[Top 27] Town-Village Small business Ideas In Hindi: देहात और छोटे शहरों में चलने वाले सफल छोटे बिजनेस आइडियाज

छोटे बिजनेस आइडिया
छोटे बिजनेस आइडिया

Table Of Contents

गाँव का बिजनेस आइडिया (Village small business Ideas In Hindi)

वर्तमान समय में गांव में रोजगार के संशाधनो की कमी होने लगी है । हालात कुछ ऐसे हो गए है की गाँव में रहने वाले उभरते युवा महानगरो में ही अपना उज्ज्वल भविष्य देखते है । गाँव में कोई बिजनेस शुरू करने की बजाय वे शहरो की तरफ पलायन कर अपना उज्ज्वल भावी बनाना चाहते है ।

वैसे एक बात यह भी जाननी बेहद ही जरूरी है कि शहर में बिजनेस शुरू करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन उससे कई गुना विकल्प तो गांव में भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मिल सकते हैं। तो अब यहां सवाल यह उठता है कि गांव में आखिर कौन-सा बिजनेस शुरू किया जाए, जो कि हमारे लिए सबसे अधिक मुनाफा देने वाला साबित हो पाएं।

आज इस लेख में हम आपको गांव के बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यहां एक बात यह भी गौर करनेवाली है कि किसी भी व्यवसाय का आरंभ करने से पहले आपको अपने गांव के हर क्षेत्र की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इस बात से ही आपके लिए यह पता लगाना भी आसान हो जाएगा कि आपके गांव में कौन-सा बिजनेस यानी व्यवसाय शुरू करने से आपको मुनाफा भी होगा और आपका व्यवसाय भी अच्छा चलेगा ।

हमारे देश की आबादी के करीब 68% लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है । ऐसे में सभी लोग के लिए शहरो में जाकर बिजनेस करना मुमकिन भी नही होता है । तो ऐसे सभी लोग गाँव में ही रहेकर ही गाँव के बिजनेस आइडिया अपना कर अपना एक सफल बिजनेस शुरू कर सकते है ।

वर्तमान समय में सरकार द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रयासो के तहत कई योजनाए चलाई जा रही है । आज हम आपको गांव के बिजनेस आइडिया दे रहे है जिन्हें शुरू करने के लिए आपको शहर की राह अपनाने की ज़रूरत नहीं है । आप इस गांव के बिजनेस आइडिया को पढ कर इन्हें गांव में रहकर ही बडी आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी आमदनी हासिल कर सकते है ।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आप अपने घर पर ही अगरबत्ती बनाने वाली मशीन को सेट कर अगरबत्ती बनाकर उसकी पैकिंग करके बेच सकते हैं। आप अपनी अगरबत्तियों को मार्केट में अलग-अलग दुकानों पर बेच कर अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं ।

जनसेवा केंद्र खोलें

जन सेवा केंद्र भी एक बहुत ही प्रचलित गांव के बिजनेस आइडिया में से एक है क्योंकि गांव हो या शहर में हर जगह ही अब तो जन सेवा केंद्र की आवश्यकता हो गई है। अब ऑनलाइन फार्म भरना ,आधार अपडेट करना, स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए फोर्म भरना साथ ही सभी गवर्नमेंट योजनाओं के लिए फोर्म भरना यह सब जन सेवा केंद्र से ही हो सकता हैं।

जन सेवा केंद्र में आपको अच्छा कमीशन मिलता है। जन सेवा केंद्र शुरू करने के लिए आपको पहेले csc रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा जो आप सभी गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। वर्तमान समय में यह बिजनेस जोर शोर से चलने वाला एक सफल बिजनेस है।

जन सेवा केंद्र से आप निम्नलिखित प्रमाण पत्र / कार्य कर सकते हैं
✔️ मूल निवास प्रमाण पत्र
✔️ जाति प्रमाण पत्र (cast certificate)
✔️ आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
✔️ विकलांग प्रमाण पत्र बना सकते हैं
✔️ राशन कार्ड बना सकते हैं
✔️ राशन कार्ड संशोधन (नाम में बदलाव या नया नाम जोड़ने)
✔️ जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं
✔️ विकलांग पेंशन की जानकारी ले सकते हैं
✔️ विधवा पेंशन बनवा सकते हैं
✔️ वृद्धावस्था पेंशन बनवा सकते हैं
✔️ शादी हेतु अनुदान ले सकते हैं
✔️ पैन कार्ड बनवा सकते हैं
✔️ पासपोर्ट बनवा सकते हैं
✔️ ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं
✔️ छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं
✔️ वाहन बीमा ले सकते हैं
✔️ लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं
✔️ वाहन इंश्योरेंस ले सकते हैं
✔️ बिजली बिल जमा कर सकते हैं
✔️ खेत खतौनी का काम कर सकते है
✔️ बैंकिंग सेवाएं कर सकते हैं
✔️ अकाउंट ओपनिंग करवा सकते हैं

टेलरींग (सिलाई) क्लास

आज कल लोगों में फैन्सी कपड़े पहनने का एक ट्रेंड चल रहा है। लेकिन अगर हम मार्केट में फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी करने जाएं तो वह हमारे महिनें भर के बजट को भी बिगाड़ देती है। इसलिए अब लोग ज्यादातर सिलाई कढ़ाई का काम सीखकर अपने मन चाहे कपड़े बनाना ही पसंद करते हैं।

तो ऐसे में आप खुद यह काम सीखकर या फिर किसी अनुभवी (एक्सपर्ट) को अपना सहयोगी बनाकर सिवाई क्लास शुरू कर सकते हैं। टेलरिंग केन्द्र की स्थापना के लिए भी आपको सरकार से सहायता मिल सकती है क्योंकि इस प्रकार के बिजनेस में आपको चार से पांच सिलाई मशीन की आवश्यकता रहेंगी। यह आइडिया भी गांव के बिजनेस आइडिया में सबसे बढीया आइडिया है ।

पशुपालन का व्यवसाय

पशुपालन का बिजनेस भी गांव के बिजनेस आइडिया में बहुत ही अच्छा बिजनेस का माध्यम है । आप गांव में आसानी से पशुपालन का व्यवसाय कर सकते हैं। छोटे पशुओं को लाकर जब बेचने लायक हो जाएं तो उन्हें बेचकर आप व्यापारियों से अच्छा खासा का मुनाफा हासिल कर सकते हैं ।

कपड़े का व्यापार

कपड़े का व्यापार भी बहुत ही अच्छा व्यापार है हालांकि यह बिजनेस का एक ऐसा स्वरूप है जो गांव और शहर में दोनों में चलता है । यहां पर एक बात नोट किजिए की यह गांव के बिजनेस आइडिया में बिजनेस का सदाबहार बिजनेस है जो बहुत ऊंचाइयों को छूता है । आप शहर से गांव के लोगों की इच्छा और उनकी पसंद के अनुसार कपड़े की खरीदारी कर गांव में बेच सकते हैं। लेकिन याद रहे कि आपको बदलते हुए फैशन ट्रेंड से अपने आप को जागरूक रखना होगा। यह

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय

गांव में रहने वाले बहुत से लोग मधुमक्खी पालन का बिजनेस करते हैं । हां यह बात है कि इसमें थोड़ा अधिक खर्चा होता है लेकिन फिर भी मधुमक्खी पालन गांव में सबसे अधिक अपनाया जा रहा है क्योंकि मधुमक्खी पालन करने से जो मधु निकलती है वह मार्केट में बहुत महंगे दामों पर बेची जाती हैं ।

इसलिए मधुमक्खी पालन का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है और आप गांव के इस बिजनेस आइडिया को अपनाकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

कृषि फार्म

कृषि फार्म का अर्थ होता है कि अगर आपके पास अपनी खपत से अधिक खेती है तो आप जमीन के उस हिस्से में उन फसलों को उगा सकते हैं जिनकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है। यह बिजनेस भी गांव में सबसे अधिक चलने वाला बहुत ही व्यापक बिजनेस है।

अगर आप इस गांव के बिजनेस आइडिया को अपनाते है तो इसमे एक फायदा यह है की कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 50-80% तक की सब्सिडी भी मुहय्या कर रही है।

दुध की दुकान

यह व्यवसाय गांव के इस बिजनेस आइडिया का एक ऐसा स्वरूप है जिसमें आपको नुकसान होने की संभावना कम होती है। साथ ही अगर आप दुध की दुकान की स्थापना करना चाहते हैं तो आपको इस व्यवसाय के लिए जरूरी बर्तन लेने के लिए सरकार से अनुदान यानी लोन भी मिल सकता है।

इतना ही नहीं अगर आपको इस व्यवसाय का कोई अनुभव नहीं है तो सरकार द्वारा आपको इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है। दुध की दुकान शुरू करने पर आप अपनी दुकान में धी, छाछ, मक्खन और दुध से ही बनी अन्य चीजों की भी बिक्री कर पाएंगे। आप कोई ऐसा नुक्कड़ या मुहल्ला देखें कि जहां दुध की दुकान नहीं है , वहां पर आप दुध की दुकान शुरू कर सकते हैं।

पानी बेचने का व्यवसाय

पानी बेचने का व्यवसाय छोटे बिजनेस आइडिया
पानी बेचने का व्यवसाय छोटे बिजनेस आइडिया

पानी बेचने का बिजनेस भी गांव और शहर में जोरों शोरों से बढ़ता जा रहा है। पहले मिनरल वॉटर सप्लाई और उसका व्यवसाय सिर्फ शहरों तक ही सिमित था लेकिन अब गांव में भी पानी का बिजनेस बहुत ही तेजी से चल रहा है।

अब गांव के भी लोग मिनरल वॉटर पीना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसे शुद्ध (प्युरीफाई) किया जाता है। इस लिये यह बिजनेस भी गांव के बिजनेस आइडिया (Village business Idea In Hindi) का फायदा देने वाला बिजनेस हैं।

फ़ोटो कॉपी और फोटोग्राफी का व्यवसाय

आप अपने गांव में या आसपास के कोई करीबी गांव में फ़ोटोकॉपी की दुकान भी चला सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सही जानकारी होना जरूरी है। वैसे, इस बिजनेस से भी आप अच्छी खासी आमदनी हासिल कर सकते हैं। इस प्रकार के गांव के बिजनेस आइडिया( Village business Idea In Hindi) को शुरू करने से पहेले आप एक अच्छी क़्वोलिटि वाला एक HD केमेरा भी खरीद ले।

अनाज खरीद और बिक्री व्यवसाय

किसी भी गांव में अनाजों की खरीद या बिक्री करनेवाला व्यवसाय शुरू करना भी बहुत फायदा पहुंचाने वाला बिज़नेस है। व्यवसाय के इस स्वरूप में आपको बहुत ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको एक गोदाम की आवश्यकता होती है, जहां आप अनाज को मौसम, पानी और चूहे आदि से बचाकर ठीक तरह से रख पाए।

मेडिकल स्टोर की स्थापना

वैसे तो मेडिकल स्टोर चलाने के लिए डिग्री का होना आवश्यक है लेकीन आप फार्मासिस्ट की डिग्री के बिना भी मेडिकल स्टोर की शुरुआत कर सकते हैं । आप किसी डिग्री धारक को अपने मेडिकल स्टोर पर रखकर बखुबी अपना स्टोर चला सकते है।

मेडिसीन के अलावा आप अपनी मेडिकल स्टोर पर हेल्थ केयर से संबंधित सारी चीजो का स्टोक रखिये क्योंकी जब हर चीज एक ही स्टोर पर उपलब्ध होगी तो ग्राहक अन्य स्टोर पर नही जाएगा और इस गांव के बिजनेस आइडिया से आपकी अमदानी भी बढती है।

मुर्गी पालन का व्यवसाय

गांव के बिजनेस आइडिया के तौर पर अब मुर्गी पालन का व्यवसाय भी अब बहुत ही जोरों से फैल रहा है। मुर्गी पालन के व्यवसाय में थोड़ा खर्च ज्यादा होता है लेकिन इसमें मुनाफा भी अधिक होता है। इस व्यवसाय में आप कम पैसे लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसलिए मुर्गी पालन गांव में चलने वाला एक बढ़िया बिजनेस है।

सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) की दुकान

छोटे बिजनेस आइडिया सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) की दुकान
छोटे बिजनेस आइडिया सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) की दुकान

बदलते जमाने के साथ अब गांव में रहने वाली महिलाएं भी अपने रख-रखाव और सुंदरता की और जागरूक हो गई है। गांव की महिलाओं को भी अच्छा पहना और दिखना काफी पसंद है। इसलिए अब गांवों में भी महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में रुचि रखते हुए उनका इस्तेमाल करने लगी है।

ऐसे में आप बड़े ही आसानी से कॉस्मेटिक की दुकान की स्थापना कर सकते हैं। वैसे हम देखते हैं कि ज्यादातर गांव के रहने वाले लोग शहर के बाजार में समान की खरीदारी करने के लिए आते हैं, ऐसे में आप उन्हें अपने ही गांव में ये सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। इस तरह से आप के इस गांव के बिजनेस आइडिया की शुरुआत से लोगों का आने-जाने का खर्च भी बचेगा और आपका बिजनेस भी चलेगा।

मैरिज हॉल (विवाह हॉल) की स्थापना

अब गांव में यह बिजनेस भी बहुत ही सफलतापूर्वक चल रहा है क्योंकि अब गांव के लोग भी शादीयों को घर पर करने की बजाय मैरिज हॉल पर ही करना पसंद करते हैं। इस के पीछे की मुख्य वजह यह है कि मैरिज हॉल में सारा अरेंजमेंट हो जाता है और लोगों का खर्च और समय बचा जाता है। यह बिजनेस का एक ऐसा स्वरूप है जो गांव के बिजनेस आइडिया( Village business Idea In Hindi) का सबसे महत्वपूर्ण आइडिया हैं।

सब्जी की दुकान

इस गांव के बिजनेस आइडिया में आप अपने गांव के सब्जी मार्केट में या आपके चुने हुए विस्तार में सब्जी और फलों की दुकान शुरू कर सकते हैं। फल और सब्जियां हमारी रोजमर्रा जरूरत की चीजें हैं। मगर याद रहे कि आप हमेशा ताजी( फ्रेश) और अच्छी ही सब्जियों और फलों को बेचें।

बीज की दुकान

गांव के बिजनेस आइडिया में बीज दुकान भी गांव में चलने वाला बहुत ही अच्छा बिजनेस है। क्योंकि गांव में किसान खेती के लिए बीज की खरीदारी बीज की दुकान से ही करते हैं। इसके अलावा खेतों में फसल पर जो कीड़े लगते हैं और उनमें जो दवाइयां डाली जाती हैं, इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें जिनकी किसानों को खेती करते समय जरूरत पड़ती है। वह सभी बीज की दुकान से ही खरीदते हैं । यह भी गांव में सबसे ज्यादा सफल होने वाला बिजनेस है क्योंकि बीज और खेत उत्पादों की किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

स्टेशनरी की दुकान

दोस्तों आप गांव में स्टेशनरी की दुकान भी खोल सकते हैं क्योंकि स्टेशनरी, और किताबें बच्चों की जरूरत की चीजें हैं। आप अपनी दुकान को किसी स्कूल के सामने या फिर भीड़ भाड़ वाले एरिया में भी खोल सकते हैं । आप अपनी दुकान में धीरे धीरे करके कुछ चीजे की बिक्री बढा भी सकते है जैसे की पानी की बोतल, कंपास बॉक्स, कुछ बच्चो के पसंदीदा गेम्स आदि।

ऑनलाइन सेंटर

दोस्तों, मौजूदा समय में ऑनलाइन सेंटर एक अनिवार्य आवश्यकता बन गई है क्योंकि कोरोना महामारी के बाद से तो हर तरह के फार्म ऑनलाइन ही भरे जा रहे हैं। वैसे तो घर से फॉर्म मोबाइल से ऑनलाइन फार्म भरा जा सकता है लेकिन नेटवर्क की समस्याएं होने के कारण दिक्कत हो जाती है इसलिए अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन सेंटर पर ही जाकर फार्म भरना पसंद करते हैं ‌।

इसलिए गांव के बिजनेस आइडिया( Village business Idea In Hindi) का यह बिजनेस भी गांव में सफल होने वाले बिजनेस में से एक है।

प्रोविजन स्टोर / किराने की दुकान

गांव में किराने की दुकान शुरू करने से भी आपको बहुत ही फायदा होगा। इस बिजनेस से आप करीब 50 से 60 हजार रुपए तक की कमाई हासिल कर सकते हैं। साथ ही यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है।

इसके लिए आपको एक दुकान और किराने की सामग्री की जरूरत रहेगी। इस बिजनेस को किसी भी छोटे या बड़े गांव में बड़ी ही आसानी से शुरू किया जा सकता है क्योंकि किराना स्टोर में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल तो सुबह से रात तक होता है।

लेकिन आप अपनी दुकान को उस इलाके में शुरू करें जहां पहले से कोई किराने की दुकान मौजूद न हो। या फिर कोई ऐसा विस्तार पसंद करें जहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता हो। आप अपने स्टोर में पहले थोड़ी थोड़ी चीजें रखें लेकिन व्यापार में बढ़ावा होने के बाद अपनी दुकान में सूई धागे से लेकर जीवन जरूरत की हर चीजें रखें। इस के पीछे का मुख्य कारण यह है कि अगर आपकी दुकान पर हर चीज बड़ी आसानी से उपलब्ध होगी तो ग्राहक आपकी दुकान से ही चीजें खरीदना पसंद करेंगे।

चाय की दुकान

वैसे इन दिनों तो चाय की दुकान भी काफी ही चलन( ट्रेडिंग) में है। इसलिए अगर आप चाय की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह भी एक फायदे वाला बिजनेस है। बस आपको अपनी चाय का टेस्ट एक समान और अच्छा रखना होगा। साथ ही अगर आप इस गांव के बिजनेस आइडिया में सफल हो जाए तो किसी अन्य बंदे को भी बतौर हेल्पर रख सकते हैं।

हेयर कटिंग सैलून

अपने बालों को कटवाने और अलग-अलग डिजाइन में भी शेप देने के लिए हेयर सैलून का रुख करते हैं। हेयर कटिंग करवाना अब जरूरत के अलावा फ़ैशन का माध्यम भी बन चुका है क्योंकि लोगों में अब बालों की तरह तरह से कटिंग करवाने से लेकर, बालों को डाई यानी कलर करना, हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेना आम होता जा रहा है ‌।

इसलिए हेयर कटिंग के लिए छोटा या बड़ा सलून शुरू करना भी बहुत ही अच्छा बिजनेस है । इस व्यवसाय की शुरुआत में अगर आपको हेयर स्टाइल, कटींग और अन्य बातों की जानकारी नहीं है तो आप किसी एक्सपर्ट से सीख लिजिए या उसे अपने सलून में काम पर रख लिजिए। सलून का बिजनेस गांव शहर में दोनों में हमेशा से चलने वाला बिजनेस है।

मछली पालन

गांव के बिजनेस आइडिया में मछली पालन व्यवसाय भी बहुत काफी नफा पहुंचाने वाला बिजनेस है क्योंकि मछली खाने वालों की संख्या बढ़ती ही जाती है। आप मछली पालन करके भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इस बात को याद रखे कि मछली पालने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए।

मछली पालन का बिजनेस शुरू करने से पहले इस व्यवसाय की ट्रेनिंग लेना जरूरी है ‌

जिम सेंटर

पहले तो सिर्फ यह होता था कि शहरी लोगों को ही अपनी हेल्थ और फिटनेस की परवाह रहती थी। बदलते जमाने के साथ और टेक्नोलॉजी के दौर में अब गांव के लोग भी अपने मोटापे और अपनी बॉडी को लेकर काफी ही चिंतित हो गए हैं। गांव के की लोग भी जिम सेंटर को ज्वाइन करना चाहते हैं।

इसलिए अगर गांव में आस-पास कोई जिम नहीं है तो लोग आप ही के जिम को ज्वाइन जरूर करेंगे। इस प्रकार गांव के बिजनेस आइडिया में यह बिजनेस भी एक फायदे का सौदा हो सकता है । हां, यह बात अलग है कि इसमें आपको कसरत के कुछ साधन खरीदने की आवश्यकता रहेंगी जिसके कारण लागत बढ़ जाने का अंदेशा भी है।

आटा चक्की

गांव के बिजनेस आइडिया में आटा चक्की भी बहुत ही अच्छा रोज चलने वाला बिजनेस है। लोगों को अपने दैनिक जीवन में आटे की जरूरत तो पड़ती ही है इसलिए लोग हर रोज गेहूं पिसाने आते ही रहते हैं। यह बिजनेस भी गांव में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस है।

होटल का बिजनेस

इन दिनों होटल का बिजनेस भी बहुत तेजी से चल रहा है क्योंकि लोग स्वादिष्ट खाना खाने के लिए होटल में जाते हैं। इसके अलावा राहगीर , मुसाफिर या अन्य कामकाजी लोगों को खाना खाने के लिए होटल की जरूरत पड़ती है ।

इसलिए आप होटल की शुरुआत कर यह बिजनेस भी कर सकते हैं। यहां पर एक बात साफ है कि खानपान के व्यवसाय में मुनाफा भी अधिक रहता है। रेलवे स्टेशन, बस स्टाप या कहीं भीड़ भाड़ वाले मार्केट में होटल की स्थापना कर सकते हैं।

साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर

वैसे तो गांव में ज्यादातर लोग साइकिल ही चलाते हैं। हम अक्सर देखते हैं कि गांव के करीब 90 प्रतिशत लोग रोजाना साइकिल और मोटरसाइकिल के इस्तेमाल से ही अपने काम करते हैं। अब जमाना बदलने के साथ गांवों में भी मोटरसाइकिल का चलन बढ़ता ही जा रहा है।

आप गांव में साइकिल या मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का सेंटर या उसके सभी पार्ट्स की दुकान की शुरुआत कर सकते हैं। गांव के बिजनेस आइडिया के इस व्यवसाय से भी आपको बहुत फायदा होगा।

Conclusion

गांव में कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले गांव वालों की नब्ज भी टटोल लिजिए यानी की गांव में जिस चीज की अधिक आवश्यकता हो उसी बिजनेस का आप आरंभ करें जिससे की लोगों की जरूरत भी पूरी हो और आपको भी मुनाफा मिलें।

इन सभी गांव के बिजनेस आइडिया( Village business Idea In Hindi) में से आपको उसी व्यवसाय को शुरू करना चाहिए जिसमें लागत बहुत ही कम और मुनाफा बहुत अधिक हो। इसके अलावा किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले गांव के लोगों से बात कर अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारी भी हासिल होगी। उस बाद ही आप गांव में बिजनेस शुरू कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आपको बाइक रिपेयरिंग का काम भी नहीं आता तो एक आप इसे पहले किसी एक्सपर्ट से सिख लें। यह बिजनेस का एक ऐसा स्वरूप है जो छोटे गांव में सबसे अधिक मुनाफा देता है।

वैसे इन सभी व्यवसायों के अलावा आप सिजनल बिजनेस( यानी ऋतु के अनुसार) भी कर सकते हैं यानी बारिश के मौसम में आप जूते, छाते या रेईन कोट का बिजनेस भी कर सकते हैं ‌ इसके अलावा शर्दी के मौसम में आप गरम कपड़े का बिजनेस भी कर सकते हैं। यह सारे ही बिजनेस में आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा।

इन सभी गांव के बिजनेस आइडिया( Village business Idea In Hindi) में हमारे देश में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में किराना स्टोर, कृषि से संबंधित सामान का स्टोर और हेल्थ एंड ब्यूटी प्रोडक्ट के बिजनेस बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं क्योंकि इन सारे प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में साल भर रहती है ।

उम्मीद है की आपको हमारा यह गांव के बिजनेस आइडिया( Village small business Idea In Hindi) आर्टिकल पसंद आया होगा। आप भी अपने ग्रुप या सर्कल में इस आर्टिकल को शेयर कर उनकी भी सहायता किजिए ताकी वे अपने लिए अच्छा व्यवसाय पसंद कर पाएं। धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment