Top 11 Future Business Ideas Hindi 2022 कमाई की अपार संभावनाओं वाले भविष्य के बिजनेस आइडियाज

Future Business Ideas Hindi 2022
Future Business Ideas Hindi 2022

Table Of Contents

फ्यूचर बिजनेस आइडियाज

पैसे कमाना हमारे जीवन की एक अनिवार्य आवश्यकता है क्योंकि यह कोई शौक या स्टेट्स सिंबल नहीं है अपितु, पैसे कमाना जिंदगी का पहिया चलाने के लिए जरूरी है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छी लाइफ और हर तरह की सुविधाओं को हासिल करना चाहता है।

हम में से कई लोग ऐसे है जो जॉब करना पसंद नही करते है और अपना खुद का कोई business विस्तारीकरण करने की तमन्ना रखते हैं। अगर किसी के पास पर्याप्त मात्रा में रकम है तो वह बड़े पैमाने पर business करना पसंद करता है। वहीं, अगर किसी के पास मर्यादित मात्रा में जमा-पूंजी है तो फिर वह अपना खुद का ही मगर small स्केल best business करना पसंद करते है। अपने इस कार्य को सिद्ध करने के लिए लोग best business ideas के बारे में सर्च करते है|

लेकिन हर साल, हजारों बिजनेस स्थापित होते हैं परंतु उन सभी बिजनेस के स्वरूपों में से 10 में से 8 कई कारणों से खत्म हो जाते हैं। इस टाईप के बिजनेस के लिए भविष्य के दृष्टिकोण को लक्ष्य में रखना ही सबसे प्रमुख कारण हैं। अगर आप 2022 और उसके आगे के लिए फ्यूचर बिजनेस आइडिया सर्च कर रहे हैं तो आप ने एक बेस्ट आर्टिकल को पसंद किया है।

इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे बिज़नेस की जानकारी दी है जो फ्यूचर में बहुत ही चलेंगे। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यु-टयूब , एफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन क्लासेस से कमाई करने की जानकारी भी दी है। तो अगर आप अपने वर्तमान और फ्यूचर के लिए लोंग टर्म प्रोफिट देने वाला बिज़नेस पसंद करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर ही पढ़े।

आउटसोर्सिंग का बिज़नेस

आउटसोर्सिंग का बिज़नेस
आउटसोर्सिंग का बिज़नेस

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्यूचर में काम का माहौल बिल्कुल ही बदल जाएगा और आने वाले दशक में आउटसोर्सिंग के बिजनेस में काफी ही तेजी आएगी।

बीते दिनों ही फोर्ब्स पत्रिका ने आउटसोर्सिंग के बिजनेस को लेकर खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और अमेरिका जैसे विकसित देशों की 50% आबादी स्वतंत्र रूप से ही काम कर रही है लेकिन उन्हें अपने काम के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है। अगर वे ऑफिस बनाकर कर्मचारियों को नियुक्त करते हैं, तो आने वाले उच्च परिचालन खर्चों के कारण वे प्रोफिट हासिल नहीं कर सकते हैं।

इसलिए अपने स्टार्टअप खर्च को कम करने और प्रोफिट का लेवल बढ़ाने के लिए, व्यवसाय की परियोजना को विकासशील देशों के लोगों को आउटसोर्स करने की प्रक्रिया चल रही हैं, जहां शिक्षित / पढे लिखे और टेलेंटेड लोग योग्य कीमत पर काम करने के लिये उपलब्ध होते हैं।

भारत और चीन इसके सबसे बेस्ट उदाहरण हैं। वर्तमान समय में, विकासशील देशों के लोग, विशेष रूप से भारत, फिलीपींस आदि, एक स्वतंत्र बिज़नेस से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इन देशों में लोग virtual सेवाओं की ऑनलाइन पेशकश कर रहे हैं और हर दिन अपने business को सफलता की राह पर लेकर जा रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि फ्रीलांसिंग भी 2020 के लिए भारत में सबसे अच्छे भविष्य के व्यापारिक विचारों में से एक साबित हुआ है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उद्योग

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उद्योग
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उद्योग

इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? – हर एक ऐसी चीज जो मानव द्वारा इस्तेमाल की जा रही है,यह एक डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इस बारे में मैकिनसे का ऐसा अंदाजा है कि आने वाले फ्यूचर में साल 2025 तक अर्थव्यवस्था पर IOT का संभावित विकास और प्रभाव $ 11.1 ट्रिलियन तक बढ जाएगा।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स/IOT का सबसे अच्छा उदाहरण ओला या उबर या Lyft टैक्सी सर्विसेज है जहाँ आपको तत्काल सवारी मिल जाती है।

टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंटरनेट उन्नति के माध्यम से बेस्ट सुविधाये हासिल करने के लिए एयर कंडीशनर और टीवी को भी इंटरनेट से कनेक्ट किया जा रहा है जो इस बिज़नेस को बेहतर बनाता है। यह भी एक नए बिज़नेस आईडिया में से एक है जिसमें 2025 या 2030 के लिए सबसे बेस्ट फ्यूचर ओप्शन है |

Co-Working Space का बिजनेस

Co-working space का बिजनेस
Co-working space का बिजनेस

कोरोना महामारी आने के बाद से भविष्य के services Offices का रुझान भी अब बदलने लगा है। ऊंचे ऊंचे किराये के खर्चों के कारण, स के लिए एक अलग services Offices का खर्च उठाना बहुत मुश्किल है। इसलिए अब लोग co-working spaces में ही काम करने का Option अपना रहे हैं।

यह केवल उन्के किराये के खर्च को कम करने में भी मदद करता है, साथ ही विशेषज्ञता और कौशल को साझा करने में भी बहुत ही मदद करता है। अगर आपके पास भी बड़ा सा खाली स्थान है तो फिर आप उस जगह का इस्तेमाल कर co-working space business शुरू कर सकते हैं। यह भी एक नया और सफल business है।

3 D प्रिंटिंग का बिजनेस

3 D प्रिंटिंग का बिजनेस
3 D प्रिंटिंग का बिजनेस

यह व्यवसाय का एक ऐसा स्वरूप जो आजकल सबसे अधिक लाभदायक businesses में से एक बन गया है। पिछले कुछ सालों में, यह दुनिया भर में ही प्रसिद्ध होता जा रहा है।

शुरुआत में, 3 डी प्रिंटर की कीमतें बहुत ही अधिक थी और कई व्यापारियों के लिए इसे खरीदना आसान नहीं था, लेकिन समय बीतने के साथ ही इसकी, कीमतों में भी गिरावट आ गई और अब यह प्रिंटर बहुत कम दामों में और अधिक रेंज में उपलब्ध है।

Real Estate Business

तेजी से बढ़ते हुए शहरीकरण के साथ, हजारों लोग महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस पलायन के कई कारण हो सकते हैं जैसे अच्छी जाॅब ढूंढना, लाइफ स्टाइल में सुधार करना आदि।

अब इस प्रवृत्ति के कारण ही किफायती घरों की आवश्यकता भी बहुत ही बढ़ गई है। लोगों के स्थणांतर के कारण ही brokers रियल एस्टेट उद्योग और निर्माण कंपनियों के लिए अपनी सेवाओं की पेशकश करने का एक शानदार मौका बना हुआ है।

स्वास्थ्य सेवा उद्योग (Healthcare Industry)

हर दिन बदलती हुई जीवनशैली के कारण, अब लोगों को बीमारियों और स्वास्थ्य देखभाल के मुद्दों का बहुत ही खतरा हो गया है। फॉर्च्यून के मुताबिक, हेल्थकेयर उद्योग industry में सबसे अधिक विकास होगा। इसमें Preventive दवाएं तेजी से बढ़ेंगी और General Health Care practices को भी व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।

परामर्श बिज़नेस (Consultancy Business)

भविष्य में किसी भी प्रकार के Consultancy Business professionals और experts के लिए एक बेस्ट ओप्शन होगा इस बिजनेस के क्षेत्र में बढ़ती जा रही competition और complications के साथ, लोग अपने बिज़नेस को बनाए रखने के साथ ही अपने प्रोफिट को बढ़ाने के लिए विभिन्न Consultancy की तलाश करते हैं।

आज के समय में विभिन्न प्रकार के कंसल्टेंसी बिज़नेस उपलब्ध हैं, जो शैक्षिक सलाहकार एजेंसी, भर्ती फर्म, कैरियर कंसल्टेंसी या ग्राहक परामर्श जैसे बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Renewable and Clean Energy supplies बिजनेस

Renewable and Clean Energy supplies बिजनेस
Renewable and Clean Energy supplies बिजनेस

आज दुनिया हमारी उम्मीदों से भी कहीं अधिक तेज गति से आगे ही बढ़ रही है, लेकिन फिर भी इन दिनों हम ऊर्जा के संबंध में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विश्व के कुछ एशियाई देश अभी भी ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों जैसे कि जीवाश्म ईंधन, परमाणु या पनबिजली या फिर ऊर्जा कोयला बिजली संयंत्र आदि पर निर्भर हैं।

यह सभी उन स्रोतों से उत्पन्न किए जाते हैं जो हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक माने जाते है। साथ ही, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर भी काफी जोर दिया गया है जिसके माध्यम से पर्यावरण का बचाव कर पाना मुमकिन है। यह उन सभी लोगों के लिए एक बेस्ट ओप्शन है जो मध्यम स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। व्यवसाय का यह स्वरूप यह Green और Clean बिज़नेस ideas में से एक है |

होम सोलार एनर्जी कंपनी की स्थापना – धूप पुनः प्राप्त होने वाला एक ऐसा उर्जा स्त्रोत है जो हमारे देश के ज्यादातर हिस्सों में साल भर बड़ी ही आसानी से पर्याप्त होता है इसलिए, देशवासियों के लिए अपनी power उत्पन्न करने और पैसे बचाने का एक बहुत ही बड़ा अवसर है। साथ ही बिजनेस का यह प्रकार एक उभरता हुआ नया बिजनेस आइडिया है।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

ई-कॉमर्स के लिए वेयरहाउस या इन्वेंटरी प्रबंधन

ई-कॉमर्स के लिए वेयरहाउस या इन्वेंटरी प्रबंधन
ई-कॉमर्स के लिए वेयरहाउस या इन्वेंटरी प्रबंधन

वर्तमान समय में E-Commerce बिजली की तेजी से आगे बढ़ रहा है। वेयरहाउस मेनेजमेंट कंपनी ई-कॉमर्स स्टोर की कमी को दुर करेगी और इसके साथ बेड़ ट्रक खरीदने और सामानों को स्टोर करने के लिए आवश्यकता अनुसार गोदाम जैसी सुविधा भी प्रदान करती है इसलिए आने वाले कुछ दिनों में यह बिजनेस भी सबसे व्यापक स्तर पर बढ जाएगा।

वेयरहाउस मेनेजमेंट का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जिसके अन्दर बहुत ही अच्छी अर्निंग हासिल की जा सकती है |

इंडियन कल्चर (भारतीय संस्कृति) ई-कॉमर्स स्टोर

ई-कॉमर्स स्टोर
ई-कॉमर्स स्टोर

दुनिया भर में सभी देशों के लोग हमारे देश की संस्कृति की सराहना करते हैं। गल्फ देशों में रहने वाले लोग अपने घरों को भारतीय संस्कृति और प्रामाणिक कलाकृतियों के साथ सजाना बहुत ही पसंद करते हैं। आप कोई अच्छा स्थल देखकर एक ई-कॉमर्स स्टोर की स्थापना कर सकते हैं।

आप अपने स्टोर में उन सभी चीजों को रखिए जो विशेष रूप से इन सांस्कृतिक वस्तुओं में शामिल हो। मगर याद रहे कि आप अपना स्टोर उस जगह पर स्थापित किजिए जहां से विदेशी लोगों का आना-जाना रहता हो। जैसे कोई पर्यटन स्थल, या फिर कोई धार्मिक स्थल आदि तभी आप अपनी कलाकृतियों को बेच कर अचछी कमाई हासिल कर सकते है |

इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर Construction कंपनी

वैसे तो हमारे देश में मजबूत इंटरनेट कनेक्शन की एक मांग हमेशा से ही रही है। किंतु, वर्क फ्रोम होम का चलन बढ़ जाने से सुपर फास्ट इंटरनेट की डिमांड महत्वपूर्ण और बढ़ती डिमांड है। लोग अपनी इच्छा अनुसार काम नहीं कर पाते क्योंकि स्पीड और कनेक्टिविटी की कमी इंटरनेट यूजर्स को निराश करती है। इसलिए इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर Construction कंपनी शुरु करना भी एक फायदे का सौदा हो सकता है।

यह तो बात हुई थी कंपनियों कि स्थापना कर पैसे कमाने की लेकिन इन सभी आइडियाज के अलावा भी लोग Online पैसे कमाने के तरीके या फिर Online Jobs को भी ज्यादा पसंद करते हैं।
Online काम में आप फुल टाइम या पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमा सकते है। अगर आप एक कोई ऐसा ही काम करने का तरीका ढूंढ रहे है तो यहाँ बताए गए आइडियाज को फॉलो करे।

Ghar Baithe Business Ideas : घर बैठे रोजगार के तरीके Online

निष्कर्ष

आज की इस आर्टिकल में हमने Top 11 Future Business Ideas Hindi 2022 फ्यूचर आइडियाज बताये हैं। वैसे तो आप अपनी पूँजी, रुचि के अनुसार इन सभी में से कोई भी बिजनेस आइडिया को अपना सकते हैं और उस पे काम करना शुरू कर सकते हैं| ये मंत्र आप को हमेशा याद रखना है ” जितनी मेहनत उतनी सफलता”

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

 

Leave a Comment