New Business Ideas In Hindi : जीवन भर डिमांड में रहने वाला टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

new business ideas in hindi
new business ideas in hindi

Table Of Contents

New Business Ideas In Hindi : शुरू करें टूथब्रश बनाने का बिजनेस

हमारे दांतो की सफाई और सुरक्षा के लिए टूथब्रश बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। टूथब्रश हमारी जीवन में जरूरत की चीजों में सबसे पहले आता है क्योंकि हर रोज सुबह उठते ही सबसे पहले हम अपने दांतो की सफाई करते हैं। इस प्रकार हमारे दिन की शुरुआत ही टूथ ब्रश के इस्तेमाल से होती है।

इतना ही नहीं अब तो डॉक्टर 2 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों को भी रोजाना सुबह और शाम छोटे टूथ ब्रश का इस्तेमाल करवाने की सलाह देते हैं।

टूथब्रश का महत्व

हम अपने जीवन में चाहे कितने ही सफल क्यों ना हो लेकिन सांसो और मुंह की बदबू के कारण हमारा आत्मविश्वास कम हो सकता है। मुंह से बदबू आने का मुख्य कारण है टूथब्रश को नजर अंदाज करना।

नियमित रूप से सुबह उठकर और रात को सोने से पहले टूथब्रश के इस्तेमाल से हमारी ओरल हेल्थ को बनाए रखने में हम कामयाब हो सकते हैं। इतना ही नहीं नियमित तौर पर टूथब्रश के इस्तेमाल से हमारे दांतो में मसूड़ों या केवीटी जैसी किसी भी प्रकार की समस्या भी नहीं होती है।

इतना ही नहीं टूथब्रश के इस्तेमाल से ओरल कैंसर का जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाता है।

डेटा फैक्ट्स के अनुसार हमारे देश में टूथ ब्रश का मार्केट कैपिटल 400 करोड़ को भी पार कर चुका है। इतना ही नहीं दिन-ब-दिन टूथ ब्रश बनाने के व्यवसाय में अधिक ग्रोथ भी दर्ज की जा रही है।

इस प्रकार टूथब्रश के महत्व से कोई भी अनजान नहीं है। हमारे देश में करीब 80 करोड से भी अधिक लोग टूथ ब्रश का इस्तेमाल करते हैं। यदि अगर आप टूथब्रश के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए एक फायदे का बिजनेस हो सकता है।

इस बिजनेस की सहायता से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने इस New Business Ideas In Hindi टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की सारी जानकारी जैसे कि टूथ ब्रश बनाने की प्रक्रिया, आवश्यक जगह, निवेश, मशीनरी, लोन और आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि की संपूर्ण जानकारी मुहैया की है।

New Business Ideas In Hindi टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
New Business Ideas In Hindi टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

टूथब्रश के प्रकार

1990 से लेकर आज तक कई कंपनियां विभिन्न प्रकार के टूथब्रश को मार्केट में लॉन्च कर रही है। धीरे धीरे ग्राहकों की मांग के अनुसार टूथब्रश के आकार और उसकी गुणवत्ता में भी सुधार होने लगे। आज बाजार में ग्राहकों की मांग के अनुसार विभिन्न रंग और साइज़ के अनुसार टूथ ब्रश मिलते हैं।

वर्तमान समय में biodegradable टूथब्रश का चलन बढ़ता ही जा रहा है। आप इस प्रकार के टूथब्रश का उत्पादन भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं 2 साल के बच्चों के लिए भी अलग-अलग शेप और सुविधा वाले ब्रश मार्केट में अवेलेबल है जिनके इस्तेमाल से हम अपने बच्चों के दांतो को भी स्वस्थ रख सकते हैं।

चलिए अब हम जानते हैं कि इस रोजमर्रा की सबसे जरूरी चीज को किस प्रकार बनाया जाता है,

टूथब्रश के व्यापार के लिए कच्चा माल

इस New Business Ideas In Hindi के लिए आपको कच्चे माल के रूप में हैंडल बनाने के लिए प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स (पाॅलि प्रोपलिन और पॉलीथिन) ब्रिस्टल बनाने के लिए नायलोन के वायर, पैकिंग के लिए कार्डबोर्ड और प्लास्टिक कवर आदि की आवश्यकता होगी।

टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया

यहां पर आपको हम टूथ ब्रश बनाने की प्रक्रिया के कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • हैंडल मोल्डिंग –  ब्रश बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले प्लास्टिक को गर्म करके उसका तरल रूप में परिवर्तन किया जाता है। उस बाद उसे एक सांचे में डालकर ठंडा किया जाता है। ठंडा होने के बाद उसे योग्य आकार दिया जाता है। यह सारी प्रक्रिया एक मशीन द्वारा ही की जाती है। उस बाद मशीन की सहायता से इस हैंडल पर रबर का कवर चढ़ा दिया जाता है। इससे ब्रश की पकड़ अच्छी हो जाती है।
  • फिलिंग मशीन – टूथ ब्रश का हैंडल संपूर्ण रुप से तैयार हो जाने के बाद अब इसमें ब्रिस्टल (दांत) लगाए जाते हैं। नायलॉन से बने यह ब्रिस्टल हमारे दांतो की सफाई के लिए लगाए जाते हैं। ब्रश के हैंडल पर इन ब्रिस्टल को ऑटोमेटिक मशीन की सहायता से लगाया जाता है।
  • ट्रिमिंग – तीसरे चरण में इन ब्रिस्टल की योग्य आकार और साइज में ट्रीमिंग मशीन की तरह सहायता से कटिंग की जाती है। इस प्रकार अलग अलग तरीके से हमारे दांतो की सफाई के लिए ब्रश तैयार किए जाते हैं।
  • ब्रश तैयार हो जाने के बाद उसकी क्वालिटी टेस्टिंग की जाती है।

टूथब्रश की पैकिंग

किसी किसी भी प्रोडक्ट की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उसकी गुणवत्ता के साथ ही उसकी पैकिंग भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। वैसे भी मार्केट में वही माल अधिक बिकता है जो अच्छा दिखता है। टूथब्रश की पैकिंग बाजार और होटल में बिक्री के लिए अलग-अलग की जाती है।

इस प्रक्रिया में टूथब्रश को कार्डबोर्ड और प्लास्टिक के पारदर्शी बॉक्स में पैकिंग की जाती है और यह टूथ ब्रश मार्केट में भेजने के लिए तैयार है।

टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस मशीनरी

  • इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन
  • टफटिंग मशीन
  • ट्रीमिंग मशीन
  • ब्रिस्टल मशीन
  • डाई कटिंग मशीन
  • पैकिंग मशीन
  • पेड़ प्रिंटिंग मशीन

मशीन की कीमत

यदि आप इस New Business Ideas In Hindi 2022 को शुरू करने के लिए मशीनरी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संपूर्ण स्व संचालित (ऑटोमेटिक) मशीन खरीदनी पड़ेगी। अगर आप ऑटोमेटिक मशीन की खरीदारी करेंगे तभी आप मार्केट में चल रही स्पर्धा में अन्य कंपनियों को टक्कर दे पाने में कामयाब होंगे।

मशीनों की कीमत आपके व्यवसाय के स्वरूप पर निर्भर करती है। यानी कि अगर आप टूथ ब्रश बनाने का व्यवसाय छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं आपको इसमें मशीनरी के लिए 35 से 45 लाख रुपए की लागत लगानी होगी। वही आप इस बिज़नेस आईडिया को मध्यम स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको और 60 से 65, वही बड़े पैमाने पर ऐसी 95 से 100 लाख रुपए की लागत लगानी होगी।

मशीन की कीमत, वारंटी, इत्यादि जानकारी के इंडिया मार्ट की वेबसाइट से पता करें।

https://www.indiamart.com/

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में निवेश

यदि आप इस New Business Ideas In Hindi को स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसमें 120 से 130 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा।

किंतु, आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं तो आपको इसमें 40 से लेकर 50 लाख रुपए तक की लागत लगानी होगी वही मध्यम पैमाने पर आपको 70 से लेकर 80 लाख रुपए तक लगाने होंगे।

इस निवेश में वर्किंग कैपिटल बड़े पैमाने के बिजनेस में  25 से 30 लाख, वही मध्यम पैमाने पर 15 से 18 लाख और छोटे पैमाने पर 8 से 10 लाख रहती है।

आवश्यक कर्मचारी

टूथ ब्रश बनाने का व्यवसाय छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए 13 से 16 कर्मचारियों की आवश्यकता रहेगी। साथ ही इस व्यवसाय को मध्यम स्तर पर शुरू करने के लिए 18 से 20 कर्मचारी और बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए 25 से 30 कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है।

एरिया और इलेक्ट्रिकल्स पावर

रोजाना 1800 टूथ ब्रश उत्पादन के लिए आपको करीब 1800 से 2200 स्क्वायर फीट एरिया और 45 से 55 kW बिजली की आवश्यकता होगी।

वही रोजाना 3000 टूथ ब्रश उत्पादन क्षमता के लिए तकरीबन 2700 से 3200 स्क्वायर फीट एरिया और 75-85 kW बिजली की आवश्यकता रहेगी।

अंत में इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर यानी हर रोज 10,000 टूथ ब्रश के उत्पादन के लिए आपको करीब 4500- 5500 स्क्वायर फीट एरिया और 95-110 kW बिजली की खपत होगी।

मुनाफा

इस बिज़नेस आईडिया को आप किसी भी स्वरूप पर शुरू करते हैं तो इसमें मुनाफे का दर एक समान यानी 22% से लेकर 25% ही रहेगा।

आवश्यक रजिस्ट्रेशन

भारत में किसी भी व्यवसाय का सालाना टर्नओवर 20 लाख से उपर हो ( कुछ राज्यों में 10 लाख से उपर) तो उस व्यवसाय का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है। आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने पर या छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं फिर भी आपको इस व्यवसाय का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आप भारत में उपलब्ध लघु उद्योग सब्सिडी योजनाओं का फायदा भी उठा सकते हैं।

इन रजिस्ट्रेशन के अलावा आपको अपने राज्यों के लोकल अथॉरिटी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली जगह संबंधित सभी लाइसेंस भी प्राप्त करने होंगे।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

फैक्ट्री लोकेशन 

वैसे तो आप इस व्यवसाय के लिए जगह का चयन अपने अनुसार कर सकते हैं। किंतु, याद रहे कि यह बिजनेस एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप किसी ऐसे स्थान को पसंद करें जहां मशीनों और सेटअप से स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो।

टूथ ब्रश बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग

किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के बाद उसकी सही तौर पर मार्केटिंग करना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि कस्टमर को किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो वह खरीदारी कैसे करेंगे। यहां एक बात याद रहे कि मार्केटिंग के लिए भी एक बजट निर्धारित करना जरूरी है।

आप अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया से लेकर किसी स्टोर पर फ्री सैंपल देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं।

टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए लोन

यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करने में रुचि रखते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त रकम नहीं है तो आप अपने केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही “मुद्रा लोन” व सब्सिडी की सहायता भी ले सकते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने करीबी बैंक जाकर लोन व सब्सिडी संपूर्ण जानकारी लेकर आवेदन करना होगा।

बैंक में आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाने पर आपको लोन मुहैया की जाएगी।

टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट

 

छोटा स्तर (Small Scale) मध्यम स्तर (Medium Scale) बड़ा स्तर (Large Scale)
लागत 40 – 50 लाख 70 – 80 लाख 120 – 130 लाख
मशीनो के नाम
  • Injection Molding मशीन
  • Tufting मशीन,
  • Trimming मशीन,
  • Packing Machine (अलग अलग पैकेट पैक करने के लिए),
  • Pad Printing Machine (ब्रांड नाम प्रिंट करने के लिए),
  • Testing machine and
  • other equipment (छोटे टूल्स जैसे हथौड़ा, पेंचकस, इत्यादि)
कच्चा माल
  • प्लास्टिक Granules(Polypropylene and polyethylene)
  • नायलॉन Bristles
  • Others
वर्किंग कैपिटल 8-10 लाख 15-18 लाख 25-30 लाख
मशीन कीमत 35-45 लाख 60-65 लाख 95 -100 लाख
लेबर 13-16 कर्मचारी 18-20 कर्मचारी 25-30 कर्मचारी
प्रोडक्शन कैपेसिटी 1500-1800 टूथब्रश प्रति दिन 2500-3000 टूथब्रश प्रति दिन 7000-10000 टूथब्रश प्रति दिन
जगह 1800-2200 Sq. Ft. 2700-3200 Sq. Ft. 4500-5500 Sq. Ft.
बिजली 45-55 KW 75-85 KW 95-110 KW
सालाना लाभ 25-30 % 25-30 % 25-30 %

निष्कर्ष:

इस प्रकार यह बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। सामान्यतः हम में से हर एक व्यक्ति करीब 2 से 3 महीने में अपना टूथ ब्रश जरूर ही बदलता है। इस प्रकार टूथ ब्रश की मांग हमेशा बनी ही रहती है लेकिन याद रहे कि आपको मार्केट में चल रही स्पर्धा में टिके रहने के लिए अपनी प्रोडक्ट में भी समय के अनुसार बदलाव करना जरूरी है।

आजकल छोटे बच्चों के टूथब्रश भी तरह-तरह की डिजाइन और आकार में उपलब्ध है। इस बात को केंद्र में रखकर छोटे बच्चों के लिए भी उच्च गुणवत्ता युक्त टूथ ब्रश का उत्पादन कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल की सहायता से हम आपका किस उद्योग के बारे में संपूर्ण जानकारी देने में सक्षम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment