Hand Tools Manufacturing Business Ideas In Hindi : डिमांड कभी ख़तम नहीं होगी हैंड टूल्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया

Hand Tools Manufacturing Future Business Ideas In Hindi
Hand Tools Manufacturing Future Business Ideas In Hindi

Table Of Contents

Hand Tools Manufacturing Business Ideas In Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे अनोखे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की जानकारी देंगे जो आपको बड़े पैमाने पर मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा। हम इस बिजनेस को नफा देने वाला बिजनेस इस लिए कह रहे हैं कि इस बिजनेस में जिन चीजों का उत्पादन होता है उसका इस्तेमाल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में होता ही रहता है।

जी हाँ, यह बिजनेस है, हैंड टूल्स मैन्युफैक्चरिंग, जैसे हैमर (हथोड़ी), छोटी आरी, केबल कटर/वायर कटर (प्लास), टेस्टर्स/पेंचकस/स्क्रू ड्राइवर, अलग अलग साइज के रिंच / पाना आदि। ये सभी टूल्स ऐसे हैं जिनके इस्तेमाल में हमें इलेक्ट्रिक पावर/बिजली की जरूरत नहीं रहती। ये सभी टूल्स हम मैन्युअली यानि के हाथो से प्रयोग करते हैं।

कोई स्विच को खोलना हो, खिलोने के सामान को खोलना या बंद करने के लिए, या घर में कोई भी छोटा या बड़ा पेंच/स्क्रू को खोलने या बंद करने या फिर कसने के लिए इन हैंड टूल्स का इस्तेमाल होता है|

Hand Tools Manufacturing Business Ideas In Hindi
Hand Tools Manufacturing Business Ideas In Hindi

अब समय के साथ-साथ यह सभी टूल्स बहुत ही कन्ज्यूमर् फ्रेंडली, यानि कि इन टूल्स की बनावट इतनी आसान होती है कि कोई भी बड़े ही आसानी से इन को इस्तेमाल कर सकता है। इन सभी टूल्स को हमें पकड़ने में भी आसानी रहती है और साथ ही यह सारे टूल्स हमें बिजली के झटके से भी बचाते हैं। मजबूत होने के साथ ही बड़े ही किफायती दाम पर ये टूल्स उपलब्ध होते हैं।

आज हम जायजा लें तो दुनिया भर के बाजार में हैंड टूल्स की भरी डिमांड है, उसकी वजह यह है कि अगर आप एक बल्व भी बदलवाते हैं तो बिजली कारीगर कम से कम 100 -200 रुपये लेगा (रेट जगह के हिसाब से अलग हो सकते हैं)।

यही काम आप खुद हैंड टूल्स की मदद से बड़े ही आसानी से 5 -10 मिनट में कर सकते हैं और अपना समय, पैसा दोनों बचा सकते हैं |

इसलिए अगर आप इस बिजनेस आइडिया को स्थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यकीन के साथ कह सकतें हैं कि यह न्यू बिजनेस आइडिया आपको आपकी लागत के अनुसार मुनाफा भी देगा। ऐसा कहने के पीछे की वजह यह है कि इस बिजनेस में वर्तमान से लेकर भविष्य तक अपार संभावनाएं हैं।

यदि आप इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया को शुरू करना चाहते हैं तो इस व्यवसाय में पहले से सक्रिय लोगों की सलाह भी लिजिए। हम यकीन के साथ कहे सकते हैं कि वह लोग भी यहीं कहेंगे कि यह बिजनेस हर साल पिछले साल की तुलना में अधिक फैलता हुआ बिजनेस है।

इसका कारण है ओटोमेटिव और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में इसका बढ़ता उपयोगिता। छोटे कामों के अधिक चार्ज, रिपेयरिंग की बढ़ती हुई कीमते, कारीगरों के बढ़ाते हुए विजिटिंग चार्ज, हैंड टूल्स का इस्तेमाल हमारे घरों के अलावा उधोग से संबंधित इकाइयों और रिपेयरिंग इंडस्ट्री में होता है।

मार्केट रिसर्च की एक ताजा सर्वे के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में भारत के औद्योगिक क्षेत्र में हैंड टूल्स की भागीदारी बढ़ेगी।

हैंड टूल्स की बढ़ती जा रही मांग के पीछे का मुख्य कारण है देश में बढ़ता जा रहा औद्योगिकरण। इसलिए आप इस आर्टिकल को बढ़े ही ध्यान से अंत तक पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस व्यवसाय से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे।

आवश्यक जगह

सबसे पहले हम आपको यहां इस बिजनेस के लिए आवश्यक जगह की जानकारी देंगे।

यदि आप इस व्यवसाय को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें करीब 18000 to 27000 sqft एरिया की आवश्यकता रहती है।

इसमें प्रोडक्शन एरिया 12000 to17000 sqft, कच्चा माल संग्रह करने या रखने के लिए 1500 se 1800 sqft एरिया और तैयार किए हुए माल को रखने के लिए करीब 2500 to 2800 sqft एरिया की आवश्यकता रहती है।

आवश्यक कच्चा माल

  • Alloy Steel Billets
  • Chromium – Vanadium Steel or Carbon Steel
  • Alloy Steel Bars
  • Plastic Pellets
  • Electroplating Chemicals

हैंड टूल्स बनाने की प्रोसेस

  • इन सभी कच्चे माल की खरीदारी कर एक खास प्रकिया के तहत इनकी गुणवत्ता की जांच की जाती है।
  • उसके बाद डिजाइन डिपार्टमेंट द्वारा प्रोडक्ट्स का डिजाइन तय किया जाता है।
  • निर्धारित किए गए प्रोडक्ट्स को टूल रूम में सीएनसी मशीन की मदद से फोरजिन प्रेस की सहायता से डाई तैयार की जाती है।
  • इसके बाद इन सभी डाई को फोरजिन मशीन में प्रेसाइज लोकेशन पर मांउट किया जाता है।
  • उस बाद ब्रेकिंग मशीन द्वारा कच्चे माल को आवश्यक लंबाई में पंच करने के बाद हिटिंग फर्नेस में आवश्यकता अनुसार उसे गर्म किया जाता है।
  • उसके बाद इस डाई को मशीन में फिट किया जाता है। और अंत में उसे फाइनल डिजाइन का रूप दिया जाता है।
  • अब इन सभी अनपाॅलिस्ड टूल्स को शोर्ट प्लास्टिक मशीन में फिट किया जाता है।
  • ये इन सभी टूल्स की फिनिशिंग को इम्प्रूव करता है।
  • उसके बाद इन टूल्स पर विभिन्न मशीन प्रक्रियाएं होती है, जैसे टर्निंग, फेसिंग, रिलिंग, रोलिंग आदि।
  • इन सभी प्रक्रियाओं के बाद उत्पादों को आवश्यकता के अनुसार नेट दिया जाता है।
  • उसके बाद स्टेमप प्रेस की सहायता से प्रोडक्ट्स का नाम और स्पेशिफिकेशन लिखे जाते हैं।
  • उसके बाद इन सभी टूल्स का हिंट ट्रिटमेंट किया जाता है। जिससे की टूल्स आवश्यकता के अनुसार काम कर पाएं।
  • इस प्रक्रिया के बाद बेल्ट स्टेंडिंग मशीन और वाइब्रो पोलिशिंग मशीन के इस्तेमाल से उत्पादों  को अंतिम रूप दिया जाता है।
  • उसके बाद इन सभी टूल्स पर आवश्यकतानुसार  केमिकल्स की इलेक्ट्रो प्लेटिंग की जाती है।
  • उसके बाद तैयार टूल्स पर ब्रांड की लेजर मार्किंग की जाती है।
  • इस प्रक्रिया के साथ ही इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की सहायता से रबर सीट को मोल्ड किया जाता है।
  • उसके बाद इन रबर सीट अओ टूल्स पर फिट किया जाता है।
  • उसके बाद उन टूल्स की गुणवत्ता की जांच कर फाइनल पैकिंग कर बिक्री के लिए तैयार किए जाते हैं।

आवश्यक मशीन की जानकारी

  • CNC Machine cadence
  • Blanking Press
  • Heating Furnace
  • forging press machine
  • Trimming Press machine
  • Shot Blasting Machine
  • Electroplating Plant
  • 2 axis milling machine
  • Phosphating Machine
  • Broaching Machine (Vertical Type)
  • Power Press Machine
  • Drilling Machine
  • Laser Marking Machine
  • Slotting Machine
  • Injection Moulding Machine
  • Grinding Machine
  • Servo Press- Fit Machine
  • Stamping Press
  • Induction Harding Machine
  • Belt Sanding Machine

अन्य Equipment

  • Profile Dies
  • Machine Tools
  • Chemical Testing Equipment
  • Apparatus
  • Bins
  • Material Handling Equipment

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

बिजनेस के स्वरूप अनुसार आवश्यक कर्मचारी और बिजली

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 130 से 150 कर्मचारियों और 200 से 300 kw Watt की आवश्यकता रहती है।

हैंड टूल्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए लागत एवं मुनाफा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2.50 से 3 करोड की आवश्यकता रहती है।

इस बिजनेस आईडिया इन हिंदी 2022 शुरू करने पर आपको सालाना 14 से 17 प्रतिशत मुनाफा होगा।

आवश्यक लाईसेंस

यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको इसमे निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी,

निष्कर्ष:

यदि आप इस Hand Tools Manufacturing Business Ideas In Hindi को शुरु करने में रुची रखते है किंतु आपके पास आवश्यक रकम नही है तो आप इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्रऔर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही लोन या अनुदान योजना का लाभ भी ले सकते है.

अपने उत्पाडो को आप होलसेल या रिटेल मार्केट में भी बेच सकते है। इसके अलावा आप online पोर्टल जैसे कि Amazon, Flipkar पर भी अपने उत्पादो को बेच सकते है।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment