Organic Hair Colour New Manufacturing Business Ideas In Hindi : हर घर की डिमांड वाला फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

Organic Hair Colour Dye manufacturing business ideas in hindi
Organic Hair Colour Dye manufacturing business ideas in Hindi

Table Of Contents

Organic Hair Colour Manufacturing Business Ideas in Hindi

आज की हमारी लाइफस्टाइल में लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं ऐसे में इनकी जरूरतों को नजर में रख कर हुए हेयर डाई का एक बड़ा मार्केट तैयार हो गया है।

आज मार्केट में कई प्रकार के हेयर डाई मिल जाते हैं जो आपके बालों को काला करते हैं। हालांकि इनके इस्तेमाल से बाल का कलर तो बदल जाता हैं लेकिन इन सबमें केमिकल भी मिला होता है जिसका हमारे बालों पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। इनमें अमोनिया जैसे जहरीले केमिकल मिलाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए जहर के समान ही होता है।

बालों के इन्हीं नुकसान से बचने के लिए हमे आर्गेनिक हेयर कलर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है जिसका हमारे बालों पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। पहले के समय में हेयर कलर करना सिर्फ उम्र दराज लोगों के लिए उन के बाद सफेद होने पर इस्तेमाल किया जाता हैं लेकिन अब वक्त बदलने के साथ यह मान्यता भी बदल गई है और अब युवाओं में भी अपने बालों को कलर करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

अपने बालों की देखभाल और उसे सही पोषण देने के लिए सही आर्गेनिक हेयर कलर का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप भी अपना खुद का एक ब्रांड मार्केट में स्थापित कर आप काफी अच्छा मुनाफा हासील कर सकते है।

आर्गेनिक हेयर कलर बनाने का व्यवसाय की लागत

अगर आप आर्गेनिक हेयर कलर का बिजनेस (Organic Hair Colour Manufacturing Business in Hindi) छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें तीस से चालीस लाख रुपए की लागत आएगी।

आपको कच्चा माल जैसे की महेंदी पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आंवला पाउडर, रीठा पाउडर और पेकिंग मेटिरियल और कुछ कामकाजी कर्मचारियों की आवश्यकता  रहेगी।

इस तरह अगर आप इस बिजनेस को छोटे, मध्यम लागत पर या बड़े पैमाने पर स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसमें 25-30, 85- 100 लाख रुपए और 145- 160 लाख रुपए की लागत आएगी। आर्गेनिक हेयर कलर के इस व्यवसाय में प्रोफिट यानी फायदे का प्रतिशत तीनों स्वरूपों में एक समान दस से पंद्रह प्रतिशत के बीच ही रहेगा। इसके अलावा आपको इस बिजनेस में गुणवत्ता का भी ख्याल रखना होगा।

Hair Dye manufacturing business ideas in hindi
Hair Dye manufacturing business ideas in Hindi

 व्यवसाय के लिए स्थान का चयन

आर्गेनिक हेयर कलर बनाने के व्यवसाय को अगर आओ छोटे स्तर पर शुरू करना चाहे तो उसे घर से भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे स्थान का चयन पड़ेग। स्थान के चयन में यह जरूरी है कि उस स्थान पर बिजली, पानी और लेबर की योग्य से सुविधा हो।

आर्गेनिक हेयर कलर बनाने के व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू के लिए जितनी भी मशीनें और उपकरण है, उन्हें रखने के लिए भी बडी जगह चाहिए। साथ ही कच्चे माल को रखने के लिए एक छोटा सा स्टोर रूम होना चाहिए।

पंजीकरण और लाइसेंस

किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक लंबे समय तक चलाने के लिए उसे कानूनी रूप से पंजीकरण करना बहुत जरूरी है, और सरकारी प्राधिकरण के द्वारा अलग-अलग तरह के लाइसेंस भी बनवाने होंगे। आर्गेनिक हेयर कलर बनाने के व्यवसाय के लिए निम्नलिखित लाइसेंस की आवश्यकता है।

  • MSME उद्योग आधार पर पंजीकरण
  • ट्रेड और फैक्ट्री का लाइसेंस
  • IEC कोड
  • टैक्स देने के लिए GST पंजीकरण
  • व्यापार चिह्न(Business Logo)
  • बिजनेस के नाम से पैन कार्ड
  • NOC जो पोलूशन डिपार्टमेंट से बन सकटा हैं।
  • ड्रग बोर्ड और कॉस्मेटिक का लाइसेंस

Hair कलर बनाने से लेकर पेकिंग की प्रक्रिया

हर कलर के अनुसार मिक्सिंग अलग-अलग होती है। इस प्रक्रिया में पाउडर मिक्सिंग मशीन (powder mixing machine) का इस्तेमाल होता है जो एक घंटे तक काम करता रहता है और हर पंद्रह मिनट (15 mins) में क्लाॅक वाइस और एंटी क्लाॅक काम करता है।

कलर बनाने के बाद उस के पाउडर के स्वरूप को छान (Filter) लिया जाता है। इस प्रक्रिया में भी फिल्टर मशीन का इस्तेमाल होता है। फिल्टर हो जाने के बाद भी कुछ बैक्टीरिया या हर्ब्स के छोटे-छोटे कण कलर पाउडर में मौजूद होते हैं ।

अगर तैयार किए गए हेयर कलर को शुद्ध करने के लिए आपको एक युवी टेक्नोलॉजी (U.V. Technology) वाली मशीन की आवश्यकता रहेंगी। कलर पाउडर को इस मशीन में मौजूद लाइट्स सारे बेकटेरिया को मार देगी और हेयर कलर को एक बार फिर शुद्ध कर लेने से उस में से सारी अशुद्धि दूर हो जाती है।

इस बाद आप इस पाउडर की पेंकिग किजिए। इस पेंटिंग मशीन को FSS Pouch Machine कहा जाता है।  इस मशीन में दो प्रकार की पेंटिंग होती है। एक होती है FSS Pouch पेकिंग और दुसरी होती है वेक्यूम पेकिंग।

लेकिन वेक्यूम पेकिंग का इस्तेमाल ज्यादातर एशिया और युरोप के देशों में ज्यादा रहती है। लेकिन आने वाले भविष्य में हमारे देश भारत में भी इस पद्धति से ही आर्गेनिक हेयर कलर की पेकिंग होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि युवी टेक्नोलॉजी (U.V. Technology) के कारण कलर में किसी भी प्रकार की अशुद्धता नहीं रहती है.

कलर को पाउच में पैक करने के बाद यह जांच लिजिए की उसमें किसी भी प्रकार की नमी यानी (मोइश्चर) न हो। उस बाद इस पाउच पर आप अपनी बेच प्रिन्ट कर सकते हैं। इसके बाद बोक्स पेंकिंग करते वक्त आप बात पर जरूर ध्यान दें कि हर एक बोक्स पर एक्सपायरी डेट, कलर का नाम, उसके इस्तेमाल का तरीका आदि सारी चीजों का भी संक्षिप्त विवरण लिजिए।

जब आप आर्गेनिक कलर अंतिम पैंकिग कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रहे कि इस्तेमाल का तरीका आप भारत में बोली जाने वाली मुख्य भाषाओं में लिखे, जैसे इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, गुजराती आदि। इसके अलावा आपको इस पैकेट में हो सके तो डिस्पोजल हैंड ग्लोवज, ब्रश शावर कैंप और इस्तेमाल की छोटी सी मार्गदर्शिका भी शामिल करें।

इसके अलावा अंतिम पेकिंग करते समय आप अपने पैकेट पर QR Code भी प्रिंट करें। इसका आपको दुगना फायदा होगा यानी मार्केटिंग भी होगी और बिक्री भी क्योंकि अगर आर्गेनिक हेयर कलर की इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अगर आपकी कलर की गुणवत्ता आदि की जांच करना चाहे तो वह क्यूआर काॅड का इस्तेमाल कर जांच कर सकते हैं।

पैकिंग करते समय इस बात का भी ख्याल करें कि एक डिब्बे में एक ही प्रकार का कलर का पाउच रखिए। आप अपनी इच्छा के अनुसार एक डिब्बे में तीन, चार या उससे ज्यादा पाउच पैक कर सकते हैं।

अगर आप इस आर्गेनिक हेयर कलर के बिजनेस को बड़े पैमाने पर स्थापित करना चाहते हैं तो आपको यहां एक और मशीन की भी आवश्यकता रहेंगी। इस मशीन को ” ग्रेब मशीन” कहा जाता है। इस मशीन की भूमिका यह होती है कि ये पैकिंग किए हुए बो्कस को कार्टून में डालता है।

इससे आपका टाइम भी बचेगा और उत्पादन भी ज्यादा होगा क्योंकि फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को हम अन्य काम की जिम्मेदारी दे सकते हैं।

Organic Hair Colour Manufacturing Business Project Report:

आर्गेनिक हेयर कलर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कितनी लागत आएगी, कौन से स्तर से आप इस प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं। कितनी जमीन , लेबर, बिज़नेस को चलने में कितना पैसा होना चाहिए, कच्चा माल क्या होगा इत्यादि सारी जानकारी नीचे टेबल में दी हुई है|

छोटा स्तर (Small Scale) मध्यम स्तर (Medium Scale) बड़ा स्तर (Large Scale)
लागत 30 – 40 लाख 85 – 100 लाख 145 – 160 लाख
मशीनो के नाम Industrial Blender, UV quality checking मशीन, De-Lumping मशीन, स्टीम Sterilizer, Batch प्रिंटर मशीन, वैक्यूम पैकेजिंग मशीन Industrial Blender, UV quality checking मशीन, De-Lumping मशीन, स्टीम Sterilizer, Batch प्रिंटर मशीन, वैक्यूम पैकेजिंग मशीन Industrial Blender, UV quality checking मशीन, De-Lumping मशीन, स्टीम Sterilizer, Batch प्रिंटर मशीन, वैक्यूम पैकेजिंग मशीन
कच्चा माल हिना पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आमला पाउडर,

रीठा पाउडर, पैकेजिंग मटेरियल

हिना पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आमला पाउडर,

रीठा पाउडर, पैकेजिंग मटेरियल

हिना पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आमला पाउडर,

रीठा पाउडर, पैकेजिंग मटेरियल

वर्किंग कैपिटल 10-15 लाख 35-40 लाख 45-50 लाख
मशीन कीमत 20-25 लाख 50-60 लाख 100-110 लाख
लेबर 10-15 कर्मचारी 20-25 कर्मचारी 25-30 कर्मचारी
प्रोडक्शन कैपेसिटी 300-400 पैकेट्स प्रति दिन 800-900 पैकेट्स प्रति दिन 1500-2000 पैकेट्स प्रति दिन
जगह 1800-2000 Sq. Ft. 2500-3500 Sq. Ft. 4000-5000 Sq. Ft.
बिजली 45-50 KW 90-100 KW 120-150 KW
सालाना लाभ 15-20 % 15-20 % 15-20 %

Conclusion (Hair Colour Manufacturing Business Ideas in Hindi):

वर्तमान समय में लोग आर्गेनिक चीजों को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ख़ान पान संबंधित प्रोडक्ट और सबसे अधिक है आर्गेनिक हेयर कलर।

जी हां, लोगों सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में उन उत्पादों कै ही पहले पसंद करते हैं जो आर्गेनिक होते हैं। इस लिए अगर आप इस व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं की आपको इसमें मुनाफा जरूर ही मिलेगा।

वैसे इस बिजनेस में आपको कच्चे माल से लेकर मशीनरी तक की आवश्यकता रहती है। इस लिए इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर स्थापित करना थोडा मुश्किल है। लेकिन अगर आप के पास पर्याप्त रकम नहीं है तो सरकार द्वारा अनुदान लेकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

मगर एक बात याद रहे कि  बिजनेस शुरू करते ही आपको फायदा नहीं होगा। आपको अपने आप में धैर्य बनाए रखना होगा। पहले आप इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर शुरू करें और ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद मिलने पर आप इसे बढा भी सकते हैं।

इसके अलावा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी है। आप अपने व्यवसाय की मार्केटिंग भी किजीये क्योंकी जितने अच्छे तरीके से आप मार्केटिंग करेंगे आपका प्रोडक्ट उतना फेमस होगा और बिकेगा।

आप अपने उत्पादो के प्रचार के लिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी जरूर करे क्योंकि वर्तमान समय में सोशल मीडिया ही किसी भी बिजनेस के मार्केटिंग के लिए लाजवाब उपाय है, जिसके उपयोग से आप लाखों लोगों में अपने बिजनेस प्रचार व प्रसार कर सकते हैं।

साथ ही आप खुद की वेबसाइट भी बनवा ले ताकि आप अपने आर्गेनिक हेयर कलर को ऑनलाइन भी बेच सके ।

इस वीडियो के माध्यम से आप फैक्ट्री में कैसे काम होता है यह जान सकते हैं

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

2 thoughts on “Organic Hair Colour New Manufacturing Business Ideas In Hindi : हर घर की डिमांड वाला फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज”

Leave a Comment