Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi : लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

laminated tube manufacturing process
Laminated tube manufacturing process

Table Of Contents

Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi

शुरू करें लेमिनेटेड ट्यूब इंडस्ट्री का बिजनेस – लेमिनेटेड ट्यूब का इस्तेमाल खाध पदार्थों की पैकिंग, परफ्यूम्स, कॉस्मेटिक से लेकर दवाईयों की पैकिंग के आदि के लिए किया जाता है। ‌इस प्रकार लेमिनेटेड ट्यूब का इस्तेमाल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है क्योंकि हम जिन जिन चीजों की खरीदारी करते हैं वे अधिकतर चीजें लेमिनेटेड ट्यूब में ही पैक की हुई होती है।

इसी कड़ी में अगर हम देखते हैं तो ओरल केयर (ornament tube) के उत्पादन की पैकिंग में ही 70 फिसदी लेमिनेटेड ट्यूब इस्तेमाल की जाती है। या फिर यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि इस बिजनेस की सफलता में  70 हिस्सेदारी ऑरल केयर उत्पादों की ही है।

इसके अलावा सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में भी लेमिनेटेड ट्यूब का इस्तेमाल होता है।  यदि आप Business Idea in hindi for 2022 ढूंढ रहे हैं तो लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस आपको एक मध्यम लागत पर अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा।

Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi
Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi

लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए कच्चा माल

  • ट्यूब लेमिनेटेड राॅल्स (ABL)
  • HDPE Granules
  • Aluminium Foil Seal
  • Laminated Tube Caps
  • Printing Ink

लेमिनेटेड ट्यूब की उत्पादन प्रक्रिया

लेमिनेटेड ट्यूब का उत्पादन तीन चरणों में किया जाता है। इस प्रक्रिया में ट्यूब लेमिनेटेड राॅल्स (ABL) सबसे अहम कच्चा माल है।

  1. इसी प्रक्रिया में सबसे पहले  लेमिनेटेड राॅल्स (ABL) को मशीन में प्रिंटिंग किया जाता है।
  2. यह कच्चा माल रोल के स्वरूप में आता है। लेमिनेटेड राॅल्स की प्रिंटिंग Central Impression Flexo Letterpress Machine (C.I.Flexo Machine) में की जाती है। इस मशीन में नौ कलर्स और UV वाॅरनिश की प्रिंटिंग होती है।
  3. अब दुसरे चरण में इन प्रिंटिंग राॅल्स की स्लिटिंग (slitting) की जाती है।
  4. तीसरे चरण में इस प्रिंटेड और स्लिटेड (slitted) लेमिनेटेड राॅल्स को ट्यूब के स्वरूप में बदलने के लिए उसे  PACKSYS Global’ s PSG Mini 120 मशीन में लाॅड की जाती है। ये मशीन दुनिया भर में सबसे उच्च गुणवत्ता वाली मशीन मानी जाती है। ये संपूर्ण तौर पर स्व संचालित मशीन (फूल्ली ऑटोमैटिक) है। इस प्रक्रिया में मशीन में लेमिनेटेड राॅल्स को स्पर्श करने की भी आवश्यकता नहीं है।

ट्यूब संपूर्ण तौर पर बन जाने के बाद ही इस मशीन से बाहर आती है।

Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi
Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi

लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए  आवश्यक मशीन

  • Central Impression Flexo Printing Machine (Rotary Type)
  • Slitting Machine
  • Lemitubes Body Maker Machine
  • Tube Header Machine
  • Automatic Top Sealer and Capper
  • Water Chiller
  • moulds, Cooling Tower
  • Air Compressor

लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक बिजली

इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया इन  हिंदी 2022 को आप बडे पैमाने पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 80 से 100 kw इलेक्ट्रिक लोड की आवश्यकता रहती है . वही इसी बिजनेस की स्थापना मध्यम पैमाने पर शुरू करने के लिये आपको 40 to 50 kw इलेक्ट्रिक लोड की आवश्यकता रहेगी।

इसके अलावा छोटे पैमाने पर आप इस व्यवसाय को 25 kw इलेक्ट्रिक लोड के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक कर्मचारी

इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया 2022 को आप बडे पैमाने पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 25 से  30 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।

वही मध्यम पैमाने पर  इस व्यवसाय की शुरुआत में आपको  दस से बारह कर्मचारियों की आवश्यकता होगी । इसके अलावा आप इस इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर आप शुरू करना चाहते है तो आपको चार से पांच कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक जगह

इस बिजनेस आइडिया को बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको करीब 7000 से 8000 sqft जगह की आवश्यकता रहती है। वही मध्यम पैमाने पर इस बिजनेस का आरंभ करने के लिये आपको 5000 से 6000 sqft जगह की आवश्यकता होगी।

वहीं, अगर आप लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको 2500 से 3000 sqft जगह की आवश्यकता रहती है।

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए मशीनों की लागत

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए आपको 190 से  210 लाख की लागत लगानी होगी। इसमे मशीनो की लागत  130 से 140 लाख होगी। वही माध्यम स्तर पर इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए आपको  100 से 115 लाख रूपए इंवेस्ट करने होंगे।

इसमे मशीनो की किमत 70 से 80 लाख होगी। साथ ही अगर आप प्रारंभिक स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करने के लिये आपको 50 से 65 लाख की लागत की आवश्यकता होगी। इसमे मशीनो का खर्च 40 से 50 लाख होगा।

आप इस व्यवसाय को अर्ध संचालित मशीन (सेमी ऑटोमैटिक मशीन) और संपूर्ण स्व संचालित मशीन (फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन) के साथ शुरू कर सकते है।

मशीनों की कीमत के लिए आप इस वेबसाइट से और अधिक जानकारी ले सकते हैं

https://www.indiamart.com

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए लायसेंस

  • जीएसटी
  • UDYAM
  • NOC from Fire Safety Control and Pollution Board.

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय में सालाना मुनाफा

लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय को आप चाहे किसी भी स्तर पर शुरू करे किंतु इसमे सालाना मुनाफे का दर 30% से 35% प्रतिशत यानी एकसमान ही रहेगा।

लेमिनेटेड ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

निष्कर्ष:

Laminated Tube Manufacturing Business Ideas In Hindi आज हम व्यवसाय के किसी भी क्षेत्र का जायजा लेते हैं तो लेमिनेटेड ट्यूब का इस्तेमाल हर जगह ही होता है। इस प्रकार इस व्यवसाय का मार्केट भी बहुत बड़ा है।

इस प्रकार लेमिनेटेड ट्यूब का इस्तेमाल वर्तमान समय में हर व्यवसाय के लिए viable है। उत्पादों की पैकैजिंग यथावत रहती है और उत्पादों की एक्सपायरी डेट तक वे इस लेमिनेटेड ट्यूब में सुरक्षित रहते है।

इसके अलावा अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने में रुचि रखते हैं। किंतु, आपके पास पर्याप्त मात्रा में रकम नहीं है तो आप केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा दी जा रही अनुदान योजनाओं या सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस आईडिया को अपना कर लेमिनेटेड टयूब मैन्युफैक्चरिंग का  व्यवसाय शुरू करते है तो आप साल 2026 तक 26.7 % CAGR  तक अपने इस व्यवसाय का ग्रोथ कर सकते है।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Kalpesh Sharma

लेखक, समाज सेवी एवं गौसेवा में समर्पित जीव प्रेमी

Leave a Comment