कमाई होगी लाखों में शुरू करे पुराने कपड़ो के रीसाइक्लिंग का बिजनेस : How to start a textile recycling business

How to start a textile recycling business : fabric, textile recycling business
used clothes, fabric, textile recycling business

Table Of Contents

How to start a textile recycling business

शुरू करें पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग का बिजनेस – पुराने कपड़े हर अमीर और गरीब के घर में होते हैं। ऐसा इसलिए की हम अपने वस्त्र आदि से लेकर बेडशीट, सोफा कवर या फिर इस प्रकार कई सारी जरूरतों पर कपड़े का इस्तेमाल करते हैं।

यह सारे ही कपड़े कुछ समय बिताने पुराने हो जाते है। किसी का रंग खराब हो जाता है तो किसी कपड़े की गुणवत्ता में कमी आ जाती है। इस प्रकार यह कपडे कुछ समय बाद हमारे किसी भी काम में इस्तेमाल किए जाने के काबिल नहीं रहते।

कभी कभार तो पुराने कपड़ों का इतना बड़ा ढेर हो जाता है कि यह गृहिणियों के लिए एक बड़ी समस्या भी बन जाता है। किंतु, अब इस समस्या से राहत पाना बहुत ही आसान है ऐसा इसलिए क्योंकि अब इन्हीं पुराने कपड़ों की रिसाइक्लिंग की जा सकती है।

कपड़ों की रिसाइक्लिंग का व्यवसाय वर्तमान समय में एक बहुत बड़े उधोग में परिवर्तित हो चुका है। साफ शब्दों में कहें तो “टेक्स्टाइल रिसाइक्लिंग का बिजनेस” आज एक बहुत ही व्यापक स्तर पर फैलता हुआ नया फ्यूचर बिज़नेस आईडिया बन चुका है।

इस बिजनेस से कोई भी व्यक्ति बहुत ही कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकता है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको “फेब्रिक रिसाइक्लिंग ” के बिजनेस की संपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी को आखिर तक जरुर ही पढ़ें।

पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग के बिजनेस के लिए कच्चा माल

fabric waste recycling business इस व्यवसाय के लिए बतौर कच्चे माल आपको साफ और धुले हुए पुराने कपड़ों की आवश्यकता रहती है। इस व्यवसाय में बतौर कच्चे माल के टेलर यानी दर्जी के पास से खरीद सकते हैं। यानी की दर्जी के पास बहुत सारे कपड़ों की वेस्टेज होती ही जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

इस के अलावा आप पुराने कपड़े बेचने वाली कंपनी से भी पुराने कपड़े खरीद सकते है। इन्हीं कपड़ों की रिसाइक्लिंग होने के बाद मार्केट में विभिन्न स्थानों पर इसका इस्तेमाल होता है।

 पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग के बिजनेस की प्रकिया

  1. प्रथम चरण में आप पुराने कपड़ों को ने शेड्रेड मशीन में डालकर उसे अलग किजिए।
  2. शेड्रेड मशीन इन कपड़ों को छोटे छोटे हिस्सों में विभाजित कर बाहर निकालेंगी।
  3. उस बाद “फाइबर ऑपनिंग” मशीन की सहायता से इन कपड़ों के धागों को खोला जाएगा।
  4. उस बाद “फाइबर क्लिनींग मशीन”  से इन कपड़ों को साफ किया जाएगा। जिससे की इस में मौजूद धूल , मिट्टी या अन्य बिन जरूरी पार्टिकल्स भी दुर हो जाए।
  5. सबसे आखिर में “बेल प्रेस” मशीन की सहायता से इस तैयार किए गए फेब्रिक को प्रेस किया जाता है।
  6. अब आपका फेब्रिक मार्केट में बिक्री के लिए तैयार हैं।
textile recycling products
textile recycling products

पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह

  • इस व्यवसाय की स्थापना के लिए आपको करीब 4000 sqft जगह की आवश्यकता रहती है।
  • इस में कच्चे माल और उत्पादन भंडारण के लिए 3000 sqft की आवश्यकता रहेगी।

 पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग के बिजनेस के लिए प्लांट और मशीनरी

आपको इस व्यवसाय fabric waste recycling business में मशीनों की लागत 25,00,000+ जीएसटी लगेगी। किंतु फिर भी यह आपके स्व संचालित मशीन ( सेमी ऑटोमेटिक) या संपूर्ण संचालित मशीन  (फुलली ऑटोमेटिक ) पर निर्भर करता है। आपको इस बिजनेस आईडिया इन हिंदी की शुरुआत करने के लिये निम्नलिखित मशीनो की आवश्यकता होगी,

  • श्रेडर मशीन
  • बेलर मशीन
  • रीसाइक्लिंग मशीन

पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग के बिजनेस के लिए एडिशनल एसेट्स

  • इलेक्ट्रीकल इन्स्टॉलेशन
  • पावर पेनल
  • DG  सेट
  • फर्नीचर (ऑफिस के लिए)
  • fabric waste recycling machine Click Here

आवश्यक बिजली

इस व्यवसाय की शुरआत करने के लिए आप को करीब 80 KW बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता रहेगी।

आवश्यक कर्मचारी

आप इस व्यवसाय को करीब 8-10 कर्मचारियों के साथ शुरू कर सकते हैं। जिसमें ऑफिसर से लेकर स्कील्ड और नाॅन स्कील्ड कर्मचारी शामिल है।

बिजनेस में लागत और मुनाफा

इस व्यवसाय में अगर आप हर रोज़ आठ से बारह घंटे काम करते हैं तो आप हर महीने बारह से पंद्रह लाख का उत्पादन कर उसे बेच सकते है।

इस व्यवसाय में लागत आपकी मशीनो के प्रकार पर निर्भर करती है। इस Business Idea in hindi for 2022 में आप एक लाख बीस हजार से लेकर एक लाख पचास हजार तक का मुनाफा हासिल कर सकते है।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

आवश्यक लायसेंस

  • जीएसटी
  • UDYAM
  • एनओसी फ्रोम पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एंड फायर डिपार्टमेंट
  • फेक्ट्री लायसेंस

निष्कर्ष

How to start a textile recycling business – अगर आप भी इस व्यवसाय की नींव रखने के लिए उत्सुक हैं तो यह बिजनेस आइडिया फोर 2022 आपको कम लागत पर अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा।

किंतु, आपके पास  इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त रकम नहीं है तो आप सरकार द्वारा जारी सब्सीडी और अनुदान योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

पुराने कपड़ो की रीसाइक्लिंग का व्यवसाय स्थापित करना एक स्मार्ट निवेश निर्णय है क्योंकी यह एक ऐसा बिजेनेस आईडिया इन हिंदी है जीससे नीति निर्माता और पर्यावरण अधिवक्ता इस व्यवसाय से आने वाले कई वर्षों तक लगातार आय अर्जित सकते हैं।

Fabric Recycling Business Project Report Click Here

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

 

Leave a Comment