30% का लाभ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज योगा मैट्स: Yoga Sports Rubber Mats Manufacturing Business Ideas Hindi

Yoga Sports Rubber Mats Small Scale Manufacturing Business Ideas Hindi
Yoga Sports Rubber Mats Small Scale Manufacturing Business Ideas Hindi

Table Of Contents

योगा स्पोर्ट्स के रबर मेट का बिज़नेस

 

योगा स्पोर्ट्स के रबर मेट का बिज़नेस शुरू कर आप आसानी से लाखो रूपए हर महीना कमा सकते हैं। तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बता रहें हैं कि आप किस प्रकार इस बिज़नेस आइडियाज पर अमल कर सकते है।

Sports/Yoga Mats Manufacturing Business Ideas Hindi: अगर आप खेल के शौक़ीन हैं, और स्पोर्ट्स के रबर मेट का बिज़नेस के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए योग्य है। वास्तव में खेल उद्योग का विस्तार हर दिन होता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स के रबर मेट का बिज़नेस शुरू करते है तो ये आपके लिये एक फायदे का सौदा होगा।

योगा मेट पर योगा करना बड़ा ही आरामदायक है। योगा मेट की एक बात यह भी है कि यह मेट सिर्फ योगा के लिए नहीं लेकिन स्पोर्ट्स में ये हर जगह इस्तेमाल की जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि अगर हम जिम में डंबेल्स से कसरत कर रहे हैं और वह हाथ से छूट जाता है तो सोचो क्या होगा। अगर आप  स्पोर्ट्स मेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ना आपको कोई नुक्सान होगा और नाही फर्श को कोई नुक्सान होगा।

क्योंकि जिम में भी इन्हीं स्पोर्ट्स मेट का इस्तेमाल होता है और सिर्फ इसकी साइज में ही फर्क होता है। अगर आप बाॅक्सिंग कर रहे हैं और आप फर्श पर गिर जाते हैं और वहां भी योगा मेट का इस्तेमाल किया गया है तो आपको खरोंच तक नहीं आएगी। आसान भाषा में कहें तो इन स्पोर्ट्स रबर मेट का इस्तेमाल स्पोर्ट्स मेट में हर जगह होता है।

आजकल एक्सरसाइज और योगा  हर इंसान के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। तो ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है। तो चलिए हम आपको बता रहे हैं स्पोर्ट्स मेट का बिजनेस शुरू करने की सारी जानकारी।

साथ ही हम आपको स्पोर्ट्स मेट बनाने की प्रोसेस भी बता रहे हैं। यह बहुत ही फायदा देने वाला फ्यूचर बिजनेस है। साथ ही यह एक ऐसा बिजनेस है जो आने वाले समय में बहुत ही फैलेगा क्योंकि लोग अब अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक हो गए हैं। तो चलिए आज हम यहां स्पोर्ट्स मेट को बनाने की सारी प्रक्रिया को समझते हैं,

इस मेट की मोटाई यानी 20mm एम एम से लेकर 40mm तक होती है ‌। इस में कबड्डी मेट 30mm का इस्तेमाल होता है।

स्पोर्ट्स योगा के रबर मेट का बिज़नेस के लिए कच्चा माल,

  • इवा
  • DLO40
  • कॅल्शियम काबोॅनेट
  • झिंक ऑक्साईड
  • ल्यूब्रिकेंट ऑइल
  • ब्लोंईग एजेंट (जो इसे नर्म बनाता)
  • डीसीपी यानी डाक्यूमेंट्र पर ऑक्साईड।

स्पोर्ट्स योगा मेट बनाने की प्रक्रिया

  1. पहले चरण में सभी सामग्री को सबसे पहले नीडर मशीन में डालते हैं। सामग्री यानी कच्चे माल को अच्छे से मिक्स करते हैं।
  2. दुसरे चरण में उसे गेजिंग के लिए मिक्सिंग व्हील पर लाया जाता है। वहां पर उसे अच्छी तरह से गेज करते हैं।
  3. तीसरे चरण में मेट के कच्चे स्वरूप को हाइड्रोलिक प्रक्रिया से इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हीट यानी गर्मी देते हैं।
  4. चौथे चरण में उसे मोल्डिंग मशीन में डालकर साईज के अनुसार उसका माॅल्डिंग करते हैं।
  5. पांचवें चरण में उसे कटिंग मशीन में कट करते हैं और मेट को संपूर्ण तौर से ठंडा होने देते हैं।

इस मेट को तैयार होने में बारह से छत्तीस घंटे का समय लगता है। सबसे अंत इस मेट कि किनारी की डिजाइन बनाई जाती है और  मेट को बेचने के लिए पैक करते हैं।

Rubber Mats Manufacturing Business Ideas Hindi
Rubber Mats Manufacturing Business Ideas Hindi

स्पोर्ट्स योगा के रबर मेट का बिज़नेस में लागत, जगह और कर्मचारी

अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो फिर आपको इसमें बीस से पच्चीस लाख रुपए तक की लागत की आवश्यकता होगी। इसमें मशीनों की लागत पंद्रह से बीस लाख रहती है।

इसके अलावा इस में 2000 2500 sqft की जगह की आवश्यकता रहती है। साथ ही छोटे पैमाने पर इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको इस आठ से दस कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है।

अगर इसी व्यवसाय को आप मध्यम पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसमें पचास से साठ लाख की लागत की आवश्यकता रहती है। जिसमें मशीनों की लागत ही चालीस से पचास लाख होगी। इसमें आपको  बारह से चौदह कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है। मध्यम लागत अगर आप स्पोर्ट्स मेट बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको इसमें 3500  – 4000 sqft जगह की आवश्यकता रहती है।

अगर इसी व्यवसाय को आप बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो आपको इसमें नब्बे से सौ लाख की लागत लगानी होगी, जिसमें मशीनों की लागत सत्तर से अस्सी लाख है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको पच्चीस से तीस कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है। साथ ही आपको इसमें 5500 – 6000 sqft जगह की आवश्यकता रहती है।

रबर मैट्स बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट

छोटा स्तर (Small Scale) मध्यम स्तर (Medium Scale) बड़ा स्तर (Large Scale)
लागत 20 – 25 लाख 50 – 60 लाख 90 – 100 लाख
मशीनो के नाम Rubber Kneader, Mixing Mill,
Hydraulic Press, Cutting Machine
Rubber Kneader, Mixing Mill,
Hydraulic Press, Cutting Machine
Rubber Kneader, Mixing Mill,
Hydraulic Press, Cutting Machine
कच्चा माल इवा (EVA), DLO40, कॅल्शियम काबोॅनेट, झिंक ऑक्साईड,
ल्यूब्रिकेंट ऑइल, ब्लोंईग एजेंट (जो इसे नर्म बनाता), DCP यानी डाक्यूमेंट्र पर ऑक्साईड, Others(रंग, खुशबू , etc)
इवा (EVA), DLO40, कॅल्शियम काबोॅनेट, झिंक ऑक्साईड, ल्यूब्रिकेंट ऑइल, ब्लोंईग एजेंट (जो इसे नर्म बनाता),
DCP यानी डाक्यूमेंट्र पर ऑक्साईड, Others(रंग, खुशबू , etc)
इवा (EVA), DLO40, कॅल्शियम काबोॅनेट, झिंक ऑक्साईड, ल्यूब्रिकेंट ऑइल, ब्लोंईग एजेंट (जो इसे नर्म बनाता),
DCP यानी डाक्यूमेंट्र पर ऑक्साईड, Others(रंग, खुशबू , etc)
वर्किंग कैपिटल 4-6 लाख 8-10 लाख 15-20 लाख
मशीन कीमत 15-20 लाख 40-50 लाख 70-80 लाख
लेबर 08-10 कर्मचारी 12-14 कर्मचारी 25-30 कर्मचारी
प्रोडक्शन कैपेसिटी 720 Sq Ft Per Day/प्रति दिन 1200 Sq Ft Per Day/प्रति दिन 2800 Sq Ft Per Day/प्रति दिन
जगह 2000-2500 Sq. Ft. 3500-4500 Sq. Ft. 5500-6000 Sq. Ft.
बिजली 25-30 KW 40-50 KW 70-80 KW
सालाना लाभ 25-30 % 25-30 % 25-30 %

स्पोर्ट्स मेट बनाने के व्यवसाय में मुनाफा

स्पोर्ट्स मेट बनाने के व्यवसाय में मुनाफे का प्रतिशत तीनों तीनों स्वरूपों में 25 – 30% एक समान ही रहता है।

स्पोर्ट्स के रबर मेट का बिज़नेस में आवश्यक मशीन

रबर नीडल, मिक्सिंग मिल, हाइड्रोलिक प्रेस, कटिंग मशीन आदि मशीनों की आवश्यकता रहती है।

निष्कर्ष:

स्पोर्ट्स के रबर मेट  बनाने का व्यवसाय ये कुछ इस तरह का व्यवसाय है जिसकी मांग बाजार में हमेशा ही रहती है। लोगो की हेल्थ और फिटनेस की जागरूकता के कारण मंदी के दौर में भी लोग मेट खरीदना बंद नहीं करते हैं। इस कार्य को व्यवसाय के तौर पर पसंद करना एक फायदे का सौदा हो सकता है।

आप इस  व्यवसाय की शुरुआत एक प्रतिष्ठित ब्रांड से  फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय की सबसे बडी खासियत यह हैं कि इसका मार्केट साइज़ बहुत बड़ा हैं, इस वजह से कई सारे Online Startup भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं।

आप शुरुआत में छोटे पैमाने और कम निवेश से स्पोर्ट्स मेट बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे आप बढ़ा भी सकते हैं। इस व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर हैं कि आपके उत्पादन की क्वालिटी क्या हैं|

यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस व्यवसाय का पर्याप्त ज्ञान, पूंजी निवेश, उचित योजना,  और व्यवसाय के लिए रणनीति बनाने की आवश्यकता रहेगी|

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment