USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2022

usb cable manufacturing business ideas in hindi
USB cable manufacturing business ideas in Hindi

Table Of Contents

Manufacturing Business Ideas In Hindi

शुरू करें USB केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – USB केबल / Data Cable की डिमांड आज के समय में हर दिन बढ़ती ही जा रही है। आजकल हम कोई भी नया फोन या बेटरी से चलने वाली डिवाइस कि खरीदारी करते हैं तो सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन चार्जर या अपने चार्जेबल डिवाइस के साथ USB केबल देने लगी है।

जब हमे कोई डेटा ट्रान्सफर करना होता तो हमें USB केबल / Data Cable की ही जरुरत पड़ती है। वैसे तो डेटा ट्रान्सफर के बहुत सारे सोर्स है लेकिन यदि हाई स्पीड डेटा ट्रान्सफर करने के लिए USB केबल की जरुरत पड़ती है।

इसके अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप में भी डेटा ट्रान्सफर के लिए डेटा केबल की ही जरुरत पड़ती है। इसलिए वर्तमान समय में युएसबी केबल की डिमांड को नजर में देखते हुए बहुत सी कंपनी  USB केबल का बिजनेस शुरू करके करोड़ों का बिज़नेस करती है।

इसलिए अगर आप भी इस मैन्युफैक्चरिंग उद्योग बिजनेस आइडिया इन हिंदी 2022 को शुरू करना चाहता है तो USB Cable Manufacturing Business शुरु कर आप अच्छी कमाई कर सकते है |

इस बिजनेस आइडिया को शुरू करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की मशीनों की भी आवश्यकता रहती है। इन सभी मशीनों के दाम भी अलग अलग रहते है । इस लिए इस बिजनेस में लगने वाली लागत भी इस बात पर ही निर्भर करती है कि आप बिजनेस छोटे या बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं।

इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी के लिए आपको मशीनों की खरीदारी, फैक्ट्री, कच्चा माल रखने के लिए जगह, बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल रखने के लिए गोडाउन और सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जैसे कि,

USB केबल बनाने के व्यवसाय के लिए जरूरी चीजे

इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए आपको बहुत सी चीजो को आवश्यकता रहती है। किंतु, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ये बिज़नेस छोटे पैमाने पर शुरु करते है या बड़े पैमाने पर क्योंकि बिजनेस के आकार के अनुसार ही आपको लागत और जगह की आवश्यकता रहती है।

यहां हमने इस Best Business Idea in Hindi for 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है कि आपको युएसबी केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में किन चीजों की कितनी आवश्यकता रहती है।

USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi
USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi

Data केबल बनाने के लिए कच्चा माल

  • प्लास्टिक ग्रेन्युअल्स
  • कनेकटर्स
  • वायर्स

Data केबल बनाने का बिज़नेस के लिए लागत

इस व्यवसाय को अगर आप छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको 25 से 30 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट (लागत) करना होगा। इसमे मशीनरी की लागत 15 से 20 लाख रहेगी। वही अगर आप इस बिजनेस को मध्यम स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 40 से 50 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इसमे मशीनरी की लागत 25 से 30 लाख रहेगी। साथ ही अगर आप इस Business Idea in Hindi 2022 को बडे पैमाने पर स्थापित करना चाहते है तो आपको इसमे 55 से 65 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसमे मशीनरी की लागत 35 से 40 लाख रहेगी।

USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi
USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग शुरू के लिए लोन

यदि आप इस बिजनेस को शुरु लोन लेना चाहते हैं तो भारत सरकार कि तरफ से देश के उधमियों को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जाता है।  आप भी युएसबी केबल / Data Cable बनाने का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग शुरू करने के लिए भी मुद्रा लोन ले सकते हैं।

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए आवश्यक जमीन

इस व्यवसाय को अगर आप छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको 2000 से 2500 Sq. Ft. जगह की आवश्यकता रहती हैं। वही इस व्यवसाय को मध्यम लागत लगा कर आप मध्यम स्वरूप से स्थापित करना चाहते है तो आपको 3000 से 4000Sq. Ft. जगह की आवश्यकता रहती है।

इसके अलावा आप इस बिजनेस आईडिया फोर 2022 इन हिंदी को बडे पैमाने पर शुरू करनाचाहते है तो आपको इसमे 5000 से 6000 Sq. Ft जगह की जरुरत रहेगी।

आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जमीन किराये पर भी ले सकते है या खरीद सकते है। इस व्यवसाय में फैक्ट्री, गोडाउन और प्लांट बनाने के बाद कुछ जमीन पार्किंग के लिए भी रखनी चाहिए।

USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi
USB केबल Manufacturing Business Ideas In Hindi

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक बिजली

इस व्यवसाय की स्थापना छोटे पैमाने पर करने के लिए आपको 30 से 40 kw बिजली की खपत रहेगी। वही मध्यम पैमाने पर इस व्यवसाय के लिए 50 से  60 kw बिजली की आवश्यकता रहेगी।  वही इस व्यवसाय को बडे पैमाने पर शुरू करते है तो आपको इस के लिए 70 से 80 kw बिजली की आवश्यकता रहेगी।

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक कर्मचारी

इस बिजनेस में छोटे लेवल यानी स्मोल स्केल पर आपको 10 से 15 कर्मचारीयो की जरुरत होगी, मध्यम पैमाने पर 15 से 20, और बडे स्तर पर आपको 25 से  30 कर्मचारीयो की आवश्यकता रहेगी।

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में सालाना मुनाफा

इस व्यवसाय को आप किसी भी स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमे मुनाफा एक समान यानी 15 से 20% रहेगा।

युएसबी केबल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए पंजीकरण और लाइसेंस

  1. स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस।
  2. रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनी के साथ अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन।
  3. फैक्ट्री एक्ट के तहत फैक्ट्री लाइसेंस।
  4. यदि अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहता हो तो उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन।

USB केबल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन

USB cable manufacturing machine इस प्रकार है,

  • Injection Molding Machine
  • Electrical Performance Testing Machine
  • Circuit Boards
  • Wire Cutting and Stripping Machine
  • USB connector Soldering Machine
  • Lasor printing Machine
  • Automatic Cord winding and bundling Machine
  • Wire Twister
  • Packing Machine

USB/Data cable manufacturing machine की कीमत के लिए आप इन वेबसाइट से और अधिक जानकारी ले सकते हैं

https://www.parovimachinesindia.com/

https://www.indiamart.com/

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

युएसबी केबल बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

  1. इस प्रक्रिया में सबसे पहले वायर के बंडल को कटिंग के लिए मशीन में लोग करते हैं। एक मीटर की लंबाई का वायर कट किया जाता है।
  2. उस बाद उसी वायर को शोंल्डिग मशीन में लोग किया जाता है।
  3. उस बाद उसमें युएसबी माइक्रो चीफ लगाई जाती है।
  4. उस बाद इस वायरल की इनर मोल्डिंग की जाती है।
  5. मोल्डिंग हो जाने के बाद इस केबल की आउटर मोल्डिंग की जाती है।
  6. उस बाद एक अन्य मशीन में इस युएसबी केबल की क्वालिटी टेस्टिंग की जाती है।
  7. अंत में जांच हो जाने के बाद केबल की पेकिंग की जाती है।

युएसबी केबल बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग

किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के बाद उसकी मार्केटिंग करना भी बहुत ही जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ही नही होती है तो प्रोडक्ट की बिक्री भी नहीं होगी। यहां पर एक बात याद रखें कि इस बिजनेस की  मार्केटिंग के लिए भी बजट का अंदाजा रखना बेहद ही जरूरी है।

आप अपने व्यवसाय की मार्केटिंग कई प्रकार से कर सकते है। इसके आप इलेक्ट्रोनिक  स्टोर मोबाइल और लैपटॉप पर फ्री सैंपल देकर भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाईट्स, न्यूज चैनल और टीवी पर एड दे सकते है |

निष्कर्ष:

Data Cable Manufacturing Business Ideas In Hindi – इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको क्षेत्र विश्लेषण (Area Analysis) करना पड़ेगा। वैसे भी किसी भी बिज़नेस को शुरु करने से पहले सबसे पहले एरिया का Analysis करना बेहद ही जरुरी है।

क्षेत्र विश्लेषण (Area Analysis) के अनुसार बिजनेस की शुरू करने के लिए आवश्यक सभी क्षेत्रों पर रिसर्च की जाती है कि प्लांट, प्रोडक्ट , प्रोडक्ट का दाम ,कस्टमर की डिमांड आदि।

याद रहे कि आप जिस लोकेशन को सेक्लेक्ट कर रहे हैं उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा भी चीजे होनी चाहिए।

आप सबसे अच्छी क्वालिटी की केबल बनाए जिस से मार्किट के अन्दर आपके प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ जाये और आपकी अपने कमाई भी बढ़ जाए| इसके अलावा एक बात यह भी ध्यान में रखें कि

मार्केट के अन्दर युएसबी केबल के दामों को नजर में रखकर ही ही अपने उत्पाद का दाम निर्धारित करे।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment