Madhumakhi Palan Kaise Kare: हर महीने 1 से 2 लाख की कमाई, मधुमक्खी पालन एवं शहद बनाने का बिज़नेस करें

madhumakhi palan kaise kare in hindi
madhumakhi palan kaise kare in hindi

Table Of Contents

Madhumakhi Palan Kaise Kare in Hindi

कम निवेश में शुरू किजिए लाखों की कमाई देने वाला मधुमक्खी पालन (Hone Bee Farming) का व्यवसाय – इन दिनों देश भर में हालात ऐसे हो गए हैं कि कौन-सी चीज का दाम कब बढ जाए इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन ही है।

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की सभी चीजों के बारे में अगर हम गौर करें तो सुबह टूथपेस्ट से लेकर रात के खाने तक हम कई सारी ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनके बिना हम हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

किंतु, अब इस बात से भी हम इन्कार नहीं कर सकते कि महंगाई हर दिन बढ़ती ही जा रही है। दूध, पेट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर हर चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है। अब ऐसे में छोटी बड़ी नौकरी करते हुए हम अपना घर परिवार नहीं चला सकते।

लोग अब छोटा या बड़ा लेकिन अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना पसंद करते हैं। पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के बाद देश में कई सारे छोटे स्टार्ट अप शुरू हुए हैं। यदि आप भी अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं हैं या नया बिजनेस शुरू करके एक्सट्रा कमाई हासिल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक उमदा बिजनेस आइडिया फोर २०२२ लेकर आए हैं।

इस best business ideas hindi में आप बहुत ही कम लागत लगाकर अच्छी खासी कमाई हासिल कर सकते हैं। अगर आप के पास पर्याप्त मात्रा में रकम नहीं है तो चिंता करने की भी कोई बात नहीं है क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी सहायता करेगी।

ये शानदार व्यवसाय कृषि से संबंधित (Agriculture Business Ideas) बिजनेस होगा। ये बिजनेस है मधुमक्खी पालन/madhumakhi palan का (Beekeeping business) और बहुत ही कम निवेश में हम आसानी से लाखों रुपये की कमाई कर सकते है। चलिए इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी से जुड़ी हुई सभी बातें हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं।

क्या है मधुमक्खी पालन (madhumakhi palan) का बिजनेस

दरअसल, दवाइयों से लेकर खाध उत्पादों की बनावट में शहद का इस्तेमाल किया जाता है। मौजूदा समय में कई बड़ी बड़ी कंपनियां भी शहद बेचती हैं। madhumakhi palan व्यवसाय एक ऐसा सफल व्यवसाय बनकर उभरा है जिससे लोग बंपर कमाई कर रहे हैं।

साथ इस बेस्ट बिजनेस आइडिया फोर २०२२ की सबसे खास बात यह है कि यह कम खर्चीला घरेलू व्यवसाय है। कोई भी व्यक्ति इस व्यवसाय को शुरू कर सकता है। यह बिजनेस मधुमक्खी पालन कृषि और बागवानी उत्पादन बढ़ाने की अद्भुत क्षमता रखता है।

मधुमक्खियों का मोन समुदाय में रहने वाली कीटों वर्ग की जंगली जीव में होता है, इन्हें उनकी आदतों के अनुकूल कृत्रिम ग्रह (हईव) में पाल कर उनकी वृद्धि की जाती है। इसके बाद उनसे शहद और मोम प्राप्त किया जाता है। इस बिज़नेस आईडिया इन इंडिया को ही मधुमक्खी पालन या मौन पालन कहा जाता हैं।

मधुमक्खि पालन (Hone Bee Farming) में इन बातों का रखें ध्यान

  • इस फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज २०३० इन इंडिया को शुरू करने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े किसी संस्थान से ट्रेनिंग और जानकारी लें लिजिए।
  • मधुमक्खियों के पालन के लिए आवश्यक बॉक्स का इंतजाम करें।
  • मधुमक्खियों की जातियों में होने वाले रोगों और उनके उपचार की संबंधित जानकारी भी लें।
  • मधुमक्खियों के छत्तों को काटने से होने वाले रोगों के बारे में भी संपूर्ण जानकारी का हासिल कर लें।
  • मधुमक्खियों से जो विभिन्न प्रकार के शहद की प्राप्ति होती है उन  के बारे में भी किसी जानकार से जानकारी ले लें।

एक बार जब मधुमक्खियों का पालन शुरू कर दें तो नियमित तौर पर मधुमक्खियों की योग्य देखभाल करें। अपने मधुमक्खियों और पित्ती के स्वास्थ्य की भी जांच करते रहे।

मधुमक्खी पालन (Hone Bee Farming) बिजनेस के फायदे

यदि आप मधुमक्खी पालन (madhumakhi palan) का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको केवल शहद या मोम ही नहीं होता बल्कि और भी कई चीजें मिलती हैं। इनसे रॉयल जेली,बीजवैक्स,  मधुमक्खी गोंद, प्रोपोलिस या  मधुमक्खी पराग जैसे उत्पाद मिलते हैं।

इन सभी उत्पादों की बाजार में काफी डिमांड हैं। यानी मधुमक्खी पालन (madhumakhi palan) का बिजनेस आपके लिए बंपर मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित हो सकता है।

सरकार द्वारा भी मिलती है सहायता

इस बिजनेस आइडिया इन हिंदी को शुरू करने के लिए कृषि और कल्याण मंत्रालय ने ‘फसल उत्पादकता में सुधार के लिए  Development of Beekeeping for Improving Crop Productivity (मधुमक्खी पालन का विकास) नाम से एक केंद्रीय योजना का आरंभ किया है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खी पालन के क्षेत्र को बढ़ावा देना, प्रशिक्षण करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना, और इस व्यवसाय के प्रति उधमियों वह किसानों में जागरूकता फैलाना है। NBB (राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड) ने नाबार्ड (NABARD) के सहयोग से भारत में मधुमक्खी पालन के लिए आर्थिक मदद की

योजनाएं भी शुरू की हैं। इस बिजनेस आइडिया फोर २०२२ को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 80 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

मधुमक्खी पालन बिजनेस के लाभ

यह बिजनेस एक व्यवसाय का एक ऐसा स्वरूप है जिसमें हम मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू करनें बहुत ही कम समय में अधिक लाभ हासिल कर सकते है।

  • मधुमक्खी पालन का व्यवसाय किसी समूह या एक व्यक्ति द्वारा भी शुरू किया जा सकता है।
  • यह बिजनेस  में आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम है क्योंकि  मार्किट में शहद और मोम की मांग हमेशा से बनी रहती है।
  • इस बिजनेस से आप शहद और मोम के साथ ही मौनी विष, पराग,रायल जेली उत्पादन आदि भी प्राप्त कर सकते है।
  • मधुमक्खी पालन को कम उपज वाले खेतों में भी किया जा सकता है। ऐसे स्थान पर मधुमक्खी के मोम का उत्पादन अधिक मात्रा में किया जा सकता है।
  • मधुमक्खी पालन से आर्थिक लाभ होनें के साथ ही  पर्यावरण पर भी इस व्यवसाय का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • मधुमक्खियां अलग अलग प्रकार  फूलवाले पौधें जैसे गुलाब, सूर्यमुखी आदि के उत्पादन की मात्रा बढ़ाने में सहायक होती है।

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरी लायसेंस और पंजिकरण

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने शहर या काउंटी क्लर्क कार्यालय से व्यवसाय लाइसेंस ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस व्यवसाय से संबंधित अन्य परमिट के बारे में भी पूछताछ कर सकते हैं।

मधुमक्खी पालन में लोन और सब्सिडी

इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन करनें हेतु सरकार  2 से 5 लाख रुपए तक लोन मुहैया करती है। जिसमें से 65 प्रतिशत लोन सरकार द्वारा तथा 25 प्रतिशत सब्सिडी खादी ग्रामोद्योग द्वारा आपके द्वारा लिए गए लोन पर प्रदान की जाती है।

यानी कि इस व्यवसाय के लिए आपको सिर्फ 10 प्रतिशत धनराशि अपनें पास से लगानी पड़ती है।  हाल ही में केन्द्र सरकार ने देश के प्रत्येक राज्य में 50 मधुमक्खी पालन का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास द्वारा 50 फिसदी अनुदान दिए जानें की घोषणा भी की गयी है।

Madhumakhi Palan व्यवसाय में लागत

यदि आप मधुमक्खी पालन को आधुनिक तरीके से करते हैं तो इसके लिए आपको रानी मक्खी, लकड़ी के बने बॉक्स, खुली भूमि,हाथों के दस्थाने, शहद एकत्रित मशीन आदि की आवश्यकता रहती है।  मधुमक्खी पालन में इस्तेमाल किए जाने वाले एक बॉक्स की कीमत लगभग 4 से 5 हजार रुपये होती है। यदि आप यह बॉक्स को सरकारी योजना के अंतर्गत खरीदते है, तो आपको एक बॉक्स पर 75 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।

Madhumakhi Palan लोन योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकते है।
  • आवेदक कर्ता 8वीं पास होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन के कार्य में अनुभवी किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

मधुमक्खी पालन लोन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पास बुक (Bank Pass Book)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • मोबाइल नंबर (Personal Mobile No)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)

मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें ?

Madhumakhi Palan kaise kare in hindi – मधुमक्खी पालन में तीन प्रकार की मधुमखियों की आवश्यकता होती है। पहली है रानी मधुमक्खी जो 24 घंटे में करीब 800-1500 अंडे देती है। दुसरे प्रकार की मक्खी को श्रमिक मक्खी कहा जाता है, जो अंडे से निकले बच्चों को खाना खिलानें और उनकी देखभाल का काम करती है।

मधुमक्खी पालन में श्रमिक मक्खियों की संख्या एक डब्बे में करीब 25-30 हज़ार होनी चाहिए। तीसरी मक्खी है ड्रॉन अर्थात नर जो रानी मक्खी को गर्भ धारण करनें में सहायता करती है। एक डिब्बे में इनकी संख्या करीब 300-400 के बीच होनी चाहिए।

मधुमक्खी पालन लोन योजना में आवेदन प्रक्रिया

  • मधुमक्खी पालन लोन योजना में आवेदन करनें के लिए  राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिंक पर क्लिक किजिए।
  • यहां एक पेज खुलेगा। इस पेज पर दिए गये दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर Next पर क्लिक किजिए।
  • अब यहां एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फोर्म को  डाउनलोड किजिए।
  • इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरनें के बाद अपने नजदीकी मधुमक्खी पालन केंद्र में जमा कर दिजिए।
  • आप विभाग के द्वारा इस व्यवसाय के लिए पसंद हो जाते है, तो आपको इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन  दिया जायेगा।
  • मधुमक्खी पालन लोन योजना क्या है? | ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

मधुमक्खी पालन project report

निष्कर्ष:

धरती पर मधुमक्खियों की करीब 20 हजार से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है। लेकिन इसमें से सिर्फ चार प्रकार की प्रजातियां ही शहद बना सकती है। यदि आप मधुमक्खी पालन की शुरुआत छोटे पैमाने या बडे पैमाने  पर शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इस व्यवसाय के बारें में जानकारी प्राप्त करनी होगी है।

हालाँकि इसके इस मधुमक्खी पालन के लिए सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण (training) प्राप्त करनें के बाद आप यह बिज़नेस आईडिया फॉर स्टार्ट अप शुरू कर सकते है।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment