नई मोबाइल फ़ोन लांच : भारत में जबरदस्त फीचर्स वाले अच्छे स्मार्टफोन 2022

Table Of Contents

भारत में लॉन्च हुए जबरदस्त Smartphones

आज के दौर में अच्छे स्मार्टफोन हमारी सबसे बड़ी जरुरत बन गई है। हम में से ज्यादातर लोग अपने हाथ में स्मार्टफोन लिए हुए नजर आते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी अब हम अपने स्मार्टफोन पर ही ज्यादा निर्भर करते हैं और शायद यही वजह है की हम समय-समय पर स्मार्टफोन बदलते भी रहते हैं।

इन दिनों मार्केट में ढेर सारी कंपनियां मौजूद हैं जो लोगों की जरूरत और काम को केंद्र में रखकर स्मार्टफोन्स बना रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो इस महीने ही लॉन्च हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये अच्छे स्मार्टफोन कौन कौन से हैं और इनमें क्या कुछ खासियतें है,

कम दाम में मिल रहा हैवी फीचर्स वाला Moto G22 स्मार्टफोन

Moto G22 स्मार्टफोन
Moto G22 स्मार्टफोन

यदि आपको एक ऐसे अच्छे स्मार्टफोन की तलाश है जो कम बजट में हो और दमदार कैमरा व बैटरी वाला भी हो। तो आपके लिए  Moto G22 स्मार्टफोन सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Moto G22 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Moto G22 में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा और यह साथ ही मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट से भी लैस है।
  • Moto जी-सीरीज़ फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलने की भी बात पता चली है।
  • टिपस्टर Nils Ahrensmeier (@NilsAhrDE) ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी लीक की है।

इस ट्वीट में फोन के रेंडर भी शामिल हैं जो पहले ही ऑनलाइन सामने आए थे।

https://twitter.com/NilsAhrDE/status/1494093674875129863?

दमदार है नया Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन

Poco ने भारतीय बाजार में 17 Feb 2022 को अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G (पोको एम4 प्रो 5G) लॉन्च किया है।

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध Poco M4 Pro 5G की बिक्री को 15,000 से कम की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च किया गया है।

इस फोन में 8GB तक की रैम ,5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आदि फीचर्स शामिल हैं।

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन प्राइस

इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Poco M4 Pro 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

वहीं Poco M4 Pro 5G 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 16,999 रुपये और Poco M4 Pro 5G 8GB + 128GB वाले टॉप वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Poco M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

  • इस अच्छे स्मार्टफोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट का 6.6 इंच का डॉट डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और एंड्राइड 11 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
  • फोन की टर्बो रैम कैपेबिलिटी 8GB रैम को बढ़ाकर 11 GB तक बढा देती है।
  • साथ ही पोको के इस फोन की स्टोरेज को भी आप 1TB तक भी बढ़ा सकते हैं।

8GB RAM के साथ OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus लवर्स के लिए एक बहुत ही खुबसूरत कर देने वाली खबर है। कंपनी ने 17 Feb 2022 को OnePlus Nord CE 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G का ही सक्सेसर है जो पिछले साल लॉन्च किया गया था।

8GB RAM के साथ OnePlus Nord CE 2 5G मोबाइल फ़ोन
8GB RAM के साथ OnePlus Nord CE 2 5G मोबाइल फ़ोन

OnePlus Nord CE 2 5G स्पेसिफिकेशन

  • 64-मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस है।
  • एंड्रॉयड 11(Android 11 कंपनी के OxygenOS 11 पर बेस्ड है।) पर आधारित इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
  • साथ ही फोन में इंटरनेट 65W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसी स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने OnePlus TV Y1S सीरीज से भी पर्दा उठा दिया है।
  • डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करने में सक्षम OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच (1080×2400) फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है।
  • फोन के डिस्प्ले की पिक्सेल डेनसिटी 409ppi है। यह स्मार्टफोन HDR10+ सर्टिफिकेशन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है।
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस OnePlus Nord CE 2 5G एक में ARM माली-G68 GPU है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
  • साथ ही अगर आप इस फोन में स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
  • OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2,वाई-फाई 6, GPS, A-GPS आओर NFC शामिल हैं।
  • साथ ही इस फोन में जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर है।
  • OnePlus Nord CE 2 5G में 3.5mm का हेडफोन जैक भी शामिल है।
  • भारत में OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट की किमत 23,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
  • यह स्मार्टफोन बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

दमदार फीचर्स में हैं Lenovo K14 Plus

Lenovo ने मार्केट में नए हैंडसेट Lenovo K14 Plus को लॉन्च कर दिया है। वैसे Lenovo कंपनी ने इस फोन को रूस में लॉन्च किया है।

Lenovo K14 Plus मोबाइल फ़ोन
Lenovo K14 Plus मोबाइल फ़ोन

Lenovo K14 Plus स्पेसिफिकेशन

  • Lenovo K14 Plus 4जीबी रैम और 64जीबी के 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। इस स्मार्टफोन कीमत RUB 11,490 (11,400 रुपये) है।
  • ड्यूल नैनो सिम वाले इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले (90Hz रिफ्रेश रेट) दिया गया है।
  • Unisoc T700 प्रोसेसर इस लेटेस्ट फोन में फोटोग्राफी के कंपनी ने एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
  • ऐंड्रॉयड 11 यह स्मार्टफोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 802.11a/b/g/n/ac, 4G LTE, वाई-फाई  ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।

जबर्दस्त फीचर्स के साथ Realme C35

Realme ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme C35 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन रियलमी C25 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को कंपनी ने पहले थाइलैंड में लॉन्च किया है। अब भारत में भी जल्द ही इसकी एंट्री होगी।

Realme C35 मोबाइल फ़ोन
Realme C35 मोबाइल फ़ोन
Realme C35 मोबाइल फ़ोन
Realme C35 मोबाइल फ़ोन

Realme C35 स्पेसिफिकेशन

Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में उपलब्ध है।

Realme C35 की किमत थाइलैंड में THB 5,799 (करीब 13,300 रुपये) है।

यह स्मार्टफोन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

50 मेगापिक्सल कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

साथ ही कंपनी ने इस फोन में 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है।

(रियलमी सी 35 बजट स्मार्टफोन अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च होंगे।)

भारत में एंट्री हुई Samsung Galaxy S22 Series के तीन धुरंधर स्मार्टफोन्स की

Samsung ने अपने तीन धुरंधर स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए हैं।

 

 

Samsung Galaxy S22 मोबाइल फ़ोन
Samsung Galaxy S22 मोबाइल फ़ोन

 

Samsung Galaxy S22+ मोबाइल फ़ोन
Samsung Galaxy S22+ मोबाइल फ़ोन
सैमसंग Galaxy S22 Ultra मोबाइल फ़ोन
सैमसंग Galaxy S22 Ultra मोबाइल फ़ोन
सैमसंग Galaxy S22 Ultra मोबाइल फ़ोन black
सैमसंग Galaxy S22 Ultra मोबाइल फ़ोन black

Samsung कंपनी ने इन तीनों अच्छे स्मार्टफोन की लाॅन्चिंग का इवेंट सोशल मीडिया चैनल्स पर होस्ट किया था।

Samsung ने पिछले हफ्ते ही गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में गैलेक्सी S22 सीरीज़ पर से पर्दा उठाया था।

ये स्मार्टफोन पिछले साल लोंच गैलेक्सी S21 मॉडल के अपग्रेड वर्जन हैं।

सेमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन की रेंज में सबसे प्रीमियम मॉडल है और गैलेक्सी एस सीरीज़ पर गैलेक्सी नोट जैसा ही एक्सपिरियंस देने के लिए इंटीग्रेटेड एस-पेन सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

सेमसंग गैलेक्सी S22 फैमिली के इंडियन वर्जन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ अवेलेबल हैं।

भारत में इस फोन के प्री-ऑर्डर की शुरुआत 23 फरवरी से होगी।

आर्डर Samsung की ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं

Samsung Galaxy S22 Series स्मार्टफोन्स की कीमत

  • भारत में Samsung Galaxy S22  के बेस 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है,  8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये है।
  • सैमसंग गैलेक्सी S22+ के बेस 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये है।
  • Samsung Galaxy S22  अल्ट्रा के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए है।
  • वहीं जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन Samsung Galaxy S22   12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है।

वैश्विक स्तर पर, Samsung ने गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को 8GB+128GB और 12GB+1TB दोनों ऑप्शन में भी पेश किया है। वैसे कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के इन इन दोनों वेरिएंट को अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया है।

अभी भारत में गैलेक्सी S22 सीरीज़ की उपलब्धता की संपूर्ण डिटेल की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, यह गैलेक्सी S22 सीरीज़ देश में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। 

शानदार और जबरदस्त फीचर्स वाला Oppo A76

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A76 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल महिने में लॉन्च किए गए Oppo A74 का ही अपग्रेड वर्जन है।

ओप्पो a76 मोबाइल फ़ोन
ओप्पो a76 मोबाइल फ़ोन

Oppo A76 के स्पेसिफिकेशन

  • Oppo A76 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन है, इसे Adreno 610 GPU, 6GB रैम और 5GB एक्सटेंडेड रैम के साथ जोड़ दिया गया है।
  • यह वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर रैम के रूप में फ्री स्टोरेज स्पेस का इस्तेमाल करता है।
  • मतलब यह है कि युजर्स को इस फोन में कुल 11GB तक रैम मिलेगी।
  • Oppo A76 में 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • ओप्पो a76 के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है।
  • साथ ही 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ यह फोन उपलब्ध है।
  • Oppo के इस नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में ओप्पो ग्लो डिज़ाइन भी मौजूद है।
  • वैसे कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट वर्जन को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया है।
  • इसके सिंगल 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत MYR 899 ( 16,000 रुपये) है।
  • ओप्पो का यह लेटेस्ट रिलीज़ वर्जन  दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू में उपलब्ध है।

ओप्पो Oppo A76 को मलेशिया में ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

[सूत्रों के अनुसार, ओप्पो a76 स्मार्टफोन जल्द ही भारत और अन्य विश्वव्यापी बाजारों में भी उपलब्ध होगा। भारत में, फोन की कीमत 15,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है]

Vivo 5G (वीवो)

वीवो का यह 5G स्मार्टफोन 21 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च हो चुका है।

वीवो 5g मोबाइल फ़ोन
वीवो 5g मोबाइल फ़ोन

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC चिपसेट पर आधारित है।

इस फोन में युजर्स को 4,050mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,8GB RAM, 128GB का स्टोरेज और 50MP के प्राइमेरी सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और साथ ही 44MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

Vivo 5G के इस लेटेस्ट वर्जन की कीमत 25 से 30 हजार तक है।

ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ पेश है iQOO 9

iQOO 9 मोबाइल फ़ोन
iQOO 9 मोबाइल फ़ोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO 9 का देश में यह साल का पहला ही लॉन्च होगा जो फरवरी 23 को पेश किया जाएगा।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर ओपरेटिंग सिस्टम वाले इस स्मार्टफोन में युजर्स को 4,700mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और साथ ही 50MP के मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी मिलेगा।

इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

ये हेंडसेट iQOO 9 सीरीज का सबसे टॉप मॉडल है।

इस अच्छे स्मार्टफोन में  50MP का प्राइमेरी शूटर, 50MP का वाइड ऐंगल सेन्सर और 16MP का टेलीफोटो सेन्सर जैसे शानदार फिचर्स है।

आप इस फोने को Amazon से खरीद सकते है।

जबरदस्त फ्रंट कैमरे के साथ कहर बरपाएगा दो स्क्रीन वाला Doogee S98

Doogee S98 मोबाइल फ़ोन
Doogee S98 मोबाइल फ़ोन
Doogee S98 मोबाइल फ़ोन
Doogee S98 मोबाइल फ़ोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी SmDoogee जल्द ही अपनी नई S98 Series से पर्दा उठाने वाली है।

वैसे इस के लॉन्च होने से पहले ही फोन की तस्वीर और फीचर्स लीक हो गए है।

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि युजर्स को Doogee S98 में एक नहीं बल्कि दो स्क्रीन  के इस्तेमाल का आनंद मिलेगा।

Doogee S98 में नाइट विजन कैमरा भी होगा। इस लिए यह लेटेस्ट रिलीज़ अंधेरे में भी क्लियर फोटो खींचेगा।

इस स्मार्टफोन की डिजाइन देखते ही लोग बोलेंगे “वाई! कितना Cute है Doogee S98।”

Doogee की इस नई सीरीज में एक नहीं बल्कि दो डिस्प्ले होंगे। स्मार्टफोन में पीछे भी घड़ी के साइज की एक स्क्रीन होगी।

फिलहाल Doogee S98 के बारे में अधिक डिटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार S98 लाइनअप में S98, S98 Pro, और S98 Ultra ऐसे तीन मॉडल हैं, जो कि वैनिला वर्जन के साथ शुरू होने वाले मॉडल के लिए एक चौंका देने वाला रिलीज़ प्लान है)।

Doogee S98 मार्च में लॉन्च हो सकता है।

वैसे इस सीरीज में Doogee S98 Pro और S98 Ultra अप्रैल और मई 2022 के दरम्यान रिलीज होने की संभावना है।

इस सीरियल S98 Pro या  फिर S98 Ultra, नेक्स्ट-जी चिपसेट के लिए संभावित उम्मीदवार हैं, दुसरी ओर S98 स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Helio G96 चिपसेट द्वारा है।

Android 12 आधारित S98 Doogee तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करेगा।

Doogee S98 की किमत और ग्लोबल अवेबिलिटी डिटेल्स इस फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

कम किमत में दमदार बैटरी वाला अच्छे स्मार्टफोन है Tecno

स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ( टेकनो) ने  21 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन, Tecno Spark 8C देश में लॉन्च कर दिया है।

टेक्नो के इस लेटेस्ट वर्जन में युजर्स को जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ और भी बहुत सारे कमाल के फीचर्स मिल रहे हैं।

Tecno मोबाइल फ़ोन
Tecno मोबाइल फ़ोन

Tecno Spark 8C स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 8C यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।

इस स्मार्टफोन में 480nits की पीक ब्राइटनेस, 6.6-इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले, 262ppi की पिक्सल डेन्सिटी ,90Hz का रिफ्रेश रेट,180Hz रेशियो का टच सैंपलिंग रेट, और 89.3% का स्क्रीन टू बॉडी जैसे फिचर्स मिलेंगे।

ऑक्टा कोर यूनीसॉक T606 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले Tecno Spark 8C में 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल हैं।

एआई पावर्ड डुअल रीयर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च हुए इस वर्जन में 13MP का प्राइमेरी सेन्सर होगा जो f/1.8 लेंस के साथ उपलब्ध होगा।

साथ ही इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए Tecno Spark 8C में 4G VoLTE,4G LTE,  ब्लूटूथ, वाईफाई,3.55mm ऑडियो जैक  , एफएम रेडियो,और प्रॉक्सिमिटी सेन्सरजैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

ये स्मार्टफोन एक खास फेस अनलॉक फीचर के साथ उपलब्ध है और इसमें युजर्स को पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर भी मिलेगा।

IPX2 रेटिंग के साथ रिलीज हुआ यह स्मार्टफोन पानी के छीटों से  खराब नहीं होगा।

इस सीरीज के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये पर निर्धारित की गई है लेकिन ये कंपनी की तरफ से एक इन्ट्रोडक्ट्री लॉन्च प्राइस है. यह स्मार्टफोन  चार रंगों में  24 फरवरी से अमेजन पर उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ 5G

Realme 9 Pro+ 5G मोबाइल फ़ोन
Realme 9 Pro+ 5G मोबाइल फ़ोन

रियलमी (Realme) ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, Realme 9 Pro+ 5G को लॉन्च किया है।

यह फोन बिक्री  के लिए 21 फरवरी 2022 से मार्केट में उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत 29,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 10% की छूट के बाद 26,999 रुपये में उपलब्ध किया जा रहा है।.

साथ ही स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन की खरीदारी पर आपको दो हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

इसके अलावा किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर एक प्रीपेड ऑफर के तहत आपको एक हजार रुपये की छूट भी मिलेगी ।

इस प्रकार 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद आपको Realme 9 Pro+ 5G 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 9 Pro+ 5G के फीचर्स

Realme का यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट पर आधारित है।

8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6.4-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ इस हेंडसेट में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है (इसमे 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा सेन्सर शामिल किया गाय है) है।

ये स्मार्टफोन 4,500mAh की दमदार बैटरी के साथ उपलब्ध है।

24 फरवरी को लॉन्च होगा Realme Narzo 50

Realme Narzo 50 मोबाइल फ़ोन
Realme Narzo 50 मोबाइल फ़ोन
Realme Narzo 50 मोबाइल फ़ोन
Realme Narzo 50 मोबाइल फ़ोन

भारत में 24 फरवरी को रियलमी इंडिया के नारजो सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50 की लॉन्चिंग होगी।

रियलमी इंडिया के यूट्यूब और सोशल मीडिया हैंडल पर इं लॉन्चिंग इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।

Realme ने कुछ दिन पहले ही Narzo 50i और Narzo 50A को भारत में लॉन्च किया है। रियलमी नारजो 50 की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज:

Realme Narzo 50 का स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारजो 50 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट की 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है ।

एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 रियलमी नारजो 50 के साथ मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 50 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। Realme Narzo 50 में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।

अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे जिनमें एक मैक्रो और एक डेफ्थ सेंसर मिलेगा।

रियलमी नारजो 50 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4800mAh की 33W की फास्ट चार्जिंग बैटरी मिलेगी।

फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले मॉडेल की शुरुआती कीमत 15,990 और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये हो सकती है।

निष्कर्ष:

आप भी इन में से कोई  एक अच्छे स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहेले इन बातो पर ध्यान दें कि आप जिस स्मार्टफोन को खरीद रहे है वह आपके बजट के मुताबिक ही होना चाहिए।

सबसे खास बात की जिस स्मार्टफोन को अपने पसंद किया है उसके के फीचर्स को भी अच्छी तरह से चेक कर लें, जैसे की फोन की मेमरी, बैटरी, कैमरा , प्रोसेसर, डिजाइन और क्वॉलिटी जैसे फीचर्स पर खास ध्यान दें।

साथ ही फोन ऐसा ही खरीदने की कोशिश करें कि जिसकी बॉडी ग्लास की नहीं बल्कि प्लास्टिक की हो, ईससे फोन के गिरने पर टूटने का डर कम हो जाताहै. साथ ही, यह भी देखें की आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले के ग्लास पर अच्छा प्रोटेक्शन भी होना चाहिए ।

आजकल हमारा हर एक काम हमारे स्मार्टफोन पर ही निर्भर करता है, इसलिए फोन की बैटरी लाइफ अच्छी होना एक अहम पॉइंट है । इस लियेकिसी भी स्मार्टफोन को खरीदते समय या कोशिश करें, कि उस स्मार्टफोन में कम से कम 4,000mAh की बैटरी तो जरूर ही हो ।

ये भी पढ़ें:

अगर इस लेख में कुछ गलत जानकारी है तो कृपया comments में हमे बताए, हम उस को सुधारेंगे

लेखक:

Ajeet Sharma

नई बिज़नेस आइडियाज, मोटिवेशनल कहानियां, एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख लिखना मेरा शौक है।

Leave a Comment