हम सब जानते ही हैं कि  शिक्षा विविधता का क्षेत्र है। शिक्षा के प्रति अभिभावकों और विधार्थियों कि रुचि बढ़ती ही रहती है। हर विधार्थियों को कोचिंग क्लासेस की जरूरत रहती ही है और यह एक बहुत ही कम लागत वाला एक अच्छा छोटा बिजनेस आइडिया भी है। वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आज-कल के बच्चे मात्र स्कूल के एज्युकेशन पर निर्भर होना नहीं चाहते हैं और इसलिए ही अच्छे मार्क्स के लिए वो कोचिंग क्लासेस को जॉइन करते हैं। कोरोना महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग की तरफ लोगों का रुझान भी अधिक बढ़ गया है। इसलिए यह बिजनेस तो वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस में से एक गिना जाता है।

18. हैण्डक्राफ्ट सेलर (Handcraft Seller Business)

केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहन और उनकी बिक्री को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। हम पीएम मोदीजी को भी अक्सर ही वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते हुए सुनते हैं।

आज कल हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट का एक बहुत बड़ा क्रेज है। सभी लोग इस तरह के हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं जैसे कि, पेंटिंग,विभिन्न घातुओं के बर्तन, कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां,शॉल, मिट्टी के बरतन,कालीन, लकड़ी के बर्तन, और कशीदाकारी के सामान आदि इसमें शामिल हैं।

इनमें से कुछ प्रोडक्ट को अपनी रुचि अनुसार पसंद करके आप एक हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।

19. कन्सलटेंसी (HR)

हर एक क्षेत्र को अपना विकास करने में मदद के लिए सलाहकारों की आवश्यकता होती ही है। अकाउंट्स,आईटी, एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग,  लॉ,सोशल मीडिया, हेल्थकेयर आदि के अच्छे नोलेज वाले लोग अपनी खुद की एक कंसल्टेंसी कंपनी को स्टार्ट कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा पैसा कमाने के लिए बड़े बड़े कॉरपोरेट्स के साथ लिंक भी कर सकते हैं।

20. कैटरिंग (Catering)

कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए लेबर, छोटे बड़े बर्तनों, कच्चे माल की खरीद, टेंट और टेबल व कुर्सियाँ होने की आवश्यकता होती है। बाकी  इस बिजनेस की सफलता का मूल आधार तो आपके काॅन्टेकट, मार्केटिंग टेक्नोलॉजी और तैयार करके परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है।

21. बुटीक स्टोर (Boutique small business ideas for women)

यह छोटा बिजनेस आइडिया हमारे देश के पारंपरिक और छोटे पैमाने के बिजनेस में से एक है। जो महिलाएं सिलाई करना पसंद करती हैं और नवीनतम फैशन ट्रैंड से भी अपडेट हैं, तो फिर वे कहीं भी अपना बुटीक स्टोर चला सकती हैं। बुटीक स्टोर को चलाने के लिए कोई बडे बड़े ओफिस की जरूरत नहीं है बल्कि यह बिजनेस तो घर से भी चलाया जा सकता है। इस बिजनेस में सिर्फ आवश्यक निवेश की ही ज़रूरत है।

small business ideas in india for women
small business ideas in india for women

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष:

कोचिंग क्लासेस का बिजनेस आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। यह कोई फुल टाइम बिज़नेस नहीं है किंतु, आप इसको आप पार्ट टाइम भी शुरु कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर हासिल कर सकते हैं।

वेडिंग प्लानर का बिजनेस एक स्मॉल फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज है जो कि कभी न खत्म नहीं होने वाला बिजनेस है। आपमें से जो लोग बहुत ही क्रिएटिव/ रचनात्मक हैं और जुनून से भरे हुए हैं वह वाले लोग इस बिज़नेस को बखूबी सफल बना सकते हैं।

प्लेसमेंट सर्विस: एचआर किसी भी कंपनी या संगठन का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न कार्यक्षेत्र है और अच्छी वर्कर्स की भर्ती होने से कंपनी का ग्रोथ बढ़ता रहता है। इसलिए प्रतिष्ठित फर्म्स को अच्छे वर्क्स ढूंढ कर देने के लिए, इसे बहुत ही कम लागत वाला प्लेसमेंट बिजनेस बना देता है।

रियल एस्टेट एजेंट: वैसे तो यह एक असंगठित क्षेत्र का एक छोटे पैमाने का बिजनेस प्रपोजल है।   छोटे पैमाने के इस व्यवसाय में कम निवेश और ज़्यादा लाभ मिलने की संभावना है।

प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़ी के बिज़नस को शुरु करने के लिए बेस्ट क्वालिटी के D.S.L.R कैमरा और कुछ लोकप्रिय संगठनों के साथ संपर्क करने की ही आवश्यकता रहती है। इस बिजनेस के लिए किसी भी कार्यालय की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें पैसा कमाने के लिए सिर्फ आपकी क्रिएटिविटी और आपका फोटोग्राफी के प्रति जूनून ही काफी है।

इस तरह के सभी बिज़नस  सफलता, मार्केट की स्थिति, आपके कौशल पर निर्भर करती है। वैसे तो हर एक बिजनेस में कुछ न कुछ जोखिम तो बना हुआ ही है, लेकिन उपर लिस्ट में बताएं गए हर एक व्यवसाय आने वाले समय में सफल व्यवसाय के रूप में उभरने की क्षमता भी रखता है

स्टार्ट-अप के लिए बहुत कम निवेश वाले बिज़नस  में सबसे लोकप्रिय बिजनेस आइडिया खाने पीने से संबंधित व्यवसाय है जो पहले से बहुत ही बढ़ रहा है।

रिसर्च के अनुसार, खासकर मेट्रो शहरों में फूड डिलीवरी फर्मों की मदद से कई फूड स्टार्ट-अप सफलतापूर्वक चल रहे हैं, जैसे कि Swigi, Zomato इस तरह के सभी डिलीवरी पार्टनर्स छोटे पैमाने पर फूड स्टार्ट-अप की सफलता के लिए खास तौर पर सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केट की मदद से मार्केटिंग  करते हैं।

साथ ही सभी प्रकार के बिजनेस के लिए सरकार भी स्टार्ट-अप के लिए सभी आवश्यक फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती हैं।

स्टार्ट-अप्स बिजनेस के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से सबसे ज्यादा आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का व्यवसाय है जिसमें अधिक पहुंच के कारण एक अच्छी इनकम हासिल करने की क्षमता है।

यह आइडिया खास तौर पर युवा महिला फैशन डिजाइनर्स के लिए एक बेस्ट ओप्शन है जो फैशन के क्षेत्र में जरुरी नाॅलेज और एक्स्पीरियंस रखती हैं।

अगर आपको डिज़ाइनिंग के बिज़नेस में प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाए तो ई-कॉमर्स दिग्गजों, जैसे कि फ्लिपकार्ट,मीशो ,अमेजन, वॉलमार्ट,अलीबाबा, ई-बे, आदि की पार्टनरशिप के साथ भी वैश्विक बाजारों में भी अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

साथ ही स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले बिजनेस आइडिया में एक आइडिया एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप भी है जो कि ख़ास तौर से ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों  का काम करता है। अगर आप खानपान संबंधी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो गुणवत्ता को मेंटेन रखने के साथ ही आप FSSAI का लाईसेन्स लेना भी ना भुले.

मार्केट के अध्ययनों से यह साबित होता है कि किराने की डिलीवरी कंपनियां जैसे कि बिग बास्केट और ग्रोफर्स के आने के के बाद, कृषि भी अच्छी इनकम प्राप्त करने के लिए एक सफल और आकर्षक बिज़नेस बन गया है।

ऊपर बताएं गए सभी बिजनेस को दिल्ली, कोलकाता,अहमदाबाद चेन्नई, मुंबई और अन्य टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों से स्टार्ट कर सकते है।

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment