Water Proof Fabric Manufacturing new Busines Ideas Hindi : वाटरप्रूफ फेब्रिक बनाने का व्यवसाय फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas hindi1
Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas Hindi
वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

Table Of Contents

Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas Hindi

शुरू करें वाटरप्रूफ फेब्रिक बनाने का व्यवसाय – वाटर प्रूफ फेब्रिक का इस्तेमाल अधिकतर वर्षा ऋतू के दौरान ही किया जाता है। अगस्त के महीनें में सबसे ज्यादा वर्षा होती है। बारिश के मौसम में हम लोग वाटर प्रूफ फेब्रिक से बने छाते, कोट, जैकेट और अन्य सामान को भीगने से बचाने के लिए एक बैग आदि का इस्तेमाल करते है। इनके सभी चीजों के अलावा टेंट्स, स्पोर्ट्सवेयर, गाड़ीयों के कवर, रेईनकोट, छाते, बेग्स आदि की बनावट में भी वाटर प्रूफ फेब्रिक का ही इस्तेमाल किया जाता है।

वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

 

वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

ग्लोबल मार्केट में इस फैब्रिक अधिक मांग है। इसलिए आप भी इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी को शुरू कर सकते है। वोटर प्रूफ फेब्रिक का व्यवसाय बेस्ट बिजनेस आइडिया इन २०२२ है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें उस व्यवसाय का प्लान तैयार करना पड़ता है।

अगर आप वाटर प्रूफ फेब्रिक का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह आपको भारी संख्या में मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा।आप छोटे पैमाने पर या बड़े पैमाने पर इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम वाटर प्रूफ फेब्रिक के बिजनेस की छोटी बड़ी हर बातों से अवगत कराने जा रहे है। जिससे आपको अपने इस व्यवसाय को चलाने में काफी सहायता मिलेगी इस बिजनेस आइडिया २०२२ के लिए आपको मशीन, कच्चामाल, कर्मचारी, लाइसेंस और लागत की आवश्यकता रहती है।

इन सभी बातों के अलावा आपको प्रोडक्ट का पैकेजिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

वाटर प्रूफ फेब्रिक का व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको इस व्यवसाय के अनुरूप लागत  के बारे में अवश्य जानना चाहिए। जिससे की आपको अपने व्यवसाय में होने वाले सभी खर्चों के बारे में अंदाजा हो जाता है।

यदि आप इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर शुरुआत करते है तो आपको कम से कम 1.5 करोड़ रुपया का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा । इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको 2 करोड़ रुपए की लागत की आवश्यकता रहती है।

वाटर प्रूफ फेब्रिक के व्यवसाय में नुकसान

बिजनेस चाहे कोई भी हो मगर इसमें मुनाफा और नुकसान दोनों ही देखें जाते है। इसी प्रकार से आपको वाटरप्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस में भी नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर आप अपने व्यवसाय के प्रति अपडेट नहीं रहेंगे तो आपको अपने व्यवसाय में नुकसान होने की संभावना रहती है।

मार्केट में प्रतिदिन कुछ न कुछ बदलते रहता है और  आपको भी मार्केट के अनुसार ही अपने बिजनेस को चलाना पड़ेगा। यदि आप मार्केट के साथ नहीं चलते है तो आपको अपने बिजनेस में नुकसान उठाना पडता है। इसके अलावा भी  आपको अन्य कुछ बातो को भी ध्यान में रखना होता है। जैसे कि,

  • वाटर प्रूफ फेब्रिक की गुणवत्ता न होना।
  • वाटर प्रूफ फेब्रिक के बिजनेस के लिए आपका मार्केटिंग स्थान गलत जगह होना।
  • आपके प्रोडक्ट्स के दाम मार्केट में सबसे ज्यादा होना।
  • उत्पादित प्रोडक्ट्स का आकार और रचना ग्राहको की रुची अनुसार न होना।
  • अपने ग्राहक का के सुझावों को अनसुना करने से भी आपके बिजनेस को नुकसान हो सकता है।

अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने का मन बना चुके है तो आपको सरकार द्वारा भी पूरी तरह से सहयोग मिलता है। जैसे की आप वाटर प्रूफ फेब्रिक कि बिजनेस शुरू करने के लिए योजनाएं, सब्सिडी बैंक लोन आदि का भी पूरा लाभ उठा सकते है।

 Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas hindi
Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas hindi

 वाटर प्रूफ फेब्रिक के व्यवसाय में कर्मचारियों की आवश्यकता

किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए आपको कर्मचारियों की आवश्यक रहती है । कर्मचारी ही आपके बिजेनस को चलाने में आपको सहयोग करते है। इस लिए इस बिजनेस को चलाने के लिए भी आपको कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है।

अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो आपको 50 से 55 लोगों की आवश्यकता रहती है। इस बिजनेस में दो कर्मचारी हमेशा  मशीन को ऑपरेट करते है। इस बिजनेस में skilled और non skilled दोनों तरह के कर्मचारियों की जरूरत होती है। इस व्यवसाय की शुरुआत में प्रारंभिक स्तर अपर आपको 25-30 कर्मचारियों की जरूरत होती है।

इसके आलावा अन्य के कामो के लिए भी कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। जैसे माल को तैयार करने से लेकर पैकेजिंग व मार्केटिंग करने के लिए भी आपको कर्मचारियों की आवश्यकता है।

वाटर प्रूफ फेब्रिक के व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह और बिजली

आप इस बिजनेस को करीब 30,000-35,000  Sqft में शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में उपयोग की जाने वाली मशीन बिजली से ही चलती है। आपको इस व्यवसाय में आपको बिजली 400-500 KW तक बिजली की खपत होती है।

इस Bussiness Idea in Hindi 2022 के लिए कुल जगह 30,000 से लेकर 35,000 में 18,000-20,000 sqft बतौर उत्पादन जगह की जगह , 6000- 8000 sqft कच्चा माल भंडारण क्षेत्र के तौर पर और 4000-5000 sqft तैयार माल क्षेत्र के लिए निर्धारित की जाएगी

वाटर प्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के व्यवसाय के लिए लायसेंस

  • GST NUMBER
  • FIRE NOC
  • UDYAM
  • POLLUTION NOC

वाटर प्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के व्यवसाय के लिए Machine और Equpment

    1. Ball Warping Machine
    2. Rope Dyeing Machine
    3. Sizing Machine
    4. Weaving Machine
    5. Water Jet
    6. Coating Machine
    7. Stenter Machine
    8. Chemical tanks
    9. Bins
    10. Trolleys
    11. Water Pumps
    12. Oil Tank
    13. अन्य मशीने

आप इन मशीनों को बाजार से भी खरीद सकते है। या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर ओर्डर करके भी आप इन मशीनों की खरीदारी कर सकते हैं।

मशीनो के बारे और अधिक जानकारी आप इन वेबसाइट से ले सकते हैं

https://www.tradeindia.com/

https://www.indiamart.com

वाटर प्रूफ फेब्रिक मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस के लिए कच्चा माल

  • धागे (Yarn)
  • Finishing Chemicals
  • Colour Dyes
  • Coating Chemicals
  • Polyurethane
  • Rubber
  • Polyvinyl Chloride

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

वाटर प्रूफ फेब्रिक बनाने की प्रक्रिया

    1. इस प्रकिया में सबसे पहले धागों (yarn) को रोल करे एवं उन्हें डाइंग के लिए तैयार करे।
    2. इस प्रकिया में धागों को Ball Warping मशीन में फिट किया जाता है। Warping के दौरान जो धागों का इस्तेमाल हो रहा है। उसे निर्धारित मात्रा में bins पर लपेटा जाता है। ताकि अगली प्रक्रिया में उपयोग किया जा सके।
    3. दुसरे चरण में यार्न डाइंग की प्रक्रिया होती है और Rope Dyeing Machine में फिट किया जाता है।
    4. स्क्रिविंग और बोसिंग करने के बाद धागों को डाई किया जाता है।
    5. अगले चरण में weaving की प्रक्रिया में लूम्स की सहायता से फेब्रिक का उत्पादन किया जाता है।
    6. फेब्रिक पर मांग के अनुसार प्रिंटिंग करवा सकते है। आप डाइंग और प्रिंटिंग का काम अपने मशीन से भी कर सकते है। अगर आप के पास प्रिंटिंग मशीन नहीं है तो आप दुसरे से भी करवा सकते है।
    7. तैयार हो चुके फेब्रिक को वाटर प्रुफ बनाने के लिए फेब्रिक की केमिकल से कोटिंग करे।
    8. अंत में इस फेब्रिक को stenter machine द्वारा आकार दिया जाता है।

इस प्रकार आपका फेब्रिक पूरी तरह से वाटर प्रूफ कपडे में बदल जाएगा।

वाटर प्रूफ फेब्रिक की पैकेजिंग

पैकेजिंग को किसी भी व्यवसाय का एक अहम हिस्सा माना जाता है। यह आपके बिजनेस को ग्रोथ दिलाने और  मार्केट पहचान दिलाने में सहयोग करता है। इनके आलावा भी पैकेजिंग से हघ आप अपने प्रोडक्ट को सुंदर और आकर्षक बना सकते है।

आजकल लोग अच्छी पैकेजिंग वाला प्रोडक्ट ही पसंद करते है।  इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरह से पैकेजिंग करे।

वाटर प्रूफ फेब्रिक का व्यवसाय को ऑनलाइन करे

आजकल हर व्यवसाय डिजिटली होता चला गया। अब अधिकतर उधमी भी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले कर चले गए हैं क्योकि आज के समय में लोग  ऑनलाइन शोपिंग करना ही अधिक पसंद करते है।

आप भी e- commerce से जुड़कर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते है। जैसे Amazon ,Flipkart, eBay, आदि।

वाटर प्रूफ फेब्रिक व्यवसाय में मुनाफा

इस बिजनेस आइडिया में प्रॉफिट का दर अधिक है क्योकि फैब्रिक प्रोडक्ट की मांग विश्व भर में रहती है। अगर आप उच्च गुणवत्तायुक्त फैब्रिक का उत्पादन करेंगे तो  आपका माल अधिक मात्रा में बीकेगा भी और लोगों द्वारा भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाएगा।

इसलिए वाटर प्रूफ फेब्रिक के व्यवसाय में मुनाफे का दर 15% से लेकर 20% तक होता है। यह आपके लिए बहुत अच्छा मार्जिन है। जो दिन के 50 हजार रुपया से लेकर 85,000 तक मुनाफा देता है।

निष्कर्ष:

Water Proof Fabric Manufacturing new Busines ideas hindi – वाटर प्रूफ फेब्रिक का उपयोग सबसे अधिक शहरों में होता है। शहर में रहेने वाले लोग धूप से बचने के लिये भी छाते का इस्तेमाल करते है।

इसके अलावा नौकरी पेशा लोग लोग छाते, जूते ,कोट, वाटर प्रूफ बेग, जैकेट आदि के रूप में वाटर प्रूफ फेब्रिक का उपयोग करतेहै। इन सभी प्रोडक्ट का बारीश के मौसम में इस्तेमाल किया जाता है।

इस लिए वाटर प्रूफ फेब्रिक का व्यवसाय आप शहर में  शुरु कीजिये। आपको हमेशा आपके प्रोडक्ट और प्रतियोगी के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती रहेगी और आपका बिजनेस भी सफल होगा।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

 

Leave a Comment