Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi | प्रोडक्ट छोटा और कमाई मोटी, बाजार में रहती है हमेशा डिमांड

Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi
Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi

Table Of Contents

Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi

स्क्रू मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय – स्क्रू का कद भले ही बहुत ही छोटा होता है लेकिन ये बड़े ही काम की चीज है। दिखने में बहुत ही छोटा नजर आने वाला स्क्रू बड़े बड़े फर्नीचर के पार्ट्स को जोड़ने में मदद करता है। screw(स्क्रु) बड़ी ही मजबूती से लकड़ी के दो हिस्सों को जोड़कर रखता है।

इसका इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान होता है। अक्सर लोग अपनी घरेलू जिंदगी में भी इसका इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज, फेक्ट्री, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के अलावा हमारे घरों में भी कहीं ना कहीं स्क्रू का इस्तेमाल होता ही है।

इसके अलावा मार्केट में भी स्क्रू की डिमांड बनी ही रहती है। यदि आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो स्क्रु मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय आपके लिए सबसे बेस्ट ओप्शन हो सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस व्यवसाय से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे।

इसलिए अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए उत्सुक हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर ही पढ़ें।

कच्चा माल

इस व्यवसाय का सबसे पहला कदम होता है कच्चे माल की खरीदारी क्योंकि बिना कच्चे माल के किसी भी चीज का उत्पादन असंभव है। इस New Business Idea for 2022 in Hindi में आपको बतौर कच्चे माल जिन चीजों की आवश्यकता होगी, उसका संपूर्ण विवरण कुछ इस प्रकार है,

  • SS Wire Roll (एस एस वायर रोल)
  • Lubricants Oil. (लुब्रीकेंट तेल)
  • SS Cleaner Chemical (एस एस क्लीनर केमिकल)
  • Wood Crush (वुड क्रश)
  • Plastic Boxes (प्लास्टिक के डब्बे)

मशीनरी और अन्य उपकरण

स्क्रू मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय में आपको आवश्यक मशीनों में हेडर मशीन और थ्रेडिंग मशीन की जरूरत होगी।

इसके अलावा अन्य मशीनरी और उपकरणों के तौर पर आपको

  • लेंथ मशीन (lathe machine)
  • बेंच ग्राइंडर (bench grinder machine)
  • टूल
  • बिट्स

आदि की आवश्यकता रहेगी।

Screw Making Machine के प्राइस के लिए https://dir.indiamart.com/ से और अधिक जानकारी ले सकते हैं

Screw Manufacturing Business
Screw Manufacturing Business

स्क्रु बनाने की प्रक्रिया

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले कच्चे माल को खरीद कर संग्रह किया जाता है।
  • उसके बाद अगली प्रक्रिया में ग्राहकों की मांग व स्क्रू डिजाइन के अनुसार SS Wire Roll को इनवेंट्री से प्रोडक्शन एरिया तक लाया जाता है।
  • उसके बाद उसे हेडर मशीन के रोल स्टेंड पर मांउट किया जाता है।
  • उसके बाद इस वायर के खुले हुए हिस्से को हेडर मशीन में फिट कर दिया जाता है।
  • अब ये मशीन रोलर अरेंजमेंट की सहायता से वायर को स्ट्रेट करता है।
  • इस प्रक्रिया के दौरान ही यह वायर को स्क्रू की आवश्यक लंबाई में कट करता है।
  • उसके बाद इसकी फोरजिन की जाती है।
  • इस प्रक्रिया में वायर को हेडर मशीन में उपलब्ध पंच और डाई में स्क्रु के हेड का आकार दिया जाता है।
  • डाई के कांउटर बोर्ड की सर्विस और मेंटेनेंस के लिए लेंथ मशीन की सहायता ली जाती है।
  • उस बाद उसे थ्रेडिंग के लिए थ्रेडिंग मशीन में फिट किया जाता है।
  • थ्रेडिंग मशीन की सहायता से ही स्क्रू पर आवश्यक डिजाइन के थ्रेड अंकित किए जाते हैं।
  • इस प्रोसेस के खत्म हो जाने पर स्क्रू के वाशिंग और कलीनींग की प्रक्रिया की शुरू होती है।
  • इस प्रक्रिया में तैयार किए गए स्क्रू को केमिकल्स से क्लीन किया जाता है।
  • अब इन तैयार हो चुके स्क्रु की पेकेजिंग कर उन्हें बिक्री के लिए भेज दिया जाता है।

आवश्यक जगह

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको करीब दस से बारह हजार स्क्वायर फीट एरिया की आवश्यकता होगी। इसमें प्रोडक्शन एरिया  6000 से 7000 स्क्वायर फीट, कच्चा माल स्टोर करने के पंद्रह सौ से दो हजार स्क्वायर फीट एरिया, तैयार हो चुके माल को स्टोर करने के लिए दो हजार से पच्चीस सौ स्क्वायर फीट एरिया तक की आवश्यकता रहती है। इस एरिया में ही एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी शामिल हैं।

इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए  1800 से 2000 स्क्वायर फीट एरिया की आवश्यकता होगी। इस में रो मटेरियल स्टोरेज एरिया , प्रोडक्शन एरिया, उत्पादन एरिया और एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी शामिल हैं।

कर्मचारियों की संख्या

इस व्यवसाय में आपको करीब 4 से 6 स्किल्ड और 10 से 12 नाॅन स्किल्ड कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है। इस में एक सुपरवाइजर, एक एडमिनिस्ट्रेटिव, दो टेक्निशियन को मिलकर 16 से 22 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।

आवश्यक बिजली

एक टन स्क्रू उत्पादन कैपेसिटी वाले बिजनेस यानी बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको करीब 90 से 110 किलो वाट बिजली की आवश्यकता होगी। वहीं इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको करीब 15 से 20 किलो वाट बिजली की आवश्यकता होगी।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

इन्वेस्टमेंटऔर मुनाफा 

Investment & Profitability यदि आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें 18 से 20 लाख इंवेस्टेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी, वहीं इस Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi को बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको करीब 2 से 3 करोड़ रूपए की लागत लगानी होगी।

इस व्यवसाय के सभी स्वरूप से आप 10% से 15% तक मुनाफा कमा सकते हैं। इस की डिमांड इतनी रहती है की इनकम अच्छी होती रहती है।

लाईसेंस

इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए जरुरी लाईसेंस कुछ इस प्रकार हैं,

  • GST
  • UDYAM
  • FACTORY
  • LICENCE
  • Wight and Measurements

निष्कर्ष:

इस बिजनेस Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi में सबसे महत्वपूर्ण  मशीन है हेडर मशीन और थ्रेडिंग मशीन। हेडिंग मशीन ही कच्चे माल का हेगड बनाता है और उस बाद थ्रेडिंग मशीन में उसकी थ्रेडिंग की जाती है। इस व्यवसाय में कर्मचारियों की संख्या का आधार भी आपके व्यवसाय के स्वरूप के अनुरूप होता है।

यानी की अगर आप इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी फोर 2022 को बड़े पैमाने पर या छोटे पैमाने पर शुरू कर रहें हैं, उसी के अनुसार आपको सहायकों की जरूरत होगी। साथ ही इस बिजनेस कि शुरुआत मी आर्थिक सहायता के लिए आप केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओ का लाभ भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Screw Manufacturing Business Ideas In Hindi Process Video

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment