Digital signage board manufacturing business kaise karen: करें लाखों की कमाई, शुरू करें डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस

Digital Signage Board Manufacturing Business
Digital Signage Board Manufacturing Business

Table Of Contents

Digital signage board manufacturing business kaise karen

किसी भी व्यवसाय की सफलता के लिए सबसे जरूरी है उसका प्रचार यानी एडवरटाइजमेंट। यदि आपके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता उमदा है और उसके दाम भी योग्य किंतु आप अपनी प्रोडक्ट का एडवरटाइजमेंट नहीं करते हैं तो आपको अपने बिजनेस को आगे नहीं बढा पाएंगे।

इसलिए व्यवसाय को सफलता के मकाम पर पहुंचाने के लिए एडवरटाइजमेंट बहुत ही जरूरी है। सालों पहले हमारे देश में किसी भी प्रोडक्ट्स का प्रचार समाचारपत्र व टेलीविजन या रेडियो आदि पर विज्ञापन देकर किया जाता था। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई तो विज्ञापनों और एडवरटाइजमेंट का भी विस्तार होता गया।

आज हर एक छोटे से बड़े उत्पादों के प्रचार के लिए सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल साइनेज बोर्ड का सहारा लिया जाता है। हम अक्सर बड़े बड़े shopping malls एवं स्टोर्स पर डिजिटल साइनेज बोर्ड को देखते हैं। तो दोस्तो, आज इस आर्टिकल में हम आपको डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस की पूरी जानकारी देंगे।

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि भारत में Digital signage board manufacturing business kaise karen कैसे करें, क्या आप कर भी सकते हैं या नहीं, इसलिये इस आर्टिकल में हमने इस मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडिया इन हिंदी में आने वाली आवश्यक लागत, मशीनरी, मेन पावर , स्थान और मुनाफा आदि सारी महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर ही पड़े।

डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आईडिया
डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

डिजिटल साइनेज को नेरो कास्टिंग साइनेज, डायनेमिक साइनेज या इलेक्ट्रॉनिक साइनेज के नाम से भी जाना जाता है। डिजिटल साइनेज वास्तव में साइनेज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। डिजिटल साइनेज बोर्ड बनाने में एलसीडी, एलईडी और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।

डिजिटल साइनेज बोर्ड इमेजिस, विडियो या फिर अन्य एडवरटाइजमेंट संबंधित कंटेंट्स का प्रदर्शन करते हैं। वर्तमान समय में हम रेलवे स्टेशन, म्युजिअम, बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स, शोपिंग मॉल्स, काॅपोॅरेट भवनों या अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर बडे छोटे डिजिटल साइनेज बोर्ड देखते हैं।

डिजिटल बोर्ड का इस्तेमाल रास्ता चिह्नित करने, प्रदर्शन करने या फिर उत्पादों की एडवरटाइजमेंट के लिए किया जाता है। इस प्रकार वर्तमान समय में डिजिटल साइनेज की मांग हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

इसकी बढ़ती हुई मांग और चलन को देखकर हमें इस बात का अंदाजा हो जाता है कि इस व्यवसाय का भविष्य भी अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। तो चलिए अब आगे हम आपको बता रहे हैं डिजिटल साइनेज बोर्ड बनाने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां,

डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए आवश्यक मशीनरी

  • CNC Lesar Cutting Machine
  • Hydrolic Press Break Machine
  • Electric Welding machine
  • Electric oven for Powder Coating
  • Air Compressor Machine
  • Electric drill machine
  • Solder Machine
  • Grinding machin
  • Other Equipments
  • Computers
  • Printer
  • Screw Driver
  • Wire cutter
  • Plier
  • Hammer
  • UPS
  • Electric Generator

मशीन की कीमत के लिए आप इन वेबसाइट से रेट पता कर सकते हैं

https://www.tradeindia.com/

indiamart.com

डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आईडिया
डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

डिजिटल साइनेज बोर्ड व्यवसाय के लिए आवश्यक कच्चा माल

  • Metal sheets
  • Grinding Machine Plates
  • Toughened Glass
  • LED/LCD Display
  • LVDS Cable
  • PCB Board
  • IR Sensor
  • Powder
  • Screw

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

डिजिटल साइनेज बोर्ड बनाने की प्रक्रिया

इस व्यवसाय में जितने भी प्रकार के बोर्ड बनाए जाते हैं सभी की प्रक्रिया एक समान ही रहती है। यहां थोड़ा सा अलग होता है वो है डिस्प्ले क्योंकि साइनेज बोर्ड टेबल माउंटेड, वाॅल माउंटेड था बड़ा सा बोर्ड हो सकता है।

इसमें डिजाइनिंग पर ही ज्यादा महेनत करनी पड़ती है। सभी प्रकार के बोर्ड की प्रक्रिया एक समान ही रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें उसके हार्डवेयर पर अधिक ध्यान देना होगा।

  • इस डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले कच्चे माल की गुणवत्ता की परख की जाती है।
  • सबसे पहले इंजिनियर्स  सीएडी सोफ्टवेयर की सहायता से प्रोडक्ट्स को डिजाइन करते हैं।
  • उस बाद सीएनसी लेजर मशीन से मेंटल शीट्स को प्रोडक्ट डिजाइन की आवश्यकता अनुसार अलग अलग शेप में काटा जाता है।
  • उस के बाद सभी मेटल पार्ट्स पर प्रोडक्ट्स की डिजाइन की आवश्यकता अनुसार वेल्डिंग मशीन प्रकिया की जाती है।
  • उस बाद सभी पार्ट्स को वेल्डिंग के लिए आगे भेज दिया जाता है।
  • जहां सभी पार्ट्स को डिजाइन के मुताबिक वेल्डिंग कर जोड़ दिया जाता है।
  • अब इन सभी मेटल पार्ट्स की ग्राइंडिग मशीन द्वारा फिनिशिंग की जाती है और दोबारा से इसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है।
  • उस बाद इस मेटल शीट्स को साफ कर पाउडर से कोटिंग की जाती है।
  • उस बाद इसे ऑवन में भेज दिया जाता है।
  • ठंडा होने पर दोबारा से  क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग कुछ प्रकिया की जाती है।
  • अब इस शीट्स के फ्रंट पर Toughened Glass लगाया जाता है।
  • उस बाद उसमें डिस्प्ले और टच इन्स्टॉल किया जाता है।
  • उस बाद जरुरत के मुताबिक इसमें वायर, पीसीबी,केबल, स्पीकर्स,एलवीवीएस, कैमरा और आरएफआईडी इन्स्टॉल किया जाता है।
  • सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जोड़ने के बाद एक बार फिर इसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है।
  • उस बाद प्रोडक्ट की आवश्यकता अनुसार इसमें फर्मवेयर सोफ्टवेयर इन्स्टॉल किया जाता है।

सभी प्रकिया और इन्स्टॉलेशन समाप्त होने के बाद इस साइनेज बोर्ड को कुछ समय के लिए ऑन कर दिया जाता है। ताकि यदि इसमें कोई क्षति हो तो उसको सही किया जा सके।

उस बाद बारकोड और अन्य इन्फोर्मेशन प्रिंट की जाती है।

उस बाद डिजिटल साइनेज बोर्ड की सेफ्टी पेकिंग की जाती है।

बिजली

डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडिया इन हिंदी के लिए आपको 50  से 55 watt बिजली की आवश्यक रहती है।

 कर्मचारी / Manpower

इस डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग Bussiness idea in Hindi for 2022 40 से 50 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। जिसमें स्कील्ड और नाॅन स्कील्ड कर्मचारी, सुपरवाइजर, हेल्पर, अकाउंटेंट, टेक्निकल और अन्य वर्कर भी शामिल हैं।

जगह / Land

इस व्यवसाय में आपको 30000 Sq Feet तीस हजार स्क्वायर फीट की आवश्यकता रहती है। इस में कच्चे माल के लिए करीब 3 हजार स्क्वायर फीट, प्रोडक्शन और पेकेजिंग एरिया 12 हजार स्क्वायर फीट और फिनिश्ड गुड्स 3 हजार स्क्वायर फीट रहेगा।

इस के अलावा इसमें ऑफिस के लिए करीब 18 फीट का एरिया भी शामिल हैं।

डिजिटल साइनेज बोर्ड व्यवसाय के लिए आवश्यक लागत / Total Investment

इस व्यवसाय में लागत का प्रमाण उच्च रहेगा । अगर आप इस व्यवसाय को  शुरू करना चाहते है तो आपको  1 से 4 करोड़ रुपए की लागत लगानी होगी।

मुनाफा / Profit

इस व्यवसाय में आपको 20 से 25 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है ।

डिजिटल साइनेज बोर्ड व्यवसाय के लिए लायसेंस / Licenses

  • जीएसटी
  • उद्यम
  • फेक्ट्री लायसेंस
  • ट्रैंड मार्क
  • NOC from Fire Safety Control and Pollution Board

निष्कर्ष:

In India Digital signage board manufacturing business kaise karen – इस व्यवसाय को छोटे पैमाने या मध्यम पैमाने पर शुरू करना संभव नही है क्योंकि इस डिजिटल साइनेज बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर बिज़नेस के लिए आपको उच्च लागत लगानी पडेगी।

अगर आपके पास इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक रकम नही है तो आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और अनुदान योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment