Jumbo Bag Manufacturing Business Idea : हर समय डिमांड में रहने वाला प्रोडक्ट जम्बो बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

jumbo bag manufacturing business
jumbo bag manufacturing business

Table Of Contents

Jumbo Bag Manufacturing Business Idea

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय – एक जमाना था जब बड़े और भारी भरकम सामान की पेकिंग करना बहुत ही मुश्किल काम था। किंतु जम्बो बैग यानि की बड़े साइज के बैग ने इस समस्या को बड़ा ही आसान कर दिया। फ्लेक्सिबल इंटरमिडिएट बल्क कंटेनर(FIBC) के इस्तेमाल से मशहूर हुए जम्बो बेग्स पैकिंग इंडस्ट्री के लिए आशीर्वाद साबित हुए हैं।

जम्बो बैग इतने मजबूत होते हैं कि इन में भारी वजन वाले सामान को भर कर आसानी से उनकी हेरा फेरी की जाती है। जैसे कि खाध उत्पादों, फार्मास्युटिकल उत्पादों , कपडे और अन्य उत्पादों आदि की पेकिंग में जम्बो बेग्स का ही इस्तेमाल होता है। जम्बो बेग्स बहुत ही मजबूत बेग्स होते हैं, जो उत्पादों को हर मौसम में सुरक्षित रखते हैं।

इन जम्बो बेग्स की एक खास बात यह है कि इन बैग का इस्तेमाल हम पुनः चक्रीकरण (रिसाइक्लिंग) करके दोबारा बैग बना सकते हैं। युवी स्टेबलाइज, पर्यावरण के लिए उपयोगी जम्बो बेग्स का इस्तेमाल खाध उत्पादों और फार्मास्युटिकल उत्पादों की पैकिंग के अलावा माइनिंग एंड मिनरल्स इंडस्ट्री, केमिकल, फर्टिलाइजर आदि में भी होने लगा है।

वर्तमान परिस्थितियों में बढ़ते हुए उधोगों के कारण जम्बो बेग्स की डिमांड भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस प्रकार जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय एक फ्यूचर बिज़नेस आईडिया है जो कि बड़ा ही फायदा पहुंचाने वाला सफल व्यवसाय बन चुका है।

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए कच्चा माल

  • पोलिप्रोपेलिन, पीपी ग्रे न्यूएल्स
  • लाॅव डॅन्सिटी पाॅलिथिन(LDPE Granules)
  • PP Multifilament Yarn

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए Machine

  • Extruder
  • Tape Stretching Line
  • Tape Winders
  • Circular Weaving Machine
  • Extrusion Coating Machine
  • Fabric Cutting Machine
  • Falexo Printing Machine
  • Belt Weaving Machine
  • Belt Cutting Machine
  • Stitching Machine
  • Cold Punch Press
  • Hydraulic bale Press
  • UV Accelerated Weathering Tester

मशीनों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पे क्लिक करें। यहाँ पर आप को मशीन की कीमत, कितना प्रोडक्शन होगा, कितनी बिजली की खपत होगी ये सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

https://www.indiamart.com/

जम्बो बेग्स बनाने की प्रक्रिया

  • इस प्रक्रिया में कच्चे माल को पेट्रो केमिकल्स इंडस्ट्री से खरीदा जाता है।
  • उस के बाद extrusion की प्रक्रिया में पीपी ग्रे न्यूएल्स extruder की सहायता से मिला दिया जाता है।
  • उस बाद डाई की सहायता से उसे  धागों की रील जैसा आकार दिया जाता है।
  • उस बाद इस रील को स्ट्रेचिंग और एनेलिंग की प्रक्रिया से विशिष्ट माप की पट्टी का आकार दिया जाता है।
  • उस बाद उन्हें बोबिन पर लपेट दिया जाता है। उस बाद बोबिन्स को Circular Weaving Machine पर लाॅड किया जाता है।
  • इस मशीन पर बुनाई की प्रक्रिया होती है और जम्बो बेग्स बनाने के लिए पीपी फेब्रिक तैयार किया जाता है।

अब जम्बो बेग्स बनाने की अगली प्रक्रिया वैकल्पिक है।

  • इस प्रक्रिया में आवश्यकता अनुसार इन पीपी फेब्रिक की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इन पर PP और LDPE की कोटिंग की जाती है।
  • उस बाद इस पोलिप्रोपलीन फेब्रिक  को कटिंग मशीन में डाला जाता है।
  • इस मशीन में फेब्रिक को आवश्यकता अनुसार विशिष्ठ माप में काटा जाता है।
  • अब इस कटिंग किये हुए फेब्रिक पर ग्राहको की मांग के अनुसार उनके व्यवसाय का लॉगो और अन्य जानकारी प्रिंट की जाती है।
  • उस बाद बेग्स की बाहरी पट्टीया और हेंडल बनाए जाते है।
  • इस प्रकिया में PP Multifilament Yarn और PP tape को Belt Weaving मशीन में लगाया जाता है।
  • उस बाद बेग्स के हेंडल को भी जरुरत के अनुसार काट लिया जाता है।
  • इस प्रकिया के फेब्रिक और हेंडल की  अनुभवी कारीगर द्वारा सिलाई की जाती है।
  • इस प्रकार जम्बो बेग्स को अंतिम रूप दिया जाता है।
  • जम्बो बेग्स तय्यार हो जाने के बाद इनकी गुणवत्ता की जांच की जाती है।
  • जिसमे इस बेग्स की टेन्साईल स्ट्रेन्थ, UV स्ट्रेन्थ और GSM आदि की जांच की जाती है।
  • अब जम्बो बेग्स संपूर्ण तौर से तय्यार है।
  • इन सभी बेग्स को आवश्यकता के अनुसार बंडल बना कर उन्हे हाईड्रोलिक ब्रेल प्रेस मशीन में प्रेस कर दिया जाता है।
  • अब ये जम्बो बेग्स मार्केट में बिक्री के लिये तय्यार है।

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए आवश्यक कर्मचारी

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 कर्मचारी की आवश्यकता  रहती है।

यदि आप इस Business Idea in Hindi को बडे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको इस में 50 से 80 कर्मचारियो की आवश्यकता होगी ।

इसमें 40 से 60 स्किल्ड और 10 से 20 नॉन- स्किल्ड कर्मचारी की आवश्यकता  रहेगी।

आवश्यक बिजली / Electricity Connection

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 50 से 60 kw बिजली की खपत होगी।

यदि आप इस जम्बो बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को बडे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको इस में करीब 750 से 800 kw बिजली की जरुरत होगी।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

जगह / Land

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर (यानी माहाना 25 से 25 टन का उत्पादन) शुरू करने के लिए आपको 10,000 से 15000 sqft एरिया की खपत होगी।

वही इस बिजनेस आईडिया इन हिंदी फॉर २०२२ को बडे पैमाने पर (यानी 200 से 250 मेट्रिक टन मंथली उत्पादन श्रमता ) शुरू करने के लिए आपको इसमे 40,000 से 45000 sqft एरिया की आवश्यकता होगी।

इस में उत्पादन एरिया 30,000 से 35000 sqft  होगा। कच्चे माल का संग्रह आदि के लिए 4500 से 5500 sqft एरिया की आवश्यकता होगी।

उस बाद तय्यार किए हुए माल को स्टोर करने के लिए आपको4500 से 5000 sqft एरिया की आवश्यकता होगी। इसी एरिया में administrative एरिया भी शामिल है।

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए लागत और मुनाफा

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 लाख  रूपए की लागत लगानी होगी।

यदि आप इस न्यू बिजनेस आईडिया इन हिंदी को बडे पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको इस में करीब 20 से 25 kw करोड रूपए की जरुरत होगी। जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय से आप 10 से 15 प्रतिशत मुनाफा हासील कर सकते है।

जम्बो बेग्स मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय के लिए जरुरी लायसेंस

आपको इस इस बिजनेस आईडिया इन हिंदी को शुरू करने के लिये कुछ जरुरी लायसेंस की आवश्यकता होगी जो की इस प्रकार है,

  • GST
  • UDYAM
  • ISO CERTIFICATION
  • FACTORY LICENCE
  • NOC Fire safety and Control Board.

निष्कर्ष:

Jumbo Bag Manufacturing Business Idea – यह एक सिंगल युज प्रोडक्ट है, यानि कि जम्बो बैग को एक बार प्रयोग करने के बाद दुबारा काम में नहीं लिया जाता। हर बार पैकिंग के लिए नए बैग ही लिए जाते हैं। इसलिए इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहेगी।

इस जम्बो बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडिया में लागत, कर्मचारी और जगह का स्वरूप आपके बिजनेस के स्तर ( छोटा, मध्यम या बडा स्तर) के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बडे ही उत्साहित है, किंतु आपके पास आवश्यक रकम नही है तो आप केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सबसिडी या अनुदान योजना का लाभ ले सकते है।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

 

Leave a Comment